IPL से पैसे कैसे कमाए 2022 | आईपीएल से पैसे कमाने वाला App

आईपीएल (IPL) Se Paise kaise Kamaye, IPL Se Paise Kamane Wala Apps, Paytm First Games, Winzo App, My 11 Circle App, Hala Play, Galo App, Loco App, MPL App, Youtube Channel से, ऐप बनाकर आदि।

अगर आप एक क्रिकेट के शौकीन है तो आपने IPL इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में तो सुना ही होगा। तो क्या आप जानते है कि आईपीएल को देखने के साथ साथ IPL से पैसे कैसे कमाए? आईपीएल से लोग लाखो रुपए की कमाई कर लेते है तो आपको भी जानना चाहिए कि आईपीएल से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो आईपीएल भारत में खेला जाने वाला सबसे बड़ा और लंबे समय तक चलने वाला गेम है जिसमे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर शामिल होते है और एक टीम में क्रिकेटर को लेने के लिए वह टीम उसे करोड़ों रुपए देकर खरीदती है। लेकिन अगर आपको आईपीएल की थोड़ी बहुत जानकारी भी है तो आप आईपीएल से पैसे कमा सकते है।

वैसे तो बहुत सारे लोग आईपीएल से पैसे कमाते भी है लेकिन उनके द्वारा कमाए गए पैसे बिना किसी मेहनत के होते है और उस तरह से पैसे कमाना कोई आसान काम नही उसमे सारा खेल आपके भाग्य का होता है जो आपके पैसे को जीता या हरा सकता है और भारत में आईपीएल से गलत तरीके से पैसे कमाने पर आपको जेल भी हो सकती है।

तो यहां पर हम IPL Se Paise Kaise Kamaye Online या IPL Se Paise Kamane Wala App के जिन भी ऐप या तरीको के बारे में जानेंगे वे बिलकुल Legal होंगे। यहां पर उन सभी ऐप्स के बारे में जानेंगे जिनसे आप IPL में क्रिकेट खेलकर, IPL में टीम बनाकर 1 करोड़ रूपए तक जीत सकते है।

आईपीएल क्या है? (What Is IPL)

आप में से बहुत सारे लोगों के शायद पता नही होगा कि आईपीएल क्या है ? तो सबसे आपको बता दे कि आईपीएल का पूरा नाम Indian Premier league है जिसे हर साल इंडिया में 20-20 मैच के रूप में खेला जाता है। इस साल भी 20-20 प्रीमियर लीग को खेला जा रहा है जिससे कि आप पैसे भी कमा सकते है।

इस साल का यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि इसमें कुछ नई टीमें भी जुड़ चुकी है और हर साल की तरह इस साल आईपीएल और भी लंबे समय तक चलने वाला है तो अब आप आईपीएल से पैसे कमाने के तरीके सोच रहे होंगे कि IPL Se Paise Kaise Kamaye तो आज की यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।

IPL से पैसे कैसे कमाए 2022

वैसे तो आईपीएल (IPL) से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते है लेकिन हम यहां पर कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप बिना किसी परेशानी के आसानी से पैसे कमा पाएंगे। आईपीएल से पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप भी मिल जाते है जो आपको IPL में टीम बनाकर पैसे जीतने का मौका देते है।

ऐसे किसी भी ऐप में जब आप अपनी टीम बनाते है तो आपको दोनो टीमों के 22 खिलाड़ियों में से पूरे 11 खिलाड़ी चुनने का मौका मिलता है जिसे आप अपनी टीम बनाते हैं। अब आपके चुने गए सभी खिलाड़ी जैसे परफॉर्म करते हैं उसके हिसाब से आपको Points मिलते है। जिसे टीम के सबसे ज्यादा प्वाइंट होते है उसे पहले नंबर का 1 करोड़ का इनाम भी दिया जाता है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर 50 लाख और तीसरे नंबर पर आने वाले को 25 लाख का इनाम मिलता है। टीम के अगले 50 खिलाड़ियों को 50 रूपए मिलते है और इसके बाद आने वाले लोगो को कुछ नही मिलता है। 

ऐसे ही कुछ IPL Se Paise Kamane Wala App की लिस्ट हम आपको देने वाले है जो कि इस प्रकार है।

क्रिकेट आईपीएल से पैसा कमाने वाला ऐपकुल कमाई
Dream 11 App1 करोड़ +
My Circle 11 App50 लाख से ज्यादा
MPL Appलाखों की कमाई
Ballebazi Appलाखों रुपए जीतो
Winzo App50 हजार तक
Gamezy App2 हजार रोज
Hala Play App1 लाख से ज्यादा

तो चलिए आईपीएल से पैसे कमाने के और भी तरीके जैसे यूट्यूब बनाकर, वेबसाइट बनाकर, ऐप बनाकर, Fantasy Cricket App आदि से आईपीएल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान लेते है।

YouTube Channel बनाकर IPL से पैसे कमाए 

दोस्तो IPL से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा और Safe रास्ता है YouTube Channel बनाकर। अगर आपको क्रिकेट की अच्छी खासी Knowledge है तो आप एक YouTube Channel बनाकर इस पर आईपीएल मैच का रिव्यू हाइलाइट्स बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

अभी IPL का सीजन भी चल रहा है तो YouTube Channel आपको IPL से पैसे कमाने में बहुत मदद कर सकता है। इसमें हार या जीत की कोई बात ही नही होती क्योंकि इसमें आपको IPL से कुछ करना ही नही है इसके बदले आप IPL की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर दे सकते है।

आईपीएल के समय बहुत सारे लोग मैच नही देख पाते तो आप IPL का Live Score अपने चैनल पर शेयर कर सकते है और कौन सा मैच किस दिन है या कौन का खिलाड़ी कैसा परफॉर्म कर रहा है यह सब Highlights आप अपने चैनल पर डालकर YouTube Subscriber प्राप्त करके IPL से पैसे कमा सकते है।

Website बनाकर IPL से पैसे कमाए

IPL से पैसे कमाने के लिए आप Youtube की तरह ही खुद की वेबसाइट बना सकते है और इस ब्लॉग पर IPL से संबंधित जानकारी लोगो के साथ शेयर कर सकते है जैसे मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में आईपीएल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी है। इसी तरीके से आप भी आईपीएल की जानकारी दे सकते है।

आपने देखा होगा जब भी कोई क्रिकेट मैच चालू होता है तो आपके फोन पर बहुत सारी वेबसाइट्स के नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाते है और वे लाइव आपको क्रिकेट का लाइव स्कोर भी दिखाते है तो इसी तरह आप अपना एक खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर इस पर काम कर सकते है।

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में मैच का आंखों देखा हाल लिख सकते है यह बहुत ही आसान है। साथ ही क्रिकेट से रिलेटेड कंटेंट आपको आराम से मिलता रहेगा बस आपको लगातार अपनी वेबसाइट पर काम करते रहना होगा इस तरह आप वेबसाइट बनाकर IPL से पैसे कमा सकते है।

App बनाकर IPL से पैसे कमाए

दोस्तो अगर आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है और IPL से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन के बारे में ढूंढते रहते है तो शायद आपको क्रिकेट से संबंधित ऐप Dream 11,  Cricbuzz, Winzo, MPL आदि के बारे में जानकारी जरूर होगी। तो इन App की तरह आप ख़ुद का ऐप बनाकर उससे पैसे कमा सकते है।

एक बार ऐप बनाने के बाद आप उसमें आईपीएल से संबंधित जानकारी जैसे Live Score, Highlights आदि पोस्ट के रूप में, टेबल के रूप में, Audio या Video के रूप में मतलब किसी भी तरीके से दिखा सकते है। जब भी कोई आपका ऐप डाउनलोड करेगा तो आपकी Earning बढ़ती जाएगी।

इसी के साथ जब आपका ऐप बहुत ज्यादा Grow कर जाता है और उसे बहुत सारे लोग डाउनलोड कर लेते है। तो आप उसे Facebook Ads या AdMob से Monetize कर सकते है और दिन के लाखो रुपए तक कमा सकते है और आईपीएल के हर सीजन पर App बनाकर IPL से लाखो की कमाई कर सकते है।

IPL से पैसे कमाने वाला ऐप (App)

जैसा कि अपने ऊपर जाना कि ऐसे बहुत सारे ऐप्स है जिनकी मदद से आईपीएल से पैसे कमाए जा सकते है। IPL से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आप हमारे द्वारा नीच बताए गए पैसे कमाने वाला गेम (Apps) का उपयोग करके आप बिलकुल सही तरीके से पैसे कमा सकते है तो चलिए आईपीएल से पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में जान लेते है।

Fantasy Cricket App द्वारा IPL से पैसे कमाए

आईपीएल से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है Fantasy Cricket App को जिसमे करोड़ों लोग आईपीएल से पैसे कमाते भी है लेकिन पैसे कमाने का यह तरीका आपके लिए फायदेमंद और नुकसान दायक दोनो साबित हो सकता है। इसलिए कभी भी इसका उपयोग करने से पहले पूरी जानकारी लेना आवश्यक है।

तो क्या आप जानते है फैंटेसी क्रिकेट ऐप क्या है यह एक ऐसा ऐप है जिसमे आप आईपीएल मैच के दौरान अपनी टीम बनाकर कुछ एंट्री फीस देकर कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते है। इसके बाद मैच खत्म होने पर या तो आप जीत जानेंगे या आप हार जानेंगे जो कि आपके द्वारा बनाई गई टीम पर निर्भर करता है।

यहां पर आप लाइव क्रिकेट मैच के दौरान दोनो टीम के 22 खिलाड़ियों में से अपने नजरिए से अच्छा खेलने वाले 11 खिलाड़ियों को निकालकर एक टीम बनाते है। फिर उस टीम पर कुछ पैसे लगाकर किसी भी छोटे या बड़े कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करके IPL से पैसे जीत सकते है। इसमें आपको मिलते वाले Points ही आपकी जीत निर्धारित करते है।

जब आप किसी भी 10 रूपए से लेकर हजारों रुपए तक के किसी Contest में अपनी टीम बनाकर पैसे लगाते है। तो यह आपकी टीम के ऊपर होता है कि वह लाइव मैच के दौरान कैसा परफॉर्म कर रही है। अगर आपकी बनाई हुई टीम सबसे अच्छा करती है तो आप ही इस कॉन्टेस्ट के Winner होंगे। 

इसमें पहले नंबर पर आपको सबसे ज्यादा पैसे मिलते है और दूसरे नंबर पर कम और तीसरे पर आने पर थोड़े और कम और कम पैसे मिलते है। साथ ही अगर आप 50% जीते हुई लोगो में आ जाते है तब भी आप कुछ न कुछ पैसे जरूर जीतेंगे। लेकिन इसके बाद वाले सभी लोग अपना पैसा हार जाते है।

तो चलिए अब अलग अलग Cricket Fantasy App के बारे में जान लेते है जो कि नीचे दी गई है –

Dream 11 App से पैसे कैसे कमाए

भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला फैंटेसी क्रिकेट ऐप Dream 11 है इसके बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसका प्रचार आपको क्रिकेट के दौरान भी देखने को मिल जाता है बड़े बड़े क्रिकेटर्स इसका प्रचार करते रहते है। इस समय इसके ब्रांड एम्बेसडर भी भारत के बड़े क्रिकेटर रोहित शर्मा है। यह ऐप लोगो के बीच बहुत पॉपुलर है।

Dream 11 App में जहां आपको बड़े बड़े कॉन्टेस्ट भी खेलने को मिल जाते है। इसमें होने वाले Contest को जीतने पर पहले स्थान पर आने वाले को 1 करोड़ रूपए का इनाम मिलता हैं। मगर इन कॉन्टेस्ट को जीतना इतना आसान भी नहीं होता क्योंकि यहां पर लाखो लोग एक कॉन्टेस्ट में भाग लेते हैं।

इसकी मदद से IPL से पैसे कमाना बहुत आसान है बस इसके लिए आपको Dream 11 के बारे में कुछ बेसिक जानकारी होने चाहिए। Dream 11 से पैसे कैसे कमाए ड्रीम 11 में आपको 2 लोगो का, 4 लोगो का, 100 या 1000 लोगो का कॉन्टेस्ट भी मिलता है आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी Contest को चुन सकते है।

My Circle 11 App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो IPL से पैसे कैसे कमाए 2022 के लिए My Circle 11 भी एक बहुत ही अच्छा ऐप है। यह ऐप हाल ही में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है क्योंकि इसे आप जैसे ही बहुत सारे लोगो ने पसंद किया है। My Circle 11 ऐप को अधिकतर गांव के लोगो ने खेला है और इससे लाखो रुपए तक कमाए है।

सबसे पहले आपको बता दे कि My Circle 11 App भी Dream 11 की तरह ही आपको क्रिकेट कॉन्टेस्ट खेलना का मौका देता है बस इसमें आप 1 करोड़ जैसा कोई इनाम नही जीत सकते। फिर भी My Circle 11 में आप 10 से 100 रूपए तक के Contest में हिस्सा लेकर लाखो रुपए तक जीत सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस समय My Circle 11 ऐप के Brand Ambassador क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली जी है जो इस ऐप का प्रचार भी करते है।

MPL App से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तो भारत ने तेजी से बढ़ती हुई Cricket Fantasy Game में MPL App सबसे पहले नंबर पर है। IPL से पैसे कमाने के लिए MPL एक बहुत ही बढ़िया Fantast Cricket Game है। इसमें बहुत कई तरह के गेम खेलने को मिलते है। MPL एक सबसे अच्छा गेमिंग ऐप है जिसमे आप हजारों गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

MPL में अगर आप IPL Match के दौरान अपनी टीम बनाकर डालते है तो पहले नंबर पर आने पर आप लाखों रुपए तक जीत सकते है। MPL App की खास बात यह है कि इसमें आप कम से कम 1 रूपए लगाकर भी कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते है और 1 रुपए लगाकर लाखो की कमाई कर सकते है। MPL में जीते हुए पैसे को तुरंत Withdrawal भी कर सकते है।

Read Also

Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो जैसा कि आपको बता दे कि Paytm First Game भी एक फैंटेसी क्रिकेट ऐप है। इस ऐप में भी आप अन्य पैसे कमाने वाले गेम ऐप की तरह ही IPL में अपनी एक टीम बनाकर पैसे वाले कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है।

इस ऐप में आपको Dream 11 या My 11 Circle की तरह ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती है क्योंकि यहां Paytm First Game में सभी Fantasy Cricket में बहुत ही कम कंपटीशन है इसलिए इस आप में आपके लिए पैसे कमाना और भी आसान हो जाता है।

इसके अलावा आपको इस ऐप में Fantasy Cricket Game के साथ साथ बहुत सारे अलग अलग गेम्स खेलने के लिए मिलते है तो आप कोई भी पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। आपको बता दे कि इस ऐप के Brand Ambassador क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जी है जो अधिकतर इसका प्रचार करते है।

Ballebaazi App से पैसे कैसे कमाए

Ballebaazi भी एक आईपीएल से पैसे कमाने वाला बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप में आपको बिलकुल Real Cash कैश जीतने का मौका मिलता है। बल्लेबाजी Online Fantasy Sports App में जब आप 10 रूपए का कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते है तो इसमें भी आप 10,000 ₹ तक जीत सकते है।

यह ऐप भी My 11 Circle और Dream 11 ऐप के जैसे ही काम करता है। इसमें भी आपको लाइव IPL के हिसाब से टीम बनानी होती हैं और इसके Point Systems के आधार पर आपकी जीत भी हो सकती है। इसमें आप Refer And Earn करके भी पैसे कमा सकते है।

जब आप इसके बोनस कैश कमा लेते है तो इससे टीम बनाकर भी खेल सकते हैं। बल्लेबाजी एक आईपीएल से पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा साधन है। इसके अधिकतर प्रचार भारत के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह करते है जो कि इसके ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

IPL Se Paise Kamane Ke Tarike FAQ

1. क्या IPL से सच में पैसे कमाए जा सकते है?

जी हां, आप IPL से पैसे कमा सकते है। आईपीएल से पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत सारे अलग अलग तरीके है जैसे IPL से संबंधित यूट्यूब चैनल बनाकर, ब्लॉग बनाकर, ऐप बनाकर, Fantasy Cricket Game खेलकर आदि।

2. IPL से पैसे कमाने का आसन तरीका क्या है?

आईपीएल से पैसे कमाने के लिए आप अलग अलग Fantasy Cricket Games में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है।

3. फैंटेसी क्रिकेट ऐप से कितने पैसे कमाए जा सकते है?

साथियों Fantasy Cricket App से आप 50 से 1 करोड़ रुपए तक जीत सकते है यह पूरी तरह आपकी Position पर निर्भर करता है। इसमें हार और जीत कुछ भी हो सकता है।

आपने क्या सीखा?

आज की इस पोस्ट में आपने सीखा IPL से पैसे कैसे कमाए 2022 में साथ ही जाना कि आईपीएल क्या है, आईपीएल से पैसे कमाने के तरीके,आईपीएल से पैसे कैसे कमाए हिंदी में, IPL से पैसे कमाने वाला App आदि। तो आशा करते है आपको इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताए। IPL से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022 अगर यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी आईपीएल से पैसे कमा सके और जान सके ऑनलाइन पैसे वाला गेम कौन सा है।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment