आज इंटरनेट पर डिजाइजनिग के बढ़ते हुए क्रेज को देखकर हर कोई अपने काम को प्रोफेशनली करना चाहता है जिसमे एक डिजाइनिंग ऐप का बहुत बड़ा योगदान रहता है। तो आज हम एक ऐसी ही ऐप Logo Designing, Poster Designing App Pixellab App के बारे में जानने वाले है।
अगर आप भी एक Freelancer, Youtuber या एक Logo Designer है या बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। Pixellab ऐप की मदद से आप बड़ी आसानी से Youtube Thumbnail, Logo, Banner, Social Media Pages आदि बना सकते है।
यह एक ऐसी ऐप हैं जिसे आज भी कई यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स द्वारा यूज किया जाता है। तो अगर आप भी सोशल मीडिया पोस्ट, Pages या वेबसाइट फीचर इमेज बनाना सीखना चाहते या जानना चाहते है कि Pixellab क्या है और Pixellab App का इस्तेमाल कैसे करें।
Pixellab ऐप का उपयोग कैसे करें यह सीखने के लिए आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम Pixellab App क्या है, Pixellab Se Font Change Kaise Kare के बारे में आसान भाषा में सीखेंगे। तो चलिए बिना आपका अधिक समय खराब किए पोस्ट को शुरू करते है।
Pixellab App क्या है?
Pixellab एक बहुत ही पॉपुलर Photo Editing App है साथ ही साथ यह एक Thumbnail, Logo Maker App है। जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से Facebook, Instagram Twitter आदि के लिए पोस्ट डिजाइन कर सकते है।
इसके अलावा आप इस ऐप को सहायता से अपनी किसी वेबसाइट या YouTube Channel के लिए Logo तथा Banner और Poster भी डिजाइन कर सकते है। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह विंडोज के साथ साथ एंड्रॉयड के लिए भी Available है।
इस ऐप में आपको फोटो एडिटिंग के वो सभी कमाल के फीचर्स बिलकुल फ्री में मिल जाते है जो किसी अन्य एप्लीकेशन में नही मिलते। Pixellab को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त हुई है और 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा चुका है।
Pixellab Ka Upyog Kaise Karen
अगर आप भी Pixellab ऐप के कमाल के फीचर्स को फ्री में उपयोग करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या सीधे हमारी दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। तो अब हम जानेंगे Pixellab का इस्तेमाल कैसे करें। Pixellab Me Font Kaise Add Kare
यह भी पढ़े
- गैलरी से Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Google पर अपना Photo कैसे डालें
- किसी भी Video Se Photo Kaise Nikale
Pixellab App का उपयोग कैसे करें (How To Use Pixel Lab App)
स्टेप 1) Pixel Lab का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का प्ले स्टोर खोलकर इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 2) डाउनलोड करने के अपने स्मार्टफोन में Pixellab ऐप को Open करें। इसके बाद वह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिन्हे Allow कर दें।
स्टेप 3) अब आपके सामने पिक्सलैब का डैशबोर्ड खुलकर सामने आ जाएगा अगर आप इसे थोड़ा बड़ा करना चाहते है तो फोन को Rotate मोड पर कर लें।
स्टेप 4) Pixellab App में सबसे पहले आपको इमेज का साइज सिलेक्ट करना है इसके लिए ऊपर कोने में दिए गए थ्री डॉट को चुने और Image Size को Select करें।
स्टेप 5) अब आप Profile Picture, Thumbnail, Banner जो भी बनाना चाहे अपने हिसाब से चुन सकते है और अगर चाहे तो अपनी मर्जी से Width, Height डाल सकते है।
स्टेप 6) इसके बाद अब उसका Background Color नीचे दिए गए 4th नंबर के मेनू से चेंज कर सकते है और ऊपर दिए गए + icon पर क्लिक करके Text, Sticker आदि अपनी फोटो में जोड़ सकते है।

स्टेप 7) सब कुछ एडिट करने के बाद फोटो को Save करने के लिए Three Dot पर क्लिक करके Export Image पर क्लिक करें और Save To Gallery पर क्लिक कर दें।
Pixellab Me Photo Kaise Edit Kare
Pixellab में फोटो एडिट करने की बात की जाए तो यह एक बहुत ही शानदार फोटो एडिटिंग ऐप है। अगर आप Pixellab में अपना कोई फोटो एडिट करना चाहते है तो यह करना भी बेहद आसान है। Pixellab में इमेज कैसे एडिट करें, इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Pixel Lab ऐप को ओपन करें।
- Pixellab App ओपन करने के बाद सबसे पहले थ्री डॉट पर क्लिक करके इमेज साइज को चुने।
- अब Gallery में से Image Select करने के लिए नीचे दिए गए 3rd मेनू पर क्लिक करके import पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप सीधा अपने फोन की गैलरी में पहुंच जाएंगे वहां से आप अपनी पसंद की फोटो को चुने।
- अब इमेज में Text डालने के लिए ऊपर दिए गए + के आइकन पर क्लिक करें और text को चुने।
- Text डालने के बाद उसका कलर, साइज, फॉन्ट चेंज करने के लिए A मेनू पर क्लिक करें।
- वहां पर आपको Text का Color, 3D, Background, Style, Size, Rotate आदि के ऑप्शन मिल जाएंगे।
- फोटो में कुछ बदलाव या सजावट करने के लिए आप 5 वे मेनू को सिलेक्ट करके वहां से Rotate, Brightness, Contrast, hue आदि चेंज कर सकते है।
- तो इस तरह आप किसी भी फोटो को Pixellab में डालकर एडिट कर सकते है और इसे सेव करने के लिए थ्री डॉट पर क्लिक करके Export Image पर क्लिक करें।
Pixellab Me Font Kaise Change Kare
Pixellab में Font कैसे बदलते है, Pixellab App में Font Change करने के लिए आपको अलग से कुछ ऑप्शन दिए जाने है। जिनकी सहायता से आप अपनी फोटो या पोस्टर का फॉन्ट कुछ ही समय में चेंज कर सकते है। तो चलिए जान लेते है Pixellab Me Font Kaise Download Kare
Pixel Lab Image Editor में किसी Poster या Thumbnail को Attractive बनाने के लिए हम अलग अलग डिजाइन के Font का उपयोग करते है। इस आप में आपको पहले से ही ढेर सारे फॉन्ट मिल जाते है फिर भी अगर आप Pixellab में दूसरे Font Add करना चाहते है तो चलिए देखते है।
इसके लिए सबसे पहले अलग आपके पास कोई Font पहले से मौजूद है तो उसे Add कर लीजिए नही तो गूगल में Font Zip File सर्च करके वहां से डाउनलोड कर सकते है।
यह फाइल आपको Zip File के रूप में प्राप्त होगी तो इसे यूज करने के लिए सबसे पहले इसे Extract करना होगा। Zip File को Extract करने के लिए फाइल को सिलेक्ट करके Three Dot पर क्लिक करके Extract कर लीजिए।
File को Extract करने पर आपको एक अन्य फाइल प्राप्त हो जाएगी जिसे ही Pixellab में Add करना है। तो अब Pixel Lab App को ओपन करें और कोई भी Text टाइप करके उसे सिलेक्ट कर लें।
अब मेनू A पर क्लिक कीजिए वहां पर Right Side में आपको एक Font का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे से My Font को चुनें।

इसके बाद वहां पर आप T File और Folder के दो आइकन मिलेंगे जिसमे पहले पर क्लिक करने पर आप जो भी Font Select करके Add चाहते है उन्हे कर सकते और दूसरे पर क्लिक करने पर पूरा फोल्डर Add हो जाएगा।

अब आप किसी भी Text में इन Fonts का उपयोग कर सकते है। Add किए गए सभी Font आपको My Font वाले ऑप्शन में मिल जाएंगे। तो इस तरह आप किसी भी फोटो का फॉन्ट चेंज कर सकते है।
Pixellab App के क्या फायदे है
- पिक्सललैब की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, सोशल साइट्स के लिए Logo, Banner, Post आदि Design कर सकते है।
- Pixellab एक बिलकुल फ्री फोटो एडिटर ऐप है जिसमे एडिटिंग करना बहुत आसान ही।
- पिक्सलैब में आप जो भी पोस्ट बनाते है वह ऑटोसेव हो जाती है और इसी 10 पोस्ट को वापस से एडिट किया जा सकता है।
- कुछ डिजाइनर, Freelancer इस ऐप का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी करते है।
Pixellab का उपयोग कैसे करें पूछे गए कुछ प्रश्न
1.Pixellab में Font Download कैसे करें?
गूगल पर Dafont सर्च करके वहां से हजारों Fonts फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
2.Pixellab में Background कैसे बदलें?
Pixellab में बैकग्राउंड चेंज करने के लिए नीचे दिए गए चौथे मेनू पर क्लिक करके वहां से कोई भी इमेज चुन सकते है।
3.क्या पिक्सेलब को कंप्यूटर में डाउनलोड किया जा सकता है?
हां, पिक्सेलब का इस्तेमाल विंडोज में भी किया जा सकता है।
सारांश
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया की पिक्सलैब का उपयोग कैसे करें, पिक्सलैब में फोटो एडिट कैसे करें और पिक्सलैब में Font Change कैसे करें। आशा करते है आपने यह पूरी पोस्ट पढ़ी होगी अगर हां, तो फिर आपको Pixellab के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
Pixellab में Thumbnail बनाते समय या फोटो एडिट करते समय कोई भी परेशानी आती है तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट के जरिए हम तक पहुंचा सकते है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि यह जानकारी उन तक भी पहुंच सके।