क्या आप भी जानना चाहते है कि बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए या Online Paise Kaise Kamaye Without Investment आजकल लोग पैसे तो कमाना चाहते है लेकिन कुछ काम शुरू करने के लिए या कुछ इन्वेस्ट करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते है।
अगर आप भी उन्हीं लोगो में से एक है जो Without Investment Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आज की यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके ही लिए है क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही 10 सबसे अच्छे तरीके बताने वाले है।
इन तरीको से आप घर बैठे बिना पैसों के पैसे कमा सकते है। इनमे से अधिकतर तरीके ऐसे है जिनमे आपको कोई भी पैसे लगाने की जरूरत नही पड़ती है और अगर आप अपनी मेहनत से किसी भी एक तरीके पर काम करते है तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
जैसा कि आप जानते है कि 2019, 2020 में लगे लॉकडाउन ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और बहुत सारे लोगों की Job चली गई। तो ऐसे में घर से काम करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इसके बारे में काफी लोग गूगल पर सर्च करते है।
तो चलिए बिना आपका कीमती समय बेकार किए आज की इस पोस्ट को शुरू करते है बिना पैसे इन्वेस्ट किए पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए आज की इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए (Online Paise Kaise Kamaye Without Investment)
ऑनलाइन बिना पैसे के पैसे कमाने का काम शुरू करने से पहले आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या यह सच में बिना पैसे इन्वेस्ट किए ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है और अगर कमाए जा सकते है तो कितने पैसे कमा सकते है और कितने समय में।
अगर आपके इस सवाल का जबाव दिया जाए तो इसका जवाब है हां, बिना पैसे लगाए ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। बिना पैसों के पैसे कैसे कमाए यह बहुत आसान है बल्कि आज आपने देखा होगा कि लोग अपनी जॉब छोड़कर घर से काम करना शुरू कर रहे है।
Without Investment Online Paise Kaise Kamaye इसके लिए बहुत सारे तरीके है जिनके बारे में नीचे जानने वाले है लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा सब्र करना पड़ता है और मेहनत तो आप जितनी ज्यादा करेंगे उतनी जल्दी ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
ऑनलाइन घर बैठे बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

How To Earn Money Online Without Investment , तो चलिए अब हम जान लेते है कि वह कौन से 10 सबसे बेस्ट तरीके है जिनकी मदद से Online Paise Kaise Kamaye Without Investment या Online Earning Kaise Kare Without Investment जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
#1.Online Survey करके पैसे कमाए
हो सकता है आपको Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye का पहला तरीका ही पसंद आ जाए जिससे आप आसानी से घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है। तो पहला तरीका है Online Survey का जिसमे आपको विभिन्न कंपनियों का ऑनलाइन सर्वे करना पड़ता है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप खाली समय में विभिन्न कंपनियों के ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Company की जरूरत के हिसाब से Survey को पूरा करना होता है जिसमे ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 मिनट तक का समय लगता है।
ऐसी ही विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में लॉन्च हुई प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू करवाने के लिए कंपनियां उनका Online Survey करवाती है और इसके लिए सभी कंपनियां आपको अच्छा खासा भुगतान करने को तैयार होती है। Google Opinion Reward के बारे में तो आपने सुना ही होगा।
अगर आप किसी मल्टीनेशन कंपनी जैसे USA जैसी Country के लिए काम करते है तो आप प्रतिदिन 15 से 20 डॉलर तक की कमाई कर सकते है। इनमे से कुछ कंपनियों के नाम Swagbucks, Cashcrate, Opinionbureau है।
2.ब्लॉगिंग करके बिना पैसे लगाए पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसे आज हर कोई आजमाना चाहता है क्योंकि इसमें भी आप 0 पैसा लगाए हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक Blog Create करना पड़ेगा।
तो Free Blog बनाने के लिए आप Blogger.com का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप बिना कोई पैसे दिए एक फ्री ब्लॉग बना सकते है। Blogger.com का उपयोग करके आज हजारों वेबसाइट इंटरनेट पर चल रही है और महीने के लाखो रुपए तक कमा रही है।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक Niche यानी एक टॉपिक निर्धारित करना है जिस पर आप ब्लॉग बनाना चाहते है। फिर उसी हिसाब से एक नाम चुनकर ब्लॉगर पर एक डोमेन रजिस्टर्ड कर लीजिए और वेबसाइट क्रिएट कर लीजिए। अब इस तरह आपकी वेबसाइट बन जाएगी।
एक ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ विशेष बातो को समझना बहुत जरूरी होता है जैसे अपनी वेबसाइट पर यूनिक कंटेंट डाले और ट्रैफिक लाए इसके कुछ समय बाद आप इसे Monetize करके Google Adsense के जरिए ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
3.Youtube Channel बनाकर Without Investment Paise Kamaye
अगर आप अभी तक गूगल कर रहे है कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए तो आपके सवाल का जवाब है कि आप एक यूट्यूब चैनल के जरिए भी पैसे कमा सकते है यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती है यह बिलकुल फ्री है।
तो सबसे पहले यूट्यूब पर जाकर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाए और आजकल वीडियो देखना या Shorts देखना किसे पसंद नही है आप भी अपने मोबाइल पर घंटो Reels या Shorts जरूर देखते होंगे तो इसे ही अपनी कमाई का जरिया बनाए।
सबसे पहले आपको ऐसी ही शॉर्ट्स बनाकर यूट्यूब पर डालना है अगर आप यह नहीं कर सकते तो आपको एक आसान तरीका बताते है किसी भी वीडियो को उठाकर उसमे अपना Voice देकर और थोड़ा बहुत Edit करके आप इसे अपने चैनल पर अपलोड कर सकते है।
अगर आप ऐसा ही करते रहे तो बस कुछ ही समय में आपके पास 1 हजार Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाएगा। तो आप एक तो शॉर्ट्स फंड के जरिए पैसे कमा सकते है और इसके साथ ही वीडियो डालकर भी पैसे कमा सकते है।
4.Graphic Designing करके
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके लिए ग्राफिक डिजाइनिंग बहुत ही गजब का तरीका है। ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमे अभी के समय कॉम्पिटेशन बहुत ही कम है और बहुत कम लोगो को इसकी Knowledge है तो इसे जरूर ट्राय करें।

ग्राफिक डिजाइनिंग का मतलब एक फोटो एडिटर, वीडियो एडिटर या एक ग्राफिक्स क्रिएटर भी हो सकता है क्योंकि आप जानते ही है कि फोटो और वीडियो में जब ग्राफिक्स का यूज किया जाता है तो वह 500 गुना अधिक बेहतर बन जाती है।
अगर आप एक Beginner Level के ग्राफिक डिजाइनर भी बन जाते है तो यकीन मानिये आप हर महीने 1000$ तक कमा सकते है क्योंकि इस काम के लिए आपको बहुत सारे कंपनियां Hire भी करती है जो
डॉलर में देने के लिए तैयार हो जाती है।
ग्राफिक डिजाइनिंग के जरिए Online Paise Kaise Kamaye Without Investment यह तो आप जान ही गए होंगें। इसमें कमाई का एक तरीका और है जो है Freelancing जिसके बारे में हम आगे जानने वाले है कि Freelancing Se Online Paise Kaise Kamaye
5.Freelancing करके ऑनलाइन पैसे कमाए
अब के इस डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत का काम करने की जरूरत नही है। अगर आप कोई एक Skill भी ले लेते है तो इसी की दम पर आप Freelancing का काम शुरू कर सकते है और फ्रीलांसिंग करके महीने के 20 से 30 हजार तक कमा सकते है।
Freelancing का मतलब ही होता है कि खुद के पसंद का काम कोई करना और खुद के अनुसार पैसे चार्ज करना। अगर आप भी अपनी मर्जी के अनुसार काम करना चाहते तो एक फ्रीलांसर बनाने ऑप्शन सबसे बढ़िया रहेगा। बहुत सारे कंपनियां अपना काम करवाने के लिए Freelancer ढूढती है।
इससे आपका काम और भी आसान हो जाता है हम आपको बताते है कि आपको Freelancing का काम कहां पर मिलेगा। इसके लिए इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट है जैसे Freelancer, Upwork, Fiverr जहां से आप अपनी Skill के अनुसार काम ले सकते है।
Freelancing करने के लिए या एक अच्छा फ्रीलांसर बनाने के लिए आपके पास एक अच्छी Skill होना बहुत जरूरी है तभी आप बिना पैसे के ऑनलाइन पैसे
कमा सकते है। तो चलिए हम आपको कुछ Popular Skills के बारे में बता देते है।
- Web Designing
- Graphic Designing
- Photoshop
- Video Editing
- Content Writing
- Data Entry
6.Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
ऑनलाइन Without Investment Paise कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है। Affiliate Marketing में आपको कंपनी के किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है यानी उसे Promote करना पड़ता है।
आपने सोचा नही होगा Affiliate Marketing के जरिए आप लाखो रुपए महीना कमा सकते है। जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो इसके Sell होने पर आपको Company की तरफ से एक Commission मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है जैसे आपको कौन सा प्रोडक्ट प्रमोट करना है पहले यह चुन ले। फिर एक अच्छे Affiliate Program को ज्वाइन करें जैसे Amazon, Clickbank या कोई अपने अनुसार।
अब आपको Product को Promote करने के लिए लोगों तक पहुंचाने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आप किसी Social Media Platform या एक Blog का इस्तेमाल कर सकते है और प्रोडक्ट की लिंक डाल सकते है। जब भी कोई उस लिंक से Purchase करेगा तो आपको एक कमीशन प्राप्त होगा।
7.Digital Marketing करके पैसे कमाए
आज के समय में Digital Marketing का क्रेज कितना बढ़ता जा रहा है ये हम और आप भी जानते हैं। Digital Marketing एक ऐसी Skill है जिसे सीखकर आप भी बहुत आसानी से महीने के लाखो रुपए Earn कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग में आपके पास स्किल होना बहुत जरूरी है।
अगर आपके पास एक लैपटॉप या PC है तो आप अपने घर बैठे Digital Marketing कर सकते है। Digital Marketing को हम इंटरनेट मार्केटिंग भी कह सकते है जिसमे आप अपनी स्किल से किसी कंपनी या लोगों को अपनी सर्विस प्रोवाइड कराते है।
Without Money पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब के जरिए डिजिटल मार्केटिंग सीखकर लोगो को अपनी सर्विस प्रदान कर सकते है। कुछ बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग स्किल जैसे Facebook Ads, Search Engine Optimization, Email Marketing आदि है।
8.बिना पैसे के Online Teaching करके पैसे कमाए
आजकल आपने देखा होगा हर कोई ऑनलाइन ट्यूशन पड़ना चाहता है क्योंकि या तो स्टूडेंट किसी बड़ी सिटी में नही जा पाते है या फिर उनके पास फीस देने के लिए इतने पैसे नही होते है तो आजकल सभी ऑनलाइन क्लासेस की ओर मुड़ रहे है।
अगर आपको किसी भी एक Subject की अच्छी समझ है तो आप भी Online Teaching का काम शुरू कर सकते है। ऑनलाइन टीचिंग करने के लिए आप कुछ स्टूडेंट्स से जुड़कर उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते है और उन्हें Zoom Meeting पर ऑनलाइन पड़ा सकते है।
जब आपको लगता है कि आप अच्छा पढ़ा रहे है तो आपके पास और भी स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आएंगे तो आप उनसे कुछ फीस भी ले सकते है। तो इस तरह आप ऑनलाइन टीचिंग का काम शुरू करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते है और पैसे आने पर ऑफलाइन कोचिंग भी खोल सकते है।
9.Social Media Influencer बनकर पैसे कमाए
अगर आप भी Instagram, Twitter जैसे Social Media Platform का उपयोग करते है तो आपको पता ही होगा की Social Media Influencers आज कितना पैसा कमा रहे है। बिना पैसे के पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
इसमें आपकी किसी एक सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे Instagram या Facebook पर अपना अकाउंट बनाकर कुछ कंटेंट डालना पड़ता है जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ते है और एक समय पर आप एक Social Media Influencer बन जाते है।
तब बहुत सारे ब्रांड और वेबाइट्स Social Media Influencers की मदद से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराने के लिए उनसे Contact करते है। आपने देखा होगा आज इंस्टाग्राम की मदद से क्रिएटर्स Brand को प्रमोट और Sponsorship करके लाखो रुपए कमा रहे है।
10.Mobile Application से फ्री में पैसे कमाए
आपने देखा होगा आजकल हर कोई Mobile Application के जरिए पैसे कमाने में लगा हुआ है। आज Play Store पर भी इस बहुत सारे ऐप आ चुके है जिनकी मदद से बिना किसी निवेश के पैसे कमाए जा सकते है अब आपको कुछ टास्क को कंप्लीट करना होता है।
इन एप्लीकेशन में Task को पूरा करके या गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए ये आप अच्छी तरह सीख जाएंगे साथ ही जीते हुए पैसे को आप सीधे अपने Paytm पर ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसी ही कुछ ऐप जैसे Roz Dhan, MPL, Dream 11 आदि है।
तो इस तरह आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके भी Online Without Investment Paise कमा सकते है।
बिना पैसे लगाए ऑनलाइन पैसे कमाने कमाए FAQ:
1. बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो डाले, फ्री ब्लॉग बनाए आदि।
2. Online Paise Kaise Kamaye In Hindi?
Online पैसे कमाने के लिए आप Digital Marketing शुरू कर सकते है।
3. बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप Content Writing कर सकते है।
4.बिना पैसे लगाए कौन सा गेम खेलकर पैसे कमाए?
गूगल प्ले स्टोर से Online Paise Kaise Kamaye App मौजूद है उनमें Games खेलकर आप पैसे कमा सकते है।
आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Online Paise Kaise Kamaye Without Investment के बारे में बताया है। यहां पर हमने पैसे कमाने के 10 ऐसे तरीकों के बारे में जाना जिनकी मदद से आप घर बैठे बिना पैसे के हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते है।
तो आशा करते है आपको यह पोस्ट Earn Money Without Investment In Hindi अच्छी लगी होगी। पैसे से संबंधित कोई भी जानकारी या किसी सलाह के लिए आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करकर हमने पूछ सकते है और अगर पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।