Recycle Bin Kya Hai उपयोग कैसे करें; हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

Recycle Bin Kya Hai, What Is Recycle Bin In Hindi, Recycle Bin In Computer, Recycle Bin In Hindi, What Is Recycle, रीसायकल बिन क्या है, रीसायकल बिन के उपयोग, रीसायकल बिन ऑप्शन कहां पर होता है तथा रीसायकल बिन को खाली कैसे करें?

अगर आप भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में काम करते है तो आपने Recycle Bin का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है Recycle Bin Kya Hai या रीसायकल बिन का उपयोग क्या है। अगर नही जानते तो आज की यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।

कई बार ऐसा होता है कि जब आप अपने Computer या Laptop में कोई जरूरी काम कर रहे है और उसकी फाइल और फोल्डर्स को सेव करके रखा है लेकिन कई बार महत्वपूर्ण डाटा फाइल्स गलती से डिलीट हो जाती है और हमे पता भी नही चलता कि उन फाइल्स को Recover कैसे करें।

इसी समस्या को देखते हुई हमारे कंप्यूटर सिस्टम में और सभी कंप्यूटर और लैपटॉप डिवाइस में एक ऐसा सिस्टम बनाया जाता है जो डिलीट हुई फाइल्स अथवा फोल्डर्स को एक अलग स्थान पर कुछ समय तक ही सुरक्षित रखता है। इस सिस्टम या व्यवस्था को कम्प्यूटर में Recycle Bin के नाम से जाना जाता है।

सभी के पास आजकल कंप्यूटर और लैपटॉप होना आम बात हो गई है लेकिन जरूरी नही कि सभी लोगों को यह पता हो कि रीसायकल बिन क्या है और इसके उपयोग क्या है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है साथ ही जानेंगे कि डिलीट हुई फाइल्स को रीसायकल बिन से Restore कैसे करते है।

रीसायकल बिन क्या है? (What Is Recycle Bin In Hindi)

कंप्यूटर में रीसायकल बिन क्या होता है? कंप्यूटर में रीसायकल बिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण Tool या वह स्थान है, जहां पर Computer Device से Delete किए गए फोल्डर और डाटा फाइल्स को अस्थाई रूप से सुरक्षित रखा जाता है तथा इस डाटा को जरूरत पड़ने पर दोबारा से Restore किया जा सकता है।

यह टूल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण तब साबित होता है जब कोई डाटा फाइल हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप से गलती से डिलीट हो जाती है। तो इस समय उस फाइल को Recycle Bin में स्टोर कर लिया जाता है जहां से हम उसे बहुत आसानी से रिस्टोर कर पाते है। जब तक आप उस डाटा को यहां से डिलीट नही करेंगे तब तक वह Data आपके कंप्यूटर में ही स्टोर रहता है।

Recycle Bin की यह सुविधा विंडोज 95 के बाद लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में डिलीट हुई फाइल्स को रिस्टोर करने के लिए प्रदान की जा रही है। अगर आप रीसायकल बिन में कुछ सेटिंग को अपने हिसाब से भी सेट कर पाते है जैसे इस डाटा को स्टोर करने के लिए कितनी मेमोरी रखनी है या फाइल्स को हाल ही डिलीट करना है आदि।

जैसे अगर आपके कंप्यूटर में मेमोरी से संबंधित कोई परेशानी है तो ऐसे में फाइल्स को Permanent डिलीट करना बहुत जरूरी है। फाइल्स को स्थाई रूप से डिलीट करना के लिए रीसायकल बिन में जाकर डाटा कोई हमेशा के लिए हटा सकते है। तो अब हम जान लेते है कि रीसायकल बिन के उपयोग क्या है।

यह भी पढ़े


Recycle Bin का उपयोग क्या है?

Recycle Bin एक ऐसा सॉफ्टवेयर या फोल्डर है जहां पर डिलीट किए गए फोल्डर अथवा फाइल्स को अस्थाई रूप से स्टोर करके रखा जाता है। हम जो भी डाटा डिलीट करते हैं उसे Hard Drive से स्थाई रूप से नही हटाया जाता है बल्कि उसे रीसायकल बिन में भेज दिया जाता है। वह डाटा रीसायकल बिन में स्टोर हो जाता है।

रीसायकल बिन की सहायता से हम उस डाटा को कभी भी अपनी आवश्यकता अनुसार Restore कर सकते है। जैसे मान लीजिए हमने कोई फाइल डिलीट की है तो वह रीसायकल बिन में सेव हो जाएगी। जब हम उस फाइल को रीसायकल बिन से रिस्टोर करते है तो वह अपने पहले वाले स्थान पर वापस आ जाती है।

जब आप कोई डाटा फाइल डिलीट कर देते है तो जब तक वह रीसायकल बिन में स्टोर रहती है तब तक आप उसका कोई उपयोग नहीं कर सकते है यानी रीसायकल बिन केवल डिलीट हुए डाटा को एक Trash के रूप में स्टोर करके रखता है। अगर आप उस डाटा को पुनः उपयोग में लेना चाहते है तो उसे रिस्टोर कर लें। 

तो चलिए आगे जान लेते है कि कंप्यूटर में डाटा रिस्टोर कैसे करते है या रीसायकल बिन से फाइल्स को रिस्टोर कैसे करें?


Recycle Bin से Delete Files को Restore कैसे करें

अगर आपने भी अभी तक अपने कंप्यूटर से फाइल्स को Permanently Delete नही किया है तो उन्हें रिस्टोर किया जा सकता है। रीसायकल बिन से किसी भी फाइल या डाटा को वापस अपनी लोकेशन पर रिस्टोर करना बहुत आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डिलीट फाइल को रिस्टोर किया जा सकता है।

1.सबसे पहले आप अपनी Desktop Screen या Menu से Recycle Bin को ओपन कर लें जिसमे आपको डिलीट को गई सभी फाइल्स या डाटा दिख जाएगा।

2.अब आप जो भी फाइल्स Restore करना चाहते है उनकी खोज कर ले और उन्हें Select करें। अगर एक फाइल Restore करना चाहते है तो उसे सिलेक्ट करें Right Click करें।

3.अब आपको एक Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपकी फाइल अपनी पुरानी लोकेशन पर पहुंच जाएगी।

What Is Recycle Bin In Hindi

4.Recycle Bin से Restore की गई फाइल अथवा फोल्डर्स को देखने के लिए आप उनकी Original Location पर जाकर देख सकते है, जहां पर वह पहले Save थे।


रीसायकल बिन को खाली (Empty) कैसे करें?

अगर आप भी अपने कंप्यूटर में कुछ Space खाली करना चाहते है मतबल कि रीसायकल बिन को खाली करना चाहते है या डाटा को Permanently Delete करना चाहते है तो इसके लिए  2 तरीके हो सकते है जिनके बारे में हम नीचे जानने वाले है।

  • Type- 1. Delete One Individual File

अगर आप किसी एक फाइल को हमेशा के लिए रीसायकल बिन से डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए उस फाइल को Select करना है और उस पर Right Click करना है। इसके बाद आपको एक Popup में Delete का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

  • Type- 2. Empty Recycle Bin

जैसे आप भी अपने रीसायकल बिन फोल्डर को पूरी तरह से खाली करना चाहते है तो इसके लिए Desktop Screen पर जाकर Recycle Bin के आइकन पर Right क्लिक करें और Empty Recycle Bin का ऑप्शन दिखाई देगा उस क्लिक कर दें।


Recycle Bin का Storage Size कैसे बढ़ाएं

आप ऊपर जान ही गए होंगे कि जो भी डाटा हम Delete करते है वह सीधे Recycle Bin में चला जाता है लेकिन शायद आपको यह पता नही होगा कि रीसायकल बिन में डिलीट हुए डाटा को स्टोर करने के लिए नियमित Storage Size होता है।

Delete किया गया डाटा रीसायकल बिन में तब तक स्टोर रहता है जब तक की Recycle Bin की स्टोरेज क्षमता अधिकतम नही हो जाती। अगर आप रीसायकल बिन में स्टोरेज क्षमता से अधिक डाटा डालते है तो इस समय पुरानी फाइल्स और डाटा अपने आप डिलीट होम लगता है।

लेकिन क्या आपको पता हैं कि Recycle Bin के Storage को अपनी आवश्यकता अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता हैं। रीसायकल बिन की Storage Size को बदलना बहुत आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इसके Storage Size को Change कर सकते है।

1.इसके लिए सबसे पहले रीसायकल बिन के आइकॉन पर Right Click करें।

2.इसके बाद सबसे नीचे Properties का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

3.अब आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने आ जाएगा जिसमे आपको एक Customize Size का ऑप्शन दिखाई।

Recycle Bin Kya Hai

4.वहां से बहुत आसानी से रीसायकल बिन के साइज में  Change कर सकते है, साइज चेंज करने के बाद Ok पर क्लिक करें।


Files को बिना Recycle Bin में भेजे Permanent Delete कैसे करें 

अगर आप अपनी कंप्यूटर डिवाइस से फाइल्स को Permanently Delete करना चाहते है या इन्हे बिना रीसायकल बिन में न भेजे सीधे Delete करना चाहते है तो इसके लिए उस फाइल पर जाए जिसे डिलीट करना है और Shift+Delete Key दबाए इस तरह आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलकर आएगा।

जिसमे आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप उस फाइल को Permanent डिलीट करना चाहते है तो Yes पर क्लिक करें। इस तरह आप किसी भी फाइल या फोल्डर को बिना Recycle Bin में भेजे सीधे हटा सकते है लेकिन इस तरह हटाई गई फाइल्स को रिस्टोर नही किया जा सकता।

अगर आप इस सेटिंग को हमेशा के लिए Change करना चाहते है तो सबसे पहले Recycle Bin के आइकन पर Right Click करके Properties पर क्लिक करें। इसके बाद Don’t Remove File To Recycle Bin. Remove Files Immediately When Deleted को सिलेक्ट करें Ok पर क्लिक कर दें।


Recycle Bin को Hide/Unhide कैसे करें 

आप में से कई लोगों का ये सवाल भी रहता है कि कभी कभी कंप्यूटर स्क्रीन पर रीसायकल बिन आइकन शो नही होता है और कई बार इसे यूजर की प्राइवेसी के लिए छिपने की आवश्यकता होती है। तो चलिए जाने Recycle Bin को Hide या Show कैसे करते है।

अगर आप एक Window 10 के उपयोगकर्ता है तो आपके लिए यह बहुत आसान होगा। सबसे पहले अपनी Desktop Screen के सर्च बार में जाकर Themes सर्च करें, अब इसके बाद आपको Theme का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके डेस्कटॉप आइकॉन सेटिंग पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक Dialog Box ओपन होगा जिसमे Recycle Bin का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप आइकन को डेस्कटॉप स्क्रीन से Hide करना चाहते है तो Untick कर दे और अगर Show करना चाहते हैं तो उसे Tick कर दें और Ok पर क्लिक करें।

 Recycle Bin In Hindi

रीसायकल बिन को रन कमांड देकर खोलें 

यदि आपने भी अपने कंप्यूटर की Desktop Screen पर रीसायकल बिन को Hide करके रखा है तो आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि कंप्यूटर में  रीसायकल बिन कैसे खोले। Run Command से रीसायकल बिन खोलने के लिए सर्च बार में रन कमांड को ओपन करें या Win + R दबाए।

अब रन कमांड के ओपन होने पर इसमें Explorer.exe shell:RecycleBinFolder टाइप करे और Ok पर क्लिक कर दें। इस तरह रीसायकल बिन आपके कंप्यूटर में ओपन हो जाएगा।


Recycle Bin क्या है से संबंधित कुछ सवाल (FAQs)

1.कम्प्यूटर में रीसायकल बिन कहां पर होता है?

कंप्यूटर में Recycle Bin Icon डेस्कटॉप स्क्रीन पर मौजूद होता है यह एक व्हाइट बॉक्स के समान दिखता है।

2.रीसायकल बिन कैसे खोलें?

कंप्यूटर में रीसायकल बिन खोलने के लिए रीसायकल बिन के आइकन पर डबल क्लिक करें।

3.रीसायकल बिन में फाइल्स कब तक सेव रहतीं है?

रीसायकल बिन में फाइल्स तब तक सेव रहती जब तब उनकी स्टोरेज क्षमता अधिकतम नही हो जाती।

अंतिम कुछ शब्द

आज की यह पोस्ट को पढ़कर आपने जाना कि रीसायकल बिन क्या है और इसके उपयोग आशा करते है आपको इस पोस्ट को पढ़कर Recycle Bin In Hindi में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर यह पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तो के साथ साझा करें जिससे वे भी इस जानकारी को पढ़ सकें।

तो रीसायकल बिन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद आप कंप्यूटर, इंटरनेट और मोबाइल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग की अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते है। साथ ही साथ हमे कॉमेंट करके अपने अन्य सवाल और विचार प्रस्तुत कर सकते है।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment