(10+ तरीके) Winzo App से पैसे कैसे कमाए 2022

अगर आप भी जानना चाहते है या इंटरनेट पर खोज रहे है कि Winzo App से पैसा कैसे कमाए या पैसे कमाने वाला Apps के बारे में जानकारी चाहते है तो आपने Winzo के बारे में जरूर सुना होगा। तो आज हम Winzo Se Paise Kaise Kamaye इसी के बारे में बात करने वाले है।

तो आज यहां पर हम जानने वाले है कि Winzo क्या है और Winzo ऐप का इस्तेमाल कैसे करते हैं, विंजो से पैसे कैसे कमाए, Winzo में Games खेलकर पैसे कैसे कमाए। अगर आपके पास फ्री समय है तो आप इन तरीको का उपयोग करके विंजो से पैसे कमा सकते है।

Winzo kya Hai In Hindi: हो सकता है आप भी गेम खेलने के बहुत शौकीन है और गेमिंग के साथ साथ आप उससे पैसे भी कमाना चाहते है तो आपके लिए यह एक ऐसी App है जिसमे आप 50 से भी ज्यादा अलग अलग Games खेलकर पैसे कमा सकते है।

लेकिन अगर आप अभी तक नही जानते है कि Winzo App Se Paise Kaise Kamaye तो आज के इस लेख में आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए बिना आपका कीमती समय बर्बाद किए इस लेख को शुरू करते है और जानते है Winzo App से पैसे कमाने के तरीके।

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye (Winzo से पैसे कमाने के तरीके)

Winzo से पैसे कमाने की बात करे तो यह एक बहुत ही अच्छी मनी अर्निंग ऐप है जिसके जरिए आप इसमें Spin, Fruit Cutter, World War, Cricket आदि लगभग 50 से भी अधिक गेम्स खेलकर हाल ही पैसे कमा सकते है और उसे पैसे को सीधे अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है।

तो चलिए आखिरकार जान लेते है कि Winzo App से पैसे कमाने वाले बेस्ट 10 प्लस तरीके कौन से है। साथ ही आप लोगो में से किसी को शायद पता नही होगा कि Winzo App क्या है और इसे डाउनलोड अथवा इंस्टॉल कैसे करते है यह भी जान लेते है।

Winzo App क्या है (Winzo Games App In Hindi)

Winzo App एक प्रकार का Gaming Application, पैसा कमाने वाला Money Earning Application है। Winzo ऐप में मौजूद लगभग 50 से 60 प्रकार के गेम्स को खेलकर Winzo की सहायता से Paytm Cash और पैसे कमाए जा सकते है।

Winzo Gold में कई तरह के Contest भी चलाए जाते है जैसे World War, Play And Win, Fantasy Games जैसे Dream 11 और MPL में चलाए जाते है आदि। जिनमे पार्टिसिपेट करके आप Winzo से आसानी से 1000 रूपए तक प्रतिदिन कमा सकते है। 

अगर आपको Winzo में उपलब्ध Games में से कोई गेम Pro Lavel का आता है तो आपका लक अच्छा हुआ तो आप इससे 1 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते है। साथ ही Winzo में Game खेलकर कमाए हुए पैसों को Paytm या UPI के जरिए निकाल सकते हैं।

Winzo ऐप Download And Install कैसे करें

Winzo Gold App डाउनलोड करने की बात करे तो यह ऐप आपको Play Store पर नही मिलेगा इसे आप किसी भी Web Browser से Download कर सकते है। Winzo App डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1) Winzogames.com वेबसाइट पर जाएं 

Winzo Gold ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट को अपने Chrome Browser में ओपन करना है तभी आप इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे। यदि आप इस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खोलते है तो आपको डाउनलोड करने से पहले अपना मोबाइल नंबर देना होगा इसके बाद आप Winzo Gold ऐप Downlaod कर सकते है।

2) Mobile में Download & Get 50

अगर आप Winzo को डाउनलोड करने के साथ साथ इसमें 50 रूपए का Bonus भी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस वेबसाइट को मोबाइल में ओपन करें और Download & Get 50 पर क्लिक करें या फिर हमारी दी हुई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें। Winzo App को डाउनलोड करने के बाद अब इसे मोबाइल में Install कर लीजिए।

Winzo ऐप में अकाउंट Create कैसे करें

Winzo Games Downlaod करने के बाद इसमें Game खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना पड़ता है तभी आप Winzo में Games खेल पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे, तो Winzo में अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Winzo ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और Language सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करके Send Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके पास एक ओटीपी आएगा और आपका ओटीपी वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा।
  • इसके बाद अगर आपके पास Referral Code है तो Referral Code वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अब अपना नाम और पूछी गई जानकारी भर दे और अपना Avtar चुने और Continue पर क्लिक करें।
  •  इतना करने के बाद Winzo App में आपका अकाउंट बनकर Complete हो जाएगा।

Winzo App का इस्तेमाल कैसे करते है?

Winzo Games इस ऐप का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत ही आसान होने वाला है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है और Winzo App से पैसे कैसे कमाए तो नीचे हमने Winzo ऐप को इस्तेमाल करके पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Winzo App से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Winzo App)

1.Fantasy Games खेलकर Winzo से पैसे कैसे कमाए

Winzo ऐप में आप कई प्रकार के Fantasy Game खेल सकते है जैसे क्रिकेट, फुटबॉल आदि। इन गेम्स में आपको एक टीम बनानी पड़ती है और अगर आप इस गेम में Participate करने के बाद पहले स्थान पर रहते है तो आपको मिलता है पूरा 5 लाख का इनाम।

जिस तरह आप Dream 11, My 11 Circle आदि में एक टीम बनाकर खेलते है उसी तरह यहां पर भी आपको टीम बनानी पड़ती है। जिसमे भाग लेकर आप पैसे कमा सकते है और जीते हुए पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है। 

2.Free Fire Tournament

Winzo Gold में आप कई बहुत सारी अलग अलग गेम जैसे Fruits Cutter, Memory Mania, Fruit Samurai, Bubble Shooter, Crazy Quiz आदि खेलकर पैसे कमा सकते है जिसमे से हमारा एक दूसरे नंबर का सबसे बड़ा गेम Free Fire Tournament है।

अगर आप भी Free Fire में एक Pro Player है या फ्री फायर को बहुत अच्छे से खेलना जानते है तो आप Free Fire Tournament के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको Winzo में एक Custom ID और Password दिया जाता है जिसकी मदद से आप इसमें भाग ले सकते है।

जब यह Tournament शुरू हो जाता है और आप इसमें हिस्सा लेते है तो आप Free Fire में जिनमे Kill करते है उसी हिसाब से आपको पैसे भी दिए जाते है और आपको Rank प्रदान की जाती है। तो इस तरह आप Winzo में Free Fire खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

3.Winzo World War

Winzo World War में आपको Winzo के सबसे Popular Games खेलने को मिलते है। World War में भाग लेने लेने के लिए केवल 2, 5 और 10 रूपए तक अपने वॉलेट से Add करने होते है और अगर आपकी टीम जीत जाती है तो आपको पैसे मिलते है।

Winzo World War में आपको एक Contest में भाग लेने के बाद आपको एक टीम के साथ खेलना पड़ता है। Contest के समाप्त होने के बाद जो भी टीम जीत जाती है तो इसकी इनामी राशि टीम के सभी खिलाड़ियों में बराबर बांट दी जाती है। 

4.Winzobazzi से पैसे कमाए

Winzobaazi के अन्दर आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिलेंगे आप जो भी गेम खेलकर पैसे कमाने चाहते है उस पर क्लिक करने पर वो गेम डाउनलोड हो जाएगी। Winzobazzi में आप Ludo, Rummy, Teen Patti, Cricket Games, Battle Card Games और भी बहुत सारी कैटेगरी के गेम खेल सकते है। 

इन Legend Games को खेलने के बाद आप जो भी पैसे जीतते हैं उन्हें सीधे Paytm Wallet में Transfer कर सकते है।

5.Spin To Win करके पैसा कमाए

जब आप Winzo को डाउनलोड करके इसे Open करते है तो आपको सामने स्क्रीन पर Spin To Win का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन में जाकर अगर आप Spin To Win Wheel को घुमाते है तो आप 50 से 500 रूपए तक कमा सकते है।

आपको बता दे कि इस ट्रिक का इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग बिना कोई गेम खेले पैसे कमा रहे है। Winzo में पैसे कमाने का यह तरीका सबसे आसान साबित होता है। जानकारी के लिए बता दे इसमें आपको Daily के 5 Spin बिलकुल फ्री मिलते है।

6.Winzo App Referral Code से पैसे कमाए

तो क्या आपको पता है कि Winzo गेमिंग ऐप के साथ साथ एक रेफरिंग ऐप भी है जिसे Refer करके आप इस एप्लीकेशन के जरिए एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है। Winzo अपने सभी Customers को एक Refer के लिए 50 रूपए देता है।

अगर आपके पास एक दोस्तो का ग्रुप है तो आप वहां पर अपना Referral Link शेयर जरूर करे। जब आप Winzo में 25 Referral पूरे कर लेते हो तो अब आप Refer द्वारा कमाए हुई पैसे को अपने Bank Account में भेज सकते हो और Real Paytm Cash भी प्राप्त कर सकते हो।

7.Winzo App से पैसे Wallet में कैसे निकाले

Winzo App से पैसे निकालने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही पड़ती यह बहुत ही आसान है। Winzo में आप कम से कम 3 रूपर होने पर भी इसे निकाल सकते हैं। Winzo से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे UPI, Paytm और बैंक ट्रांसफर के ऑप्शन मिल जाते है।

Winzo ऐप से पैसे कमाने के बाद उन्हें Wallet में Transfer करने के लिए सबसे पहले Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद Withdrawal वाले Option पर Click करके आप Winzo App से अपने पैसे निकाल सकते है।

यह भी पढ़े

Winzo App In Hindi FAQ:

1.क्या Winzo App से Real Cash कमाए जा सकते हैं?

हां, Winzo ऐप में गेम खेलकर आप Real Paytm Cash प्राप्त कर सकते हैं।

2.Winzo ऐप Download कैसे करें?

Winzo Games ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने फोन के ब्राउजर में winzogames.com बेवसाइट को ओपन करें। 

3.Winzo में कौन सा Game खेलकर पैसे कमाए?

Winzo App में World War, Cricket Fantasy, Winzobazzi, Rummy, Daily Puzzle आदि Games खेलकर पैसे कमा सकते है।

4.Winzo App से कितने पैसे निकालते हैं?

Winzo से Cash Withdrawal करने के लिए आप Paytm Wallet या UPI का उपयोग कर सकते हैं

Winzo Se Paise Kaise Kamaye

आपने क्या सीखा 

आज की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Winzo Se Paise Kaise Kamaye, विंजो में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ शेयर की है। आशा करते है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

अगर आप एक Student, Part Time Worker, Home Made, House Wife, या Work From Home करने वाले है तो ऊपर दी गई जानकारी Winzo App Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। 

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment