Whatsapp Chat Hide या Unhide कैसे करें

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare, How To Hide Unhide Whatsapp Chat, How To Archive Whatsapp Chat, Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, व्हाट्सएप चैट कैसे छिपाए, व्हाट्सएप चैट लॉक कैसे करें, व्हाट्सएप चैट हाइड या अनहाइड इन हिंदी

आज के समय में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला है चैटिंग ऐप WhatsApp ही है। व्हाट्सएप को आज दुनियाभर के लोग ऑनलाइन चैटिंग और कॉलिंग के लिए उपयोग कर रहे है। आज अगर कोई भी व्यक्ति नया फोन खरीदता है तो सबसे पहले उसमे व्हाट्सएप डाउनलोड करता है।

Whatsapp का उपयोग तो सभी लोग करते है लेकिन कुछ लोग इसे अपने प्राइवेट काम के लिए भी इस्तेमाल करते है जिसे लोगो से छिपाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि ऐसे में कोई भी आपकी चैट को बिना आपकी अनुमति के कभी भी पढ़ लेता है इसलिए Whatsapp Chat को Lock करना बहुत जरूरी है।

आप में से कई लोगो को पता नही होगा की व्हाट्सएप Chat को Private कैसे करते है या Whatsapp चैट को Lock कैसे करें। अगर आपको इसके बारे में नही पता तो चिंता की कोई बात नही है क्योंकि आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Whatsapp Chat को Hide कैसे करें इसी के बारे बताने वाले है।

यहां पर दिए गए तरीको को जानकर आप अपनी व्हाट्सएप चैट को प्राइवेट या हाइड कर पाएंगे जिससे अगर कोई आपका मोबाइल चलाता है तो बिना आपकी के वह आपको पर्सनल चैट को नही पढ़ पाएगा तो चलिए बिना आपका अधिक समय लिए आर्टिकल को शुरू करते है।

Whatsapp Chat Hide या Unhide कैसे करें

अपनी प्राइवेट चैट या व्हाट्सएप चैट को Hide करना बहुत आसान है यहां पर हम Whatsapp Chat Hide करने के बेस्ट 3 तरीके जानने वाले है जिनसे आप बहुत आसानी से अपनी Private Chats को Hide या Lock कर पाएंगे और इसके साथ ही जानेंगे कि Whatsapp Chat Unhide या Unlock कैसे किया जाता है।

Whatsapp पर Chat Hide कैसे करें?

सबसे पहले हम जान लेते है व्हाट्सएप चैट कैसे हाइड करें इसका सबसे आसान और पहला तरीका यह है कि हम व्हाट्सएप में मौजूद चैट को Archive करके उसे Chat List से छिपा सकते है। चैट को Archive करने पर वह तब तक Chat List में शो नही होगी जब तक कि आप उसे खुद Unarchive नही करते।

Archive द्वारा Whatsapp Chat Hide करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Whatsapp ऐप को ओपन करें।
  • अब आप जो भी Chat Hide करना चाहते है उसे Long Press करके Select कर ले।
  • अब आपके सामने ऊपर की तरह कुछ ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे एक Archive का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसे कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।
Whatsapp Chat Hide Kaise Kare
  • इसके बाद इस Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें इतना करने पर आपकी चैट Hide हो जाएगी।
  • तो इस तरीके से आप Chat को Hide कर पाएंगे तो अब जान लेते है कि Hide चैट को Unhide कैसे करते है।

यह भी पढ़े


Whatsapp पर Chat को Unhide कैसे करें?

जैसे की आपने ऊपर जाना कि व्हाट्सएप चैट को हाइड कैसे करते है लेकिन कुछ लोग इसे हाइड तो कर लेते है और बाद में उनका यह सवाल आता है कि इसे अनहाइड कैसे करें। तो सबसे पहले आपको बता दे कि आप जो भी चैट Archive करते है वे व्हाट्सएप में नीचे की तरह नजर आते है।

अगर आप व्हाट्सएप चैट को Archive से वापस लाना कहते है या Unhide करना चाहते है तो नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1. व्हाट्सएप पर Archive हुई चैट को देखने के लिए सबसे पहले Whatsapp Open करें।

Step2. अब Chat List को सबसे नीचे स्क्रॉल डाउन करें वहां पर आपको एक Archived का ओपन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे।

Step3. Archived पर क्लिक करने पर आपके सामने वे सभी चैट आ जाएंगे जो आपने Archive किए थे।

Step4. अब आप जो भी चैट वापस से Unhide करना चाहते है उस पर Long Press करे।

Step5. अब आपको ऊपर की तरह Unarchive का एक आइकन नजर आएगा इस पर क्लिक करें।

Step6. इतना करते ही आपकी जो भी चैट आर्काइव में थी अब वो वापस से Normal Chat List में शो होने लगेगी।


Whatsapp Chat को Lock कैसे करते है आसान तरीका

अपनी व्हाट्सएप चैट को हाइड या अनहाइड कैसे करते है ये तो आप जान ही गए होंगे लेकिन क्या आपको पता है Whatsapp Chat Lock कैसे करते है अगर नही मालूम तो आगे आप इसी के बारे में जानने वाले है। 

सबसे पहले आपको जानकारी लिए बता दे कि खुद व्हाट्सएप ऐसा कोई भी फीचर प्रदान नही करता है जिससे आप व्हाट्सएप चैट को लॉक कर सके। इसके लिए आपको मोबाइल के प्ले स्टोर से एक ऐप Chat Locker For Whatsapp डाउनलोड करना है।

यह एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसे लोगो द्वारा व्हाट्सएप चैट को लॉक करने के किए उपयोग किया जाता है। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 में से 4 की रेटिंग प्राप्त हुई है और 10 लाख से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड और पसंद किया गया है।

तो चलिए WhatsApp Chat Lock कैसे करते है जान लेते है –

Step-1. सबसे पहले अपने प्ले स्टोर को Open करके Chat Locker For Whatsapp ऐप को इंस्टॉल करें चाहे तो यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Step-2. डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें। ओपन करने पर आपको एक Create Passcode का ऑप्शन नजर आएगा वहां पर आप अपने हिसाब से पिन डाल दीजिए।

Step-3. इसके बाद आपके सामने Accessibility Permission का एक ऑप्शन नजर आएगा है। इसे Tick करके Accept पर क्लिक कर दें।

Step-4. अब यह ऐप Accessibility Permission के लिए आपके फोन की सेटिंग को ओपन करेगा जिसमे आपको Whatsapp Locker को ऑन कर देना है।

व्हाट्सएप चैट हाइड या अनहाइड इन हिंदी

Step-5. अब आप ऐप को ओपन करें और नीचे दिखाई दे रहे Plus के निसान पर क्लिक करे तो आपके सामने सारी व्हाट्सएप चैट लिस्ट सामने आ जाएगी।

Step-6. आप जिस भी ग्रुप या Person के Chat को Lock करना चाहते है उस पर क्लिक कर दें इतना करते ही वह Chat Lock हो जाएगी।


FM या GB Whatsapp में Chat को Hide या Lock कैसे करें 

आजकल सभी लोग सिंपल व्हाट्सएप यूज करते हैं लेकिन आपने देखा होगा कुछ लोग एडवांस फीचर के लिए FM Whatsapp, Yo Whatsapp और Gb Whatsapp यूज करते है और FM Whatsapp में Secret Chat कैसे करते है इसके बारे में जानना चाहते है।

इस सभी व्हाट्सएप में आपको लगभग एक समान फीचर प्रदान किए जाते है जो की एक थर्ड पार्टी ऐप है। इनकी मदद से आप बहुत आसानी से अपनी Chat को Hide या Lock कर सकते है वो भी बिना किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड किए तो चलिए शुरू करते है।

सबसे पहले अपने मोबाइल में FM Whatsapp या Gb Whatsapp को ओपन कर लें।

FM Whatsapp ओपन करने के बाद आपको Left Side में ऊपर कोने में FMWhatsapp लिखा हुआ नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब आपके सामने व्हाट्सएप चैट को लॉक करने के लिए Lock Option Pattern, Pin और Fingerprint नजर आएगा आप अपने अनुसार कुछ भी सेट कर ले।

इतना करने के बाद आपके FM Whatsapp में चैट लिस्ट ओपन हो जाएगी आप जो भी Chat या Group Lock करना या Hide करना चाहते है उस पर Long Press करके उसे चुन लें।

फिर Right Side में दिख रहे Three Dot पर क्लिक करने पर आपको सबसे नीचे Hide Chat का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें। बस अब आपकी Chat Hide हो जाएगी।

Whatsapp में Hide Chat को Open कैसे करें 

व्हाट्सएप में हाइड या लॉक हुई चैट को खोलने के लिए Pin की जरूरत पड़ेगी। Hide Chat को खोलने के लिए FMWhatsapp वाले आइकन पर क्लिक करे और अपना पिन डाले इस तरह आप हाइड हुई चैट को देख सकते है। 

Whatsapp Chat Hide या Unhide कैसे करें Video के माध्यम से जानें 

सारांश 

आज की इस पोस्ट में हमने जाना WhatsApp पर Personal Contact को Hide कैसे करें या Lock कैसे करें साथ ही जाना FM, Gb WhatsApp में Chat Lock कैसे करते है। आशा करते है इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आपको व्हाट्सएप चैट Hide Unhide करने से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर आपको इसके बाबजूद भी कोई परेशानी आती है तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है हम आपका Reply जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको यह पोस्ट पढ़कर पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ताकि यह जानकारी उन तक भी पहुंच सके।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment