मोबाइल में कीबोर्ड कैसे लगाए? | मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट कैसे करें

Mobile Me Keyboard Kaise Lagaye? मोबाइल में कीबोर्ड कैसे लगाए? Mobile Phone को Computer Keyboard से Connect कैसे करें? मोबाइल में कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए आवश्यक कॉम्पोनेंटस क्या है? कीबोर्ड और माउस को मोबाइल फोन में कनेक्ट करने से क्या फायदा है?

क्या आप भी अपने मोबाइल फोन में कंप्यूटर की कीबोर्ड टाइपिंग का आनंद फायदा उठाना चाहते है। हालांकि मोबाइल में की जाने वाली टच टाइपिंग भी काफी मजेदार होती है लेकिन आप मोबाइल में उन फीचर्स का इस्तेमाल नही कर पाते जो एक कंप्यूटर में उपलब्ध होते है।

कम्प्यूटर कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करके आप अपने टैबलेट या स्मार्टफोन को एक मिनी कंप्यूटर बना सकते है और उन सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते है जो एक कंप्यूटर या लैपटॉप में उपलब्ध होते है। डेस्कटॉप कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करके टाइपिंग भी आसान बना सकते है।

मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट करने के बहुत सारे फायदे हो सकते है आप अपनी टाइपिंग स्पीड बड़ा सकते है और अपना कीमत समय बचा सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में हम जान लेते है मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट कैसे करें और इसके लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है।

मोबाइल फोन से कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए आवश्यक सामग्री 

इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ती है जिनकी सहायता से हम मोबाइल में कीबोर्ड को लगा सकते है।

  • Android Phone (OTG Supported)
  • OTG Cable
  • Physical Keyboard 

यदि आपके पास ओटीजी सपोर्टेड मोबाइल फोन है तो इसके लिए एक ओटीजी केबल की आवश्यकता पड़ती है जिसकी सहायता से कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं। यह ओटीजी केबल मार्केट में 40 से 50 रूपए तक मिल जाती है। 

mobile se keyboard connect kaise kare

इसके साथ ही साथ एक USB Cable वाले कीबोर्ड भी जरूरत पड़ती है जो कि किसी भी कंप्यूटर शॉप पर 

300 से 400 रूपए तक मिल जाएगा अगर आपका बजट कम है तो 150 से 200 तक भी मिल जाएगा। जिसे हम मोबाइल से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे।

तो चलिए जान लेते है कि Mobile Me Keyboard Kaise Lagaye मोबाइल में कीबोर्ड कैसे लगाए कुछ आसान तरीके।

मोबाइल से USB Keyboard को कनेक्ट कैसे करें

अगर आपका डिवाइस एक USB Supported डिवाइस है तो आप OTG Cable (On-The-Go) की सहायता से मोबाइल को यूएसबी कीबोर्ड से जोड़ सकते है। इसके लिए आपके आप एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए। आपका मोबाइल ओटीजी सपोर्टेड है या नही इसके लिए आप सेटिंग में जाकर ओटीजी सर्च करके चेक कर सकते है।

OTG Cable लेने के बाद सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर ओटीजी ऑप्शन को Enable कर लेना है। इसके बाद ओटीजी केबल को मोबाइल के चार्जिंग वाले पोर्ट से कनेक्ट कर दीजिए और ओटीजी के दूसरे प्वाइंट को कीबोर्ड से कनेक्ट कर दीजिए। बस अब आपका मोबाइल कीबोर्ड से कनेक्ट हो चुका है।

Mobile me keyboard kaise lagaye
Mobile Phone connect to Computer keyboard

अब आप अपने एंड्रॉयड फोन में कंप्यूटर टाइपिंग का आनंद ले सकते है और सभी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप मोबाइल फोन से माउस को भी कनेक्ट कर सकते है और अपने स्मार्टफोन को माउस के द्वारा ऑपरेट सकते हैं। 

यह भी पढ़े


Android Phone को Wifi Keyboard से कनेक्ट कैसे करें 

आप लोगो में से कई लोगों के पास एक Wifi Keyboard भी हो सकता है। तो चलिए Wifi Keyboard को मोबाइल फोन से कैसे कनेक्ट करते है इसके बारे में जान लेते है। एंड्रॉयड फोन को वाईफाई कीबोर्ड से कनेक्ट करना बहुत आसान है।

मोबाइल में कीबोर्ड कैसे लगाए अगर आप अपने मोबाइल को वाईफाई कीबोर्ड से जोड़ लेते है तो आप टाइपिंग को बहुत आसान बना सकते है और अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से तैयार कर पाएंगे। अगर आप अपने फोन से वाईफाई कीबोर्ड को कनेक्ट करना चाहते है तो सबसे पहले प्ले स्टोर से वाईफाई कीबोर्ड ऐप को इंस्टॉल कर लें।

Wifi Keyboard ऐप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल फोन की System Setting में जाकर Language And Keyboard वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे, कुछ एंड्रॉयड फोन में यह Keyboard And Input  के नाम से भी उपलब्ध होता है। इसमें आपको मैनेज कीबोर्ड का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

Wifi keyboard mobile me kaise lagaye

मैनेज कीबोर्ड में आपको एक WiFi Keyword का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ऑन कर ले। अब ऐप को ओपन करने पर एक आईपी एड्रेस दिखाई देगा जिसे कॉपी करके Chrome Browser में ओपन करने पर Wifi Keyboard का Configuration कंप्लीट हो जाएगा और वाईफाई कीबोर्ड मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाएगा।


मोबाइल फोन को ब्लूटूथ कीबोर्ड से कैसे जोड़े 

यदि आप अपने फोन को एक ब्लूटूथ कीबोर्ड से कनेक्ट करना चाहते हैं या अपने फोन को फुल ऑफिस वर्क के लिए उपयोग में लेना चाहते हैं इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ कीबोर्ड से कनेक्ट कर सकते हैं। 

इसके लिए सबसे पहले आपको एक ब्लूटूथ कीबोर्ड की आवश्यकता होती है जिसे आप किसी भी कंप्यूटर शॉप से मात्र 200 से 300 रूपए में खरीद सकते है। 

सबसे पहले आप अपने फोन का ब्लूटूथ ऑन कर ले और साथ ही साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड डिवाइस को भी ऑन कर ले। 

अब फोन में ब्लूटूथ सेटिंग को ओपन करके ब्लूटूथ डिवाइस में कीबोर्ड को सिलेक्ट कर ले। इस तरह आपका फोन कीबोर्ड से कनेक्ट हो जाएगा।

तो इन सभी तरीकों से आप अपने मोबाइल से कीबोर्ड को कनेक्ट कर सकते हैं। इसी तरीके से मोबाइल फोन से माउस को कनेक्ट कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।


मोबाइल में कैबोर्ड कैसे लगाए कुछ सवाल (FAQ)

1. कैसे पता करे कि मोबाइल फोन OTG Supported है या नही? 

इसके लिए आप प्ले स्टोर से USB OTG Checker ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

2.मोबाइल फोन में कीबोर्ड कैसे चलाए?

OTG Cable के द्वारा मोबाइल को External कीबोर्ड से कनेक्ट करके चला सकते हैं।

3. कीबोर्ड पर टाइपिंग कैसे करें?

कंप्यूटर कीबोर्ड को स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आसानी से टाइपिंग कर सकते है।


सारांश –

आज की इस पोस्ट में हमने मोबाइल में कीबोर्ड कैसे लगाए या मोबाइल फोन से कीबोर्ड कनेक्ट कैसे करें के बारे में जाना है। साथ ही जाना कि यूएसबी कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें, वाईफाई कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें और मोबाइल फोन को ब्लूटूथ कीबोर्ड से कैसे जोड़े आदि।

आशा करते है आपको यह पोस्ट पढ़कर समझ आ गया होगा कि मोबाइल में कीबोर्ड कैसे लगाए। मोबाइल में कीबोर्ड कनेक्ट करके आप टाइपिंग को आसान बना सकते है और कंप्यूटर के सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। 

आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपको मोबाइल से कीबोर्ड को कनेक्ट करने का कोई अन्य तरीका मालूम है तो कॉमेंट करके जरूर बताए।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment