Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye 2022 में | 100 सब्सक्राइबर प्रतिदिन बढ़ाए

दोस्तो अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर काफी मेहनत कर रहे है इसके बाद भी आपके Subscriber नही बड़ रहे है तो आज हम यहां पर आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिनसे आपके यूट्यूब चैनल पर कुछ ही समय में 10 हजार सब्सक्राइबर बड़ जाएंगे।

आप में बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जिन्हे 1000 Subscriber पूरे करने में परेशानी आती है तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye (यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाए) आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप भी अपने सब्सक्राइबर बड़ा पाएंगे।

जैसा कि आपको पता है कि एक Youtuber को शुरुआत में कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज मैं यहां पर आपको Youtube Subscriber Kaise Badhaye के लिए जो भी स्टेप्स बताने वाला हू उन्हें अप्लाई करके आप निश्चित ही अपने चैनल पर कुछ ही दिनों में सब्सक्राइबर प्राप्त कर लेंगे।

YouTube Subscriber Kaise Badhaye (How To YouTube Subscriber Increase?)

अगर आपका भी एक यूट्यूब चैनल है और आप उस पर लगातार काम कर रहे है फिर भी सब्सक्राइबर नही बड़ रहे तो चिंता की कोई बात नही है इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना होता जो मैं यहां पर बताने वाला हू इनका उपयोग करके मैंने भी अपने Channel पर 1 लाख सब्सक्राइबर बढ़ाए है।

दोस्तो जैसा कि आप जानते है कि यूट्यूब पर चैनल बनाने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल को Monetize करना पड़ता है जिसके लिए आपको चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watchtime पूरा करना होता है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी डिटेल्स में बताएंगे Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye (How To YouTube Subscriber Increase?) और साथ ने यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ने वाले ऐप के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए आपका कीमती समय देखते हुई आज की पोस्ट को स्टार्ट करते है।

Youtube Subscriber Kaise Badhaye के तरीके

बैसे तो यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर बड़ाने के कई तरीके हो सकते है लेकिन हम यहां पर कुछ बेस्ट यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के तरीके Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye In Hindi के बारे में जानेंगे तो चलिए एक एक करके उन सभी Tips और Tricks के बारे में जान लेते है।

  1. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करें।
  2. वीडियो में Attractive Thumbnail लगाए।
  3. Title, Tags और Description सही डालें।
  4. Shorts Video जरूर बनाए।
  5. वीडियो की Quality पर ध्यान दें।
  6. Video बनाने से पहले Keyword Research करें।
  7. वीडियो में Hashtags का उपयोग करें।
  8. हमेशा एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें।
  9. यूट्यूब वीडियो को गूगल एड्स से प्रमोट करके।
  10. Subscriber बड़ाने वाले App से।

Social Media पर वीडियो शेयर करके

अगर आप एक नए Youtuber है तो आपको यह पता होना चाहिए के जब भी आप एक यूट्यूब चैनल बनाते है तो उसी नाम से आपकी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, Twitter Pinterest आदि पर एक अकाउंट जरूर बनाना चाहिए जहां पर आप अपने वीडियो की लिंक दे सके।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आपको सभी Social Networking Sites पर अपना अकाउंट बनाना है और जब भी आप यूट्यूब पर नया वीडियो अपलोड करते है तो इस Video का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे इससे आपको बहुत फायदा होने वाला है।

आप अपने YouTube Video या Channel को शेयर करने के लिए Whatsapp या Telegram Group का भी उपयोग कर सकते है। इससे आपके Subscriber तो बड़ेगे ही और साथ ने Watchtime भी बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। इसलिए इस तरीके को फॉलो जरूर करें।

YouTube Shorts Video बनाकर

शायद आपको भी पता होगा कि Youtube ने हाल ही में अपना YouTube Shorts Video का फीचर रिलीज किया है। जिसे लाखो लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपने देखा ही होगा कि आज के समय में जो भी वीडियो ट्रेंडिंग में आते है वे सभी Youtube Shorts में से ही आते है। यूट्यूब खुद भी इसे प्रमोट कर रहा है।

आपको Youtube Shorts पर वीडियो जरूर बनाना चाहिए क्योंकि YouTube Shorts पर वीडियो की तुलना में बहुत अधिक View आते है जिससे आपके Subscriber बहुत तेजी से बढ़ सकते है।

अगर आप भी एक नए YouTube Channel की शुरुआत कर रहे है तो आपको शुरू से ही Shorts Video पर काम करना चाहिए इससे आपके चैनल को बहुत फायदा होता है और Channel को एक Boost भी मिलता है। जिससे आप एक महीने के अंदर ही Subscriber Craiteriya को पूरा कर पाएंगे।

यह भी पढ़े:

Video बनाने से पहले Keyword Research करें

दोस्तो आपको बता दे कि यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने से पहले आपको थोड़ी Keyword Research जरूर से करना चाहिए। जिससे आपको यह फायदा होगा कि आपको पहले से ही एक आइडिया मिल जाएगा कि किस Keyword को Youtube में कितनी बार सर्च किया जा रहा है।

जैसे अगर किसी Keyword (YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye Free) को लगभग 100 बारी सर्च किया जाता है और वहीं Keyword जैसे (यूट्यूब चैनल को कैसे Grow करें) को 1000 बार सर्च किया जाता है तो आप समझ ही गए होंगे कि आपको 1000 सर्च वाले कीवर्ड पर वीडियो बनानी चाहिए।

Keyword Research करना एक SEO की ही प्रक्रिया है। अगर आप इसका इस्तेमाल सही से कर लेते है तो अपने Channel पर लाखो Subscriber प्राप्त कर सकते हैं।

एक निश्चित समय पर Video अपलोड करें

आपको अपने YouTube Channel पर वीडियो करने का एक सही समय निश्चित करना है। इससे क्या होता है कि जब आप एक ही समय वीडियो अपलोड करते है तो YouTube आपकी वीडियो को अधिक से अधिक लोगो तक भेजता है और जिससे आपके चैनल का Impression भी बढ़ता है।

जैसा कि मैं बता रहा हूं कि मैंने एक चैनल की शुरुआत की ओर शुरुआत से ही मैंने उसपर दोपहर के 2 बजे वीडियो डालना शुरू किया और रेगुलर तरीके से वीडियो अपलोड करता गया। आप यकीन नही मानेंगे मैने ऐसा करके सिर्फ 3 महीने में ही 100k Subscriber प्राप्त कर लिए और अपना Channel Monetize किया।

Title, Tags और Description जरूर डालें

दोस्तो आपको बता दें कि वीडियो के लिए एक अच्छा Title और Description डालना बेहद जरूरी होता है। आपको Video का Title डालने से पहले थोड़ी रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए कि आपने जिसे Topic पर वीडियो तैयार की हैं उसे लोग किस नाम से Search कर रहे है।

अगर आप सच में अपने Youtube Channel पर Organic Traffic लाना चाहते है तो वीडियो अपलोड करते समय Title, Tags और Description सही से लगाना चाहिए। इससे यूट्यूब को भी इसे लोगो तक पहुंचाने में आसानी होती है और आपके वीडियो को YouTube द्वारा प्रमोट किया जाता है।

इससे आपके Channel पर Subscriber बढ़ते है और वीडियो Ranking का चांस भी बढ़ जाता है Description में आपको वीडियो के अंदर बताई जाने वाली जानकारी के बारे में थोड़ा थोड़ा जरूर लिखना चाहिए जिससे आपके Free Youtube Subscriber Daily बढ़ेंगे।

वीडियो के लिए Attractive Thumbnail बनाए

अगर बात करें Thumbnail की तो किसी भी वीडियो को Rank कराने में Attractive Thumbnail का बहुत बड़ा रोल होता है। क्योंकि आपके Video का Thumbnail देखकर ही लोग समझ जाते है कि इस वीडियो में किस चीज के बारे में बताया गया और और वो उस उस पर क्लिक करते है।

अगर आपके Channel पर बहुत सारे Views आ रहे है और सब्सक्राइबर काम रह गए है तो Attractive Thumbnail बनाना शुरू कर दीजिए। यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। अगर लोग Thumbnail पर क्लिक करके आते है और उन्हें आपकी वीडियो पसंद आती है तो वे Subscribe भी करते है।

किसी YouTube Video के लिए एक Attractive Thumbnail बनाना कोई कठिन काम नहीं है यह आप मोबाइल से भी कर सकते है। अगर आप अपने Mobile से ही Thumbnail बनाना चाहते है तो Pixellab App की मदद से अपने विडियोज के लिए एक अच्छा Thumbnail बना सकते है।

Hashtags का इस्तेमाल करके

यह शायद आपने भी देखा होगा कि जब आप कोई Topic सर्च करते है तो Hashtags का उपयोग करने से कभी कभी कम View और कम Subscriber वाले चैनल के वीडियो भी टॉप पर आ जाते है तो यह कैसे होता हैं? ऐसा सिर्फ और सिर्फ Hashtags की वजह से ही होता है। 

तो आपको भी अपने सभी Videos में Hashtags जरूर लगाने चाहिए। अगर आपका वीडियो टॉप में आ जाता है तो सिंपल सी बात है आपके व्यूज और यूट्यूब सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।

गूगल एड्स के द्वारा चैनल को प्रमोट करें

यूट्यूब चैनल या अपने यूट्यूब वीडियो को जल्दी Grow करने के लिए आप इस तरीके के इस्तेमाल कर सकते है। Google Ads की मदद से अपने वीडियो को प्रमोट करा सकते है लेकिन आपको बता दे यह तरीका फ्री नही है इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है।

इसके बाद ही YouTube आपकी वीडियो को बहुत सारे लोगो तक पहुंचता है और आपके विडियोज पर View आने लगते है, चैनल जल्दी ही Grow होने लगता है और सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है।

Google Ads के द्वारा आप यह भी तय कर सकते है कि आपकी वीडियो को किस उम्र के लोगो तक पहुंचना है दोस्तो अगर आप अपने चैनल पर बहुत सारे वीडियो अपलोड कर चुके है और फिर भी सब्सक्राइबर नही बढ़ रहे है तो इस तरीके को आजमा सकते है।

YouTube Subscriber बढ़ाने वाले App से

अगर आप अपने फोन में Play Store या Apple Store को ओपन करके सर्च करेंगे तो आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले बहुत सारे Application मिल जाएंगे। जिनका उपयोग करके आप अपने YouTube Channel पर Subscriber के साथ Likes और Views भी बड़ा सकते है।

यहां पर हम आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले एक ऐप का नाम बताने वाले हैं जिसका नाम है ytSocial ऐप। ऐसे और भी Apps आपको मिल जानेंगे जिनमे Coin Collect करके आप अपने Youtube Channel पर सब्सक्राइबर बड़ा सकते है।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाए

लेकिन हम आपको इनका उपयोग करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देंगे क्योंकि इनका उपयोग करने से आपके चैनल पर परेशानी भी आ सकती है। इसीलिए हमने आपको ऊपर Subscriber Kaise Badhaye के लिए बहुत सारे Genuine तरीके बताए है।


Youtube Subscribe Kaise Badhaye FAQ:

1.Youtube पर कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए?

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाने चाहते है तो आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watchtime कंप्लीट होना चाहिए।

2.यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आपको अपने Channel पर तेजी से Subscriber बढ़ाना है तो Subscriber Booster का उपयोग कर सकते है।

3. 1000 Subscriber Kaise Badhaye Free?

अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अच्छा कंटेंट डालना चाहिए जो Auidance को पसंद आए। इससे आपके Channel पर जल्द ही 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाएंगे।

4.Youtube Par Views Kaise Badhaye?

Youtube पर अधिक View प्राप्त करने के लिए आपको ऐसे वीडियो डालना चाहिए जो लोगो को अधिक से अधिक पसंद आए। अगर आपका वीडियो लोगो को पसंद आता है तो यूट्यूब इसे खुद से प्रमोट करता है।

5.Youtube Channel के About में क्या लिखें?

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपका Channel जिस भी कैटेगरी का है उससे संबंधित जानकारी About में लिखना चाहिए।

आपने क्या सीखा 

आज की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye (How To YouTube Subscriber Increase?) तो आशा करते है आज की यह पोस्ट YouTube Subscriber Kaise Badhaye आपको पसंद आई होगी। 

अगर आपको भी यह आर्टिकल Youtube Me Subscriber Kaise Badhaye पसंद आया है तो अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और अगर आपका यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए के लिए कोई सवाल है तो कॉमेंट करके जरूर पूछ सकते है।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

2 thoughts on “Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye 2022 में | 100 सब्सक्राइबर प्रतिदिन बढ़ाए”

  1. मैं एक यूट्यूब पर हूं मेरे सब्सक्राइब 80 हैं इसीलिए मैं चाहता हूं कि प्लीज मेरे बनके सब्सक्राइब हो जाएं आपसे यह चाहता हूं प्लीज मेरे बनके सब्सक्राइब करवा देना

    Reply
    • आप इस पोस्ट में बताए गए तरीके जैसे Attractive Thumbnail , Shorts और एक अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाकर यूट्यूब सब्सक्राइबर प्राप्त कर सकते है

      Reply

Leave a Comment