Whatsapp पर Hindi Typing कैसे करें

व्हाट्सप्प में हिंदी में टाइपिंग कैसे करें, व्हाट्सप्प पर हिंदी टाइपिंग कैसे करें, व्हाट्सप्प पर हिंदी में मैसेज कैसे लिखें, Whatsapp Par Hindi Typing Kaise Kare, Whatsapp Mein Hindi Kaise Type Karen, Whatsapp Me Hindi Kaise Likhe

दोस्तो आप जानते ही होंगे कि आज व्हाट्सएप को दुनिया भर में कितना उपयोग किया जा रहा है। आज WhatsApp दुनिया के सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक बन चुका है। व्हाट्सएप को दुनिया के 5 बिलियन लोगो द्वारा उपयोग किया जा रहा है और आप भी इसका इस्तेमाल जरूर कर रहे होंगे।

व्हाट्सएप पर आप लोगो से बात करने के लिए Text Message भेजते है और मीडिया जैसे फोटोज और विडियोज का भी इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आपको कभी किसी दोस्त या आपके साथियों ने हिंदी में मैसेज भेजा है। अगर हां, तो क्या आप जानते है कि Whatsapp में Hindi में Typing Kaise करते है।

अगर आप नही जानते है कि व्हाट्सएप में हिंदी में टाइपिंग कैसे करते है तो चिंता की कोई बात नही है क्योंकि आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान जाएंगे कि हिंदी में टाइपिंग कैसे करें। तो चलिए शुरू करते है पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

व्हाट्सएप में हिंदी कैसे टाइप करें 

भारत में सबसे ज्यादा बोलने और लिखी जाने वाली भाषा हिंदी है इसलिए व्हाट्सएप में हिंदी टाइपिंग करना जानना बहुत जरूरी हैं। व्हाट्सएप पर हिंदी टाइपिंग कैसे करें इसके बारे में खोजने के बाद हमे कुछ तरीके प्राप्त हुए है जो हम यहां पर आपको बताने वाले है। यहां पर हम उनमें से सबसे सरल और अच्छा तरीका जानने वाले है। 


Whatsapp पर Hindi Typing कैसे करे

Whatsapp पर हिंदी में टाइप करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के Keyboard में कुछ बदलाव करने होते है। सबसे पहले आपको बता दे कि इसके लिए आपके फोन में Google Keyboard का होना बहुत जरूरी है।

जैसा कई लोग अपने फोन में अलग अलग कीबोर्ड को डाउनलोड करके उपयोग करने लगते है। हम आपको यही सलाह देंगे कि यदि आपके फोन में Gboard है तो ठीक है नही तो आप इसे प्ले स्टोर से Download कर ले क्योंकि लगभग सभी Smartphone यूजर इसी कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है।

व्हाट्सएप पर हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको कीबोर्ड की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होते है। तो आप अपने Google Keyboad की Setting कैसे करें इसके बारे में हम नीचे बताने वाले है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप व्हाट्सएप में आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की Setting को ओपन करना है।
  1. अपने फोन की सेटिंग में जाकर सबसे पहले आपको System Setting को ढूंढकर ओपन कर लेना है।
WhatsApp पर Hindi Typing कैसे करें
  1. सिस्टम सेटिंग में आपको Keyboard And Input मेनू दिखाई देगा या फिर कुछ फोन में यह Language And Keyboard के नाम से होता है इसे सिलेक्ट कर लेना है।
Whatsapp Par Hindi Typing Kaise Kare
  1. अब आपके सामने उन सभी कीबोर्ड की लिस्ट आ जाएगी जो भी आपने अपने फोन में Install किए हुए है।
  1. यदि आपके फोन में Gboard नही है तो पहले इसे डाउनलोड कर ले यदि पहले से इंस्टॉल है तो आप Gboard यानी गूगल कीबोर्ड को ओपन करें।
whatsapp meain hindi me message kaise likhe
  1. Gboard को ओपन करने पर आपके सामने कुछ सेटिंग के मेनू दिखाई देगें जिसमे से लैंग्वेज को सिलेक्ट करना है।
  1. अब आपके सामने Gboard की पहले से उपलब्ध भाषा English (US) language पहले से ही मौजूद दिखाई देगी जिसका हम उपयोग करते है।
  1. हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आपको Add Language पर क्लिक करके Hindi (India) को Add कर लेना है या आप Hinglish को चुन सकते है यह (abc – हिंदी) काम करती है।
whatsapp hindi typing
  1. मतलब आप कोई भी वर्ड हिंदी में लिखना चाहते है तो इसे इंग्लिश में टाइप कर सकते है जैसे आप लिखना चाहते है व्हाट्सएप में हिंदी टाइपिंग कैसे करे तो इसे इस तरह Type करे Whatsapp Par Hindi Typing Kaise kare
  1. हिंदी कीबोर्ड जोड़ने पर हमारा काम लगभग पूरा हो जाता है अब आपको व्हाट्सएप में जाना है और वहां पर आपको कीबोर्ड में एक Space वाले बटन को Long Press करना है।
whatsapp hindi keyboard
  1. अब आप अपने अनुसार जो भाषा चाहे उसे चुन सकते है और व्हाट्सएप में दोस्तो के साथ अलग अलग भाषा में बात कर सकते है।

तो इस तरह आप इन स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप में या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हिंदी भाषा मे बात कर सकते है। कुछ लोगो को इंग्लिश पड़ने में भी परेशानी आती है यह तरीका उनके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। 

यह भी पढ़े


Whatsapp में Hindi Typing से संबंधित कुछ सवाल 

1.क्या व्हाट्सएप में हिंदी टाइपिंग कर सकते है?

जी हां, आप व्हाट्सएप में हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

2.हिंदी में टाइपिंग करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आप गूगल के Gboard को डाउनलोड कर लें।

3.व्हाट्सएप में हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषा लिख सकते है?

हां, व्हाट्सएप में हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाएं लिख सकते हैं।


सारांश 

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना WhatsApp पर Hindi Typing कैसे करें। आशा करते है आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा कि व्हाट्सएप में हिंदी में लिखना कितना आसान काम है। अगर यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नही आ रहा है या फिर व्हाट्सएप में हिंदी में टाइपिंग करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। टेक्नोलॉजी की ऐसी ही अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग DigitalPeoples.in के और भी आर्टिकल को पढ़ सकते है।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment