दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है 11 जनवरी 2019 से जब Laurie Nunn द्वारा रचित इस वेब सीरीज के पहले सीजन को Netflix पर अंग्रेजी भाषा के साथ रिलीज किया गया था।
उस समय किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह वेब सीरीज इतनी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी कि इसके आगे आने वाले सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार करेंगे।
जब sex education season 1 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था तो ज्यादातर लोगों का इस वेब सीरीज को देखने का सिर्फ एक ही कारण था इस वेब सीरीज का आकर्षक करने वाला Title Sex Education
इस Web Series का नाम Sex Education देख कर लोगों को लगा कि इसके अंदर हमको वह सभी अतरंगी दृश्य देखने को मिलेंगे जिनकी लोगों को चाहत होती है परंतु ऐसा कुछ वेब सीरीज में ज्यादा देखने को नहीं मिला।
इसके बावजूद भी यह वेब सीरीज इतनी ज्यादा Popular हो गई कि इसके आगे आने वाले सीजन की लोग मांग करने लगे। ऐसा इस वेब सीरीज में लोगों को क्या देखने को मिला कि इसकी Popularity इतनी ज्यादा हो गई इसके बारे में आगे विस्तार पूर्वक बात करेंगे और
आपके इस वेब सीरीज से संबंधित मन में आने वाले सभी सवालों को जवाब देने की कोशिश करेंगे जैसे कि sex education season 4 download कैसे करें, sex education season 4 release date क्या है।
Sex Education (2023) Web Series Season 4 Download Filmyzilla
इस वेब सीरीज को अंग्रेजी भाषा के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज करा गया था परंतु इस वेब सीरीज की Popularity और मांग को देखते हुए इसको हिंदी भाषा में फिर से Netflix पर रिलीज करा गया।
sex education season 4 की बात करने से पहले हम इस वेब सीरीज के अब से पहले आए तीन सीजन के बारे में बात करेंगे और इस वेब सीरीज का Overview देने की कोशिश करेंगे ताकि आप इस वेब सीरीज का एक अच्छा अंदाजा लगा पाएं।
sex education season 1, sex education season 2, sex education season 3 इन सभी में 8, 8 Episode है और प्रत्येक एपिसोड लगभग 50 मिनट का है यदि आपने अभी तक इस सीरीज का एक भी सीजन नहीं देखा है तो आपको पूरी वेब सीरीज देखने के लिए काफी समय लगने वाला है।
दोस्तों इस वेब सीरीज के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण है इसका Plot, जी हां इस वेब सीरीज की कहानी कुछ इस प्रकार लिखी गई है की देखने वाले सभी लोग अपने आप को कहीं ना कहीं किसी Character में डाल लेते हैं।
वेब सीरीज के अंदर सभी Character अपना एक अलग-अलग रोल निभा रहे हैं और यह सभी करेक्टर लोगों को इतना ज्यादा खास पसंद आये कि आगे उनके साथ क्या होगा और कैसे होगा इसकी उत्सुकता हमेशा इस वेब सीरीज में बनी रही।
वेब सीरीज के अंदर सभी कैरेक्टर को इतनी अच्छे से Manage करा गया है चाहे वह Student हो Housewife हो समलैंगिकता वाला कोई व्यक्ति हो वह अपने आप को कहीं ना कहीं इस वेब सीरीज के साथ Connect कर लेता है, यही विभिन्न कैरेक्टर इस वेब सीरीज के इतनी ज्यादा पॉपुलर होने का मुख्य कारण है।
इस web series का नाम sex education रखने का सिर्फ एक ही कारण है कि इसके अंदर आपको सेक्स की वह सभी नॉलेज दी गई है जो ना तो आपने कभी School में और College ली है और आपने कभी ना कभी सेक्स से संबंधित इस प्रकार की समस्या का सामना करा होगा।
आपको इस वेब सीरीज के अंदर सेक्स से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान इतने ज्यादा रोचक और मजेदार तरीकों से समझाया गया है की आपको वाकई देखने में मजा आ जाएगा और यदि आपने इस वेब सीरीज की शुरुआत कर दी है तो आप इसको पूरी देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
Sex Education Season 4 Story
वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है Otis नाम के लड़के से जो एक High School Student है और इसको Sex के बारे में एक बहुत अच्छी जानकारी है और यह जानकारी और उसको मिली है अपनी Mother से जिनका नाम हैं Jean क्योंकि वह Sex Therapist हैं।
Otis का एक बहुत अच्छा दोस्त है Eric जिसके साथ वह अपनी सभी बातें शेयर करता है, otis अपनी मां के काम को पसंद नहीं करता है क्योंकि यदि उसको अपने Friends के सामने यह बताना पड़ता है कि उसकी Mother क्या करती है तो उसको शर्म महसूस होती है।
Otis और Eric की मुलाकात होती है स्कूल में Adam नाम के एक लड़के से इसके बाद कहानी में Twist आता है जब Adam को एक Sexual Problem हो जाती है और उस समस्या को जाने अनजाने में ही Otis ठीक कर देता है।
फिर कहानी में Entry होती है एक और Character की जिसका नाम है Aimee यह Otis को Adam का इलाज करते हुए देख लेती है और Otis के साथ मिलकर School में ही Underground Sex Clinic खोलने के लिए बात करती है और कहती है कि हम यही से ही Sexual Problem वाले लोगों का इलाज करेंगे।
Sex Education Season 4 Cast
इसके बाद सीरीज में एक के बाद एक नया कैरेक्टर Introduce होता रहता है और उनकी अपनी एक अलग ही कहानी बयां करता है और यही Characters इस पूरी सीरीज को Interesting बनाते हैं।
Cast Name | Character Name |
Asa Butterfield | Otis Milburn |
Emma Mackey | Maeve Wiley |
Ncuti Gatwa | Eric Effiong |
Tanya Reynolds | Lily Iglehart |
Connor Swindells | Adam Groff |
Gillian Anderson | Dr Jean |
Mimi Keene | Ruby Matthews |
Patricia Allison | Ola |
Aimee Lou | Aimee |
Kedar Williams | Jackson |
Simone Ashley | Olivia |
Sex Education Season 4 Release Date
sex education season 4 को पहले अन्य तीन सीजन की तरह ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, sex education season 4 trailer को 12 सितंबर को Official YouTube Channel पर रिलीज करा गया था और तभी इस सीजन की Release Date को भी बताया गया था।
जी हां यदि sex education season 4 release date and time के बारे में बात की जाए तो इस सीजन को नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज किया जाएगा, आप 21 सितंबर 2023 को sex education season 4 के 1st Episode को आसानी से देख पाएंगे।
Sex Education Season 4 Release Date Netflix
अब से पहले रिलीज हुए sex education के तीनों सीजन की तरह ही इस बार भी sex education season 4 के सभी एपिसोड को Netflix पर 21 सितंबर 2023 से रिलीज किए जाएंगे आप 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर सीजन 4 का पहला एपिसोड देख पाएंगे इसके बाद प्रत्येक सप्ताह में एक एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
Sex Education Season 4 Release Date In India
sex education season 4 को देखने के लिए यदि आप भारत में इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए जानकारी देना चाहेंगे की इस सीजन के सभी एपिसोड वर्ल्ड वाइड तौर पर रिलीज होने वाले हैं।
जी हां आप भारत के अंदर भी sex education season 4 के Episode Netflix पर 21 सितंबर से ही देखना शुरू कर सकते हैं, इस बार इस सीजन को देखने के लिए आपको भारत के अंदर इंतजार नहीं करना होगा आप यहां पर भी Worldwide के अनुसार इस सीजन को 21 सितंबर से Stream कर पाएंगे।
Sex Education Season 4 Trailer
Sex Education Season 4 Episodes
Sex Education के अब से पहले रिलीज हुए तीनों सीजन के अंदर 8,8 एपिसोड रिलीज किए गए थे और इस बार भी sex education season 4 के अंदर भी 8 एपिसोड रखे गये है।
sex education के सभी सीजन के प्रत्येक एपिसोड लगभग 50 मिनट के थे और इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है की सीजन 4 के सभी एपिसोड आपको 50-50 मिनट के देखने को मिल सकते हैं।
sex education season 4 के सभी एपिसोड को एक साथ 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं करा जाएगा जबकि इनके प्रत्येक एपिसोड को लगभग एक सप्ताह के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
उम्मीद है की सीजन 4 का पहला एपिसोड आपको नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को देखने को मिलेगा जबकि दूसरा एपिसोड 27, 28 सितंबर और तीसरा एपिसोड आपको 2 या 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकता है।
Sex Education Season 4 Download
दोस्तों यदि आपके मन में यह विचार चल रहा है कि हम sex education season download कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए आपको बताना चाहेंगे यह सभी सीजन Netflix पर उपलब्ध है और इन सभी सीजन को Download करने के लिए या Online Stream करने के लिए आपको Netflix का Subscription लेना होगा।
हम आपको इसके लिए Netflix Plan के बारे में जानकारी देना चाहेंगे ताकि आप अपने बजट के हिसाब से और फीचर्स के हिसाब से अपना Plan Select कर सकें और sex education season के सभी Episode डाउनलोड कर पाए।
Netflix Plan | No of Screen / Resolution | Plan |
Mobile | 1 Screen / SD Content | ₹149/ Month |
Basic | 1 Screen / SD Content | ₹199/ Month |
Standard | 2 Screen / Full HD | ₹499/ Month |
Premium | 4 Screen / Ultra Full HD | ₹649/ Month |
इस प्रकार आप ऊपर बताए गए Plans में से अपनी पसंद का कोई भी Netflix Plan लेकर इस सीजन के सभी एपिसोड को आसानी से Download भी कर पाएंगे और Online Watch भी कर पाएंगे।
FAQ;
Is Sex Education Season 4 coming out?
sex education season 4 का 1st episode Netflix पर 21 सितंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
Will Maeve return in season 4 Sex Education?
जी हां आपको sex education season 4 के अंदर Maeve (Emma Mackey) और उनके सभी Friends इस सीजन में देखने को मिलने वाले हैं और इस सीजन के बाद यह वेब सीरीज खत्म हो जाएगी।
Is season 4 of Sex Education the last?
जी हां इस बार sex education season 4 इस वेब सीरीज का Last Season होगा इसके बाद यह वेब सीरीज यहीं पर समाप्त कर दी जाएगी इसके बाद इसका कोई नया सीजन नहीं आएगा।
Is Sex Education season 5 confirmed?
जी नहीं sex education season 5 की कोई Confirm Release Date नहीं है क्योंकि sex education season 4 इस वेब सीरीज का last सीजन होगा इसके बाद यहीं पर इस वेब सीरीज को समाप्त करने का Official Notification इंस्टाग्राम पर दिया गया था।
Conclusion
दोस्तों हमने आज इस पोस्ट के माध्यम से Netflix पर 21 सितंबर को रिलीज होने वाली वेब सीरीज Sex Education Season 4 Download के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की हैं हमने इस सीरीज से संबंधित वह सभी जानकारी देने की कोशिश की है जो आपके मन में इसको लेकर चल रही होगी जैसे की Sex Education Season 4 Cast, Release Date and Time.
हमने इसके अतिरिक्त Sex Education Season 4 Download Filmyzilla को भी Cover करने की पूरी कोशिश की है ताकि आपको इस Series से संबंधित चल रही विभिन्न प्रकार की News के बारे में जानकारी प्राप्त हो पाए।
हमने इस पोस्ट में sex education season 4 को लेकर सभी छोटी से छोटी जानकारी देने के साथ-साथ वह सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश की गई है जो आपके मन में इस सीरीज को लेकर चल रहे होंगे।
हमें पूरा विश्वास है की आपको हमारे द्वारा दी गई है सभी जानकारी काफी पसंद आई होगी और यदि आपका इस सीरीज को लेकर या फिर हमारे लिए किसी प्रकार का कोई सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।