Google Mera Email ID Kya Hai कैसे पता करें (जाने 4 आसान तरीके)

अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रहें है कि गूगल मेरा ईमेल आईडी क्या है इसे कैसे पता करें Google Mera Email Id Kya Hai , तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे मेरा ईमेल आईडी क्या है के बारे में और साथ ही साथ जानेंगे यह क्यों जरूरी है।

आजकल हर कोई स्मार्टफोन का यूज कर रहा है जिसमे ईमेल आईडी एक ऐसी चीज बन गई है जो बहुत जरूरी होती है। ईमेल आईडी मोबाइल नंबर से भी ज्यादा जरूरी हो गया है क्योंकि गूगल के सभी ऐप्स का उपयोग करने के लिए आपको एक ईमेल आईडी बनाने की जरूरत पड़ती है।

लगभग सभी कंपनियां अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए और अपने ग्राहकों से जुड़े रहने के लिए Email Address का इस्तेमाल कर रही है। किसी भी साइट पर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड देना पड़ता है तभी आप उनकी सेवाओं का लाभ ले पाते है।

जब हम एक नया फोन लेते है उसमे हमे एक Gmail ID बनाने की आवश्यकता पड़ती है लेकिन कुछ लोगो के पास यह Gmail ID पहले से होती है बस उसका आईडी और पासवर्ड भरने की जरूरत पड़ती है और इसके जरिए लॉगिन कर लेते है। 

अगर आपने भी कोई ईमेल आईडी बनाया है और भूल गए है कि मेरा ईमेल आईडी क्या है तो इस पोस्ट में आगे हम यही जानने वाले है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़िए।

मेरा ईमेल आईडी क्या है 

अधिकतर लोग अपने फोन में Gmail ID बना तो लेते है लेकिन बाद में भूल जाते है और फिर सर्च करते है गूगल मेरा ईमेल आईडी क्या है। आपको बता दे कि अगर आपके पास एक ईमेल आईडी है तो आपको दुसरी बनने की जरूरत नही है। हो सकता है आपको अपना Email Address और पासवर्ड याद न हो। तो चलिए अपना खुद का ईमेल आईडी कैसे पता करे इसके बारे में कुछ आसान तरीके जान लेते है।

मेरा Email ID Address क्या है (मोबाइल सेटिंग से पता करे)

मेरा ईमेल आईडी क्या है गूगल, Mera Email Id Kya Hai जानने का सबसे पहला तरीका यह है कि हम अपने मोबाइल फोन के जरिए ही अपना ईमेल अड्रेस पता कर सकते है। लेकिन यह तरीका तभी काम आता है जब Email Address आपके फोन में पहले से मौजूद हो। 

यह एक ऐसा तरीका है जिससे हम Email ID के साथ ही मोबाइल के सभी अकाउंट्स को पता कर सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है और User & Accounts को सिलेक्ट करना है। यूजर एंड अकाउंट में जाने के बाद आपके मोबाइल फोन के सभी अकाउंट जैसे Whatsapp, Telegram, Twitter, Google, Facebook आदि  सामने आ जाएंगे। 

 Mera Email Id Kya Hai mobile setting
mera emai address kaise pata kare

जिसमे आपको गूगल को सिलेक्ट करना है। जैसे ही आप गूगल को सिलेक्ट करते है तब जितने भी ईमेल आईडी आपके फोन में होंगे वे सभी आपके सामने आ जाएंगे। वहां से आप अपनी Gmail ID को नोट कर ले और पासवर्ड Forgot कर लें।

तो आशा करते है Email ID पता करने का यह तरीका आपको समझ आया होगा। लेकिन खुद का ईमेल एड्रेस कैसे पता करें को निकलने के अन्य तरीके भी है जिनके बारे में हम आगे डिटेल्स में जान लेते है।

यह भी पढ़े

मोबाइल में कीबोर्ड कैसे लगाए?

मोबाइल फोन को साफ कैसे करें

Instagram Reels Download कैसे करें


मेरा Email Address क्या है कैसे पता करें (Gmail App से)

खुद का ईमेल एड्रेस क्या है यह पता करने के लिए हमे ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है। अगर आपने अपना Gmail ID मोबाइल में पहले से लॉगिन किया हुआ है तो आप इसे आसानी से पता कर सकते है। गूगल के ऑफिशियल ऐप Gmail App के जरिए आप कुछ ही क्लिक में अपना Gmail ID पता कर सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail App को ढूंढना है यह आप System में पहले से ही Install आता है। Gmail App को ओपन करना है और अगर यह अपडेट के लिए कहता है तो सबसे पहले Play Store में जाकर Gmail App को अपडेट कर ले।

अब Gmail App को ओपन करना है। ऐप ओपन करने के बाद आपके सामने एक Mail List आ जाएगी जिसे Ignore करना है और अपना Email ID क्या है, पता करने के लिए स्क्रीन पर ऊपर कोने में दिए गए प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके सामने आपकी Gmail ID आ जाएगी।

google mera email address kya hai

अगर आपने अपने फोन में एक से अधिक जीमेल को लॉगिन किया हुआ है तो वहां पर आपको आपके सभी Email ID दिख जाएगी। तो इस तरह हम Gmail App से बहुत कम समय में My Email ID पता कर सकते है। इस तरीके से मेरा ईमेल आईडी क्या है पता करना बहुत ही आसान है।


Play Store App से पता करें मेरा ईमेल आईडी क्या है

जैसा कि हमने ऊपर जाना कि मोबाइल की सेटिंग और Gmail App से अपना Email Address क्या है कैसे पता करे। अब Play Store App की मदद से मेरा ईमेल एड्रेस क्या है के बारे में जान लेते है। प्ले स्टोर से अपना Gmail ID पता करना बहुत आसान है। अगर आपने अभी तक Email ID नही बनाई है तो जरूर बना लें और उनके लिए एक यूनिक नाम खोजे। 

1) सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन कर ले यह ऐप सभी फोन में पहले से ही मौजूद होता है। प्ले स्टोर में आप सभी ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते है।

2) गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करने के बाद सबसे ऊपर सर्च बॉक्स के बगल में आपको एक प्रोफाइल का आइकन नजर आएगा इस पर क्लिक करें। अगर प्रोफाइल का Icon नही दिखाई दे तो आप Menu में जाकर चेक कर सकते है।

3) प्रोफाइल पर क्लिक करने पर आपको अपनी Email ID का पता चल जाएगा। वहां से आप अपनी Gmail ID को मैनेज भी कर सकते है और अपना नाम चेंज कर सकते है।


Mobile Number से अपना Email ID कैसे पता करें

यह मेरा Gmail ID जानने का चौथा तरीका है जिससे आप अपना Email ID जान सकते है। हालांकि आप ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना Gmail ID पता कर सकते है लेकिन मोबाइल नंबर से जुड़े Email ID के बारे में जानने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। यह तरीका भी काफी आसान है इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।

1. मेरा ईमेल आईडी क्या है मोबाइल नंबर के माध्यम से जानने के लिए सबसे पहले अपने पसंदीदा ब्राउजर या Chrome Browser को ओपन कर लें।

2. Chrome Browser ओपन करने के बाद Find My Email ID By Mobile Number को सर्च करे या Find Your Email पर क्लिक करे।

मेरा ईमेल एड्रेस क्या है

3. Find Your Email पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसा कि नीचे फोटो में दिख रहा है। इसमें आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जिससे आपने ईमेल बनाया था और फिर Next पर क्लिक करना है।

4. इसके अगले स्टेप में आपसे ईमेल का First Name और Last Name पूछा जाएगा। इसमें आपको वही नाम Enter करना है जो आपने ईमेल बनाते समय डाला था।

खुद का ईमेल कैसे निकाले

5. फिर Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Send बटन पर क्लिक करना है जिससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को एंटर करे।

अपना ईमेल का पासवर्ड कैसे पता करें

6. ओटीपी एंटर करने के बाद आपको एक नया पासवर्ड चुनने के लिए कहा जाएगा। अपनी Email ID का पासवर्ड बिलकुल यूनिक रखे और उसे नोट कर ले जिससे आपको बाद में ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

तो इन चार तरीको से आप खुद का Email ID क्या है पता कर सकते है। यह सभी तरीके बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। अगर आप अपनी Email ID का पासवर्ड भूल गए है तो आगे हम बताने वाले है कि मेरी Email ID का Password क्या है इसे कैसे पता करें।


मेरी Email ID का Password क्या है

अगर आपने भी पहले से अपनी Email ID या Gmail ID बनाई हुई है और उसका पासवर्ड भूल गए है तो यह एक परेशानी की बात हो सकती है क्योंकि ईमेल आईडी नंबर का पासवर्ड पता करने का कोई तरीका नहीं है। इसे आपको याद ही रखना होता है और मैं आपको सलाह देता हूं कि अगर अपना ईमेल बनाते है तो इसी समय पासवर्ड को नोट कर ले या याद रखे। 

अब अगर यदि आपको अपनी Email ID का पासवर्ड सच में याद नही या किसी कारण भूल गए है तो इसके लिए आप Email ID का Password Forgot कर सकते है और एक नया पासवर्ड बना सकते है। मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है जानने का केवल यही तरीका है।


Email ID और Gmail ID में क्या अंतर है?

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है बताने से पहले आपको बता दे कि ईमेल क्या हैं? ईमेल एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजने का तरीका है जिससे पूरी दुनिया में कही पर भी सिर्फ इंटरनेट की सहायता से मैसेज (Text या Photo) भेजा जा सकता है।

अब अगर ईमेल और जीमेल में अंतर क्या अंतर है की बात करे तो यह बिलकुल इस तरह है जैसे ईमेल मतलब एक सर्विस है जो की बहुत ज्यादा उपयोगी है लेकिन इसे अलग अलग कंपनियों द्वारा दिया जाता है। जैसे हम Email करने के लिए गूगल की फ्री सर्विस का इस्तेमाल करते है इसलिए इसी Gmail कहा जाता है और यही कोई Yahoo की Mail बनाता है तो उसके Username के बाद @yahoomail.com लिखकर आता है।


सारांश 

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना गूगल मेरा ईमेल आईडी क्या है, मेरा ईमेल एड्रेस क्या है, ईमेल का पासवर्ड क्या है Mera Email Id Password आदि। आशा करते है आपको समझ आ गया होगा कि मेरा ईमेल आईडी क्या है कैसे पता करें। अगर आपको ईमेल आईडी निकलने में कोई भी परेशानी आती है या आपको अपना ईमेल अड्रेस पता करने का कोई दूसरा तरीका मालूम है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment