क्या आप जानते है कि आप अपने साधारण मोबाइल फोन के कैमरा से ही प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते है तथा इसके जरिए बेहतरीन फोटो खीच सकते है। बस इसके लिए आपको कुछ मोबाइल कैमरा सेटिंग करने की जरूरत पड़ती है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने वाले है।
आजकल मार्केट में मोबाइल निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लॉन्च कर रही है जिनमे कई कंपनियां जैसे OnePlus, Samsung, Realme, Redmi, Xiaomi आदि के पास 108 मेगा पिक्सल Camera वाले फोन शामिल है और साथ ही साथ इन स्मार्टफोन में Mobile Camera Setting करने के लिए बहुत सारे फीचर्स मौजूद रहते है।
अगर आपने भी हाल ही में कोई नया मोबाइल फोन लिया है और उसके कैमरा की सेटिंग नही मिला पा रहे है या अपने मोबाइल से प्रोफेशनल फोटो नही निकाल पा रहे है तो आज की इस पोस्ट के द्वारा आप अपने मोबाइल की कैमरा सेटिंग करना जरूर सीख जाएंगे और उससे बेहतरीन फोटो खींच पाएंगे।
क्योंकि आज की यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है जिसमे आप Mobile Camera की हर एक Setting के बारे में जानेंगे और उनके फीचर्स और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जाएंगे। तो अपने मोबाइल कैमरा की सेटिंग कैसे करें या Phone Camera Setting के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Mobile Camera Setting कैसे करें?
फोटो खींचना और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना आजकल यह एक कल्चर में आ गया है और होना भी चाहिए। क्योंकि फोटो खींचकर हम किसी भी पल को अपने फोन में हमेशा के लिए कैद कर सकते है और जब चाहे इसे महशूस कर सकते है। जब हम फोटो खींचने की बात करते है तो सबसे पहले बात आती है Mobile के कैमरे की।
हम यह तो मालूम कर लेते है कि मोबाइल का कैमरा कितने मेगा पिक्सल का है या इसकी क्वालिटी कितनी अच्छी है लेकिन अधिकार लोग इसकी सेटिंग पर ध्यान नहीं देते है जिससे उनके फोन में निकली गई फोटो दूसरे लोगो से खराब ही आती है। तो यहां पर हम मोबाइल कैमरा की कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग के बारे में जान लेते है।
जिससे कि आप केवल अपने मोबाइल के कैमरा से ही एक High Quality वाली फोटो निकल पाएंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन कैमरा सेटिंग जैसे व्हाइट बैलेंस, नाइट मोड, वीडियो रेजोल्यूशन, पोट्रेट मोड, इमेज क्वालिटी, HDR, Ai Enhancement, Pro Setting आदि के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है।
ऊपर बताए गई कैमरा की यह सेटिंग आपको जरूर करनी चाहिए तो चलिए एक एक करके मोबाइल के ओरिजनल कैमरा ऐप की सभी सेटिंग्स के बारे में जान लेते है। मोबाइल कैमरा से प्रोफेशनल तरीके से फोटोज निकलने के लिए नीचे दी गई मोबाइल कैमरा सेटिंग को जरूर पढ़े।
यह भी पढ़े
व्हाइट बैलेंस का इस्तेमाल करें
जब भी हम मोबाइल कैमरे से फोटो क्लिक करते है तो सबसे पहले हमे व्हाइट बैलेंस का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। क्योंकि जब हम फोटो निकलते है तो एक तो फोटो की क्वालिटी और दूसरा कलर्स यह दोनो ही बातें काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है इसीलिए हम व्हाइट बैलेंस का इस्तेमाल करते है।
तो अगर आप एक प्रोफेशनल फोटो निकालना चाहते है तो आपको व्हाइट बैलेंस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से फोटो के कलर फैलते नही है और फोटो की ब्राइटनेस ऑटोमैटिक कम या ज्यादा हो जाती है जिससे फोटो एकदम साफ और अच्छी दिखाई देने लगती है।
अब आप कभी भी मोबाइल के कैमरा से फोटो क्लिक करे तो आपको हमेशा अपने फोन में व्हाइट बैलेंस को ऑन रखना हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल में यह ऑप्शन ऑन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने Mobile Camera Setting वाले ऑप्शन पर जाना होता है।
Portrait Mode का इस्तेमाल करें
जब भी हम कोई फोटो निकलते है तो सामान्य रूप से हम उसे अपने मोबाइल कैमरे के Photo वाले ऑप्शन में ही क्लिक करते है लेकिन क्या आपने कभी पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल किया है या क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल कब और किस तरह करना चाहिए अगर नही तो चलिए हम आपको बताते है।
आजकल के सभी स्मार्टफोन्स में Portrait का यह ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा। जब हम किसी व्यक्ति या किसी अन्य चीज की फ़ोटो क्लिक करते है तो कभी कभी उसके बैकग्राउन में रखी हुई चीजे बहुत बुरी लगती है जिससे फोटो भी खराब हो जाता है और किसी को दिखाने के लायक नही रहता।
अगर सीधे तौर पर कहे तो हम फोटो का बैकग्राउन Blur करने के लिए या छिपाने के लिए Portrait का इस्तेमाल करते है। इस वाले ऑप्शन में हम जितने भी फोटोज खींचने है उन सभी का बैकग्राउन Blur हो जाता है और आसपास की चीजे फोटो में दिखाई नही देती इससे हम किसी पर्सन को अच्छे से फोकस कर पाते है।
ट्राइपोड का उपयोग करें
इसका नाम हो आप में से बहुत सारे लोगो ने सुना भी होगा। जब भी हम अपने मोबाइल के कैमरे से ही अच्छे फोटो निकलने की कोशिश करते है तो अक्सर हमसे कुछ गलतियां हो जाती है जिससे फोटो खराब हो जाती है और उन्ही में से एक गलती है कि फोटो निकालते समय मोबाइल फोन का हिल जाना।
यह परेशानी बहुत सारे लोगो के साथ होती है जिससे उनकी फोटोज भी खराब हो जाती है इसीलिए आज हम आपको इसका सॉल्यूशन बताने जा रहे है। तो जब भी मोबाइल के कैमरे से फोटो निकाले तो ट्राइपोड का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आप फोटो निकलते समय ट्राइपोड का इस्तेमाल करते है तो आपकी फोटो खराब नही होगी।
क्योंकि जब आप अपने फोन को ट्राइपोड से जोड़ते है तो आपका मोबाइल एकदम स्थिर रहता है और फोटोज क्लिक करते समय बिलकुल भी नहीं हिलता जिससे आपको फोटो एकदम प्रोफेशनल लगता है। आजकल बहुत सारे लोग अपने मोबाइल से ही प्रोफेशनल फोटोज निकाल रहे है।
यह मोबाइल कैमरा सेटिंग जरूर करें
किसी भी मोबाइल फोन के कैमरे से बेहतरीन फोटोज निकालने के लिए हम आपको कुछ जरूरी स्टेप्स बताने जा रहे हैं। मोबाइल कैमरा सेटिंग करने के आजकल बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध रहते है। इनमे कुछ ऐसे मोड दिए जाते है जैसे Night Mode, Panorama Mode, ऑटो मोड आदि।
अगर आप Mobile Phone Camera Setting सही से कर लेते है तो आपको पहले और बाद में निकली गई फोटो में अंतर दिखाई दे जाएगा। तो चलिए इन सभी सेटिंग के बारे में नीचे डिटेल में जान लेते है।
HDR Mode
HDR का मतलब होता है हाई डायनेमिक रेंज यह बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग करने से पिक्चर क्वालिटी पर बहुत प्रभाव पड़ता है फ़ोटो के पिक्सल बड़ जाते है और फ़ोटो High Quality वाली हो जाती है।
इसके लिए मोबाइल कैमरा में तीन ऑप्शन दिए जाते है HDR Auto, HDR On और HDR off तो आपको इनमे से एचडीआर ऑटो वाले ऑप्शन को ऑन कर लेना है यह आपके Pictures को बेहतर दिखाने वाला है लेकिन आपके परिणाम इस बात पर निर्भर करेंगे कि आप इसका उपयोग कब करते हैं।
Ai Enhancement
यह एक ऐसा ऑप्शन है जो बिना किसी इनफॉर्मेशन को रिमूव किए पिक्चर क्वालिटी को Improve कर देता है। यह एक Ai बेस्ड टेक्नोलॉजी है जो आपके द्वारा निकाली गई पिक्चर्स को इंस्टेंटली टच अप कर देती है। लेकिन इसकी खास बात यह है कि यह ऑप्शन सभी फोन्स में उपलब्ध नही होता है।
Ai ऑप्टिमाइजेशन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा आपका फोन आपके द्वारा कैप्चर किए गए सीन के आधार पर आपके द्वारा लिए गए फोटो को ऑप्टिमाइज़ करता है। जब आप अपने कैमरा फोन को किसी एक Subject के लिए सेट करते हैं तो यह अलग तरह से कार्य करता है। इसमें आपको Echo Green जैसा इफेक्ट देखने को मिलता है।
Panorama Mode
अगर आप फोटो क्लिक करते समय Panorama Mode का उपयोग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Panorama Mode वाले ऑप्शन को ऑन करना पड़ता हैं। इसके लिए आप Mobile Camera Ki Setting के More वाले ऑप्शन में जाकर इसे ऑन कर सकते है।
Pano Mode को ऑन करने पर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक बॉक्स आ जाएगा और इसके आसपास दो तीर के निसान दिखाई देंगे। अब आप जिस भी तरह से फोटो लेना चाहते है नीचे दिए गए कैप्चर बटन पर क्लिक करके फोन को किसी एक तरह स्लाइड करके काफी आसानी से फोटो क्लिक कर सकते है।
Night Mode
अगर आप अपने फोन के कैमरे का उपयोग दिन की जगह रात में फोटोज निकालने के लिए कर रहे है तो आपको Night Mode का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। नाइट मोड का उपयोग करके आप रात में अच्छी फोटो निकाल सकते है। जब आप फोटो क्लिक करने के लिए नाइट मोड का उपयोग करते है तो शटर स्पीड कम हो जाती है और फोटो एकदम क्लियर आता है।
कैमरा क्वालिटी कैसे बढ़ाएं
अब आप सोच रहे होंगे की मोबाइल कैमरा या फोटो की क्वालिटी कैसे बढ़ाएं, तो आपको बता दे कि आप मोबाइल कैमरा सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से कैमरा द्वारा क्लिक की जाने वाली फोटोज की क्वालिटी को बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के कैमरा का अपन करें और अब ऊपर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।

- जैसे ही आप थ्री डॉट पर क्लिक करेगे तब आपके सामने एक Setting का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिए।

- इतना करने के बाद आप मोबाइल कैमरा की सेटिंग में पहुंच जाएंगे। इसके बाद आपको Picture Quality का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें।

- अगर आप कैमरे की पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए High वाले ऑप्शन को चुने।

अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मोबाइल कैमरा सेटिंग कैसे करें और Mobile Camera Setting के बारे में बताया है। इसमें आपने मोबाइल कैमरे की सेटिंग जैसे White Balance, Night Mode, Portrait, Panorama आदि के बारे में जाना है। तो आशा करते है आप इसे पढ़कर जान गए होंगे कि मोबाइल की कैमरा सेटिंग किस तरह करते है।
अगर आपको मोबाइल के कैमरा सेटिंग से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना है तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जान सकते है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।