IP Address Kaise Pta Kare: आज के समय में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का उपयोग काफी बड़ गया है। आपने देखा होगा हर कोई आज इंटरनेट का इस्तेमाल अपने छोटे छोटे कामों के लिए भी कर रहा है। Internet की मदद से आप किसी से भी बात कर सकते है इसके अलावा भी बहुत सारे काम घर बैठे किए जा सकते है।
इसी का फायदा उठाकर आज कई लोग Internet का गलत तरीके से उपयोग कर रहे है इसीलिए आज हर एक इंटरनेट उपयोगकर्ता के लिए उसे एक आईपी एड्रेस दिया जाता है जिससे की उस उपयोगकर्ता की पहचान Internet पर हो सके और IP Address की मदद से हम उस व्यक्ति की Location भी पता लगा सकते है।
इसलिए आज के समय में IP Address Kaise Pta Kare यह जानना बहुत जरूरी हो गया हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि आईपी एड्रेस कैसे पता करें (How To Find IP Address) साथ ही आईपी एड्रेस से लोकेशन (Location) कैसे पता करें यह भी जानेंगे।
तो अगर आप भी अपने फोन का आईपी एड्रेस या फिर किसी दूसरे के मोबाइल फोन का IP Address या आईपी एड्रेस से Location निकालना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आईपी एड्रेस कैसे निकाले जानने लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
How To Find IP Address (आईपी एड्रेस कैसे निकाले)
मोबाइल फोन का IP (Internet Protocol) पता करने के कई तरीके हो सकते है लेकिन यहां पर हम कुछ सरल तरीके जानने वाले है। तो Android IP Address पता करने का सबसे पहला तरीका यह है कि आपको अपने गूगल में जाना है और वहां पर आपको What Is My IP Address सर्च करना है।
जैसे ही आप What Is My IP Address सर्च करेंगे तो वहां पर आपको अपना वर्तमान का आईपी एड्रेस पता चल जाएगा जो कि इंटरनेट पर आपकी लोकेशन को दर्शाता है। इस आईपी एड्रेस से आपकी Location पता की जा सकती है। अपना IP Address पता करने का यह तरीका बेहद आसान है।
How To Find My IP Address (खुद का आईपी एड्रेस कैसे पता करें)
जैसे हो सकता है आपके फोन में इंटरनेट नही है तो ऊपर बाला तरीका इस समय काम नही करता। तब अपना एंड्रॉयड आईपी एड्रेस पता करने के लिए आप मोबाइल Setting का सहारा भी ले सकते है। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत होती है जो कि नीचे दिए गए है।
Step 1: मोबाइल की सेटिंग की सहायता से आईपी एड्रेस जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है।
Step 2: मोबाइल सेटिंग में जाने के बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आपको एक About Phone या About Device का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step 3: About Phone में जाने पर आपको मोबाइल की लगभग पूरी जानकारी दिख जाएगी इसमें आपको एक Status के ऑप्शन को क्लिक करना है।
Step 4: जैसे ही आप Setting>About>Status पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक IP Address करके ऑप्शन नजर आ जाएगा जिसके नीचे आपको मोबाइल का IP Address भी पता चल जाएगा।
आपका आईपी एड्रेस अंको में नजर आएगा जैसे 102:78:50:47 ऐसा कुछ करके आपके फोन का आईपी एड्रेस भी पता चल जाएगा।

खुद के आईपी एड्रेस की बात करे तो इसे पता करना काफी आसान रहता है क्योंकि अपना आईपी एड्रेस हम अपने फोन या कंप्यूटर से पता लगा सकते है, लेकिन क्या दूसरे का आईपी एड्रेस पता करना इतना आसान है।
तो नही, यह इतना भी आसान नही है जैसे आपके साथ कोई किसी प्रकार का धोखा कर रहा है या कोई Fraud कर रहा है तो उसका आईपी एड्रेस पता करना हमारे लिए बहुत जरूरी है जिससे कि हम उस व्यक्ति की इंटरनेट पर लोकेशन पता लगा सकते है।
यह भी पढ़े
- सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें
- Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale 2022
- Google पर अपना Photo कैसे डालें 5 मिनट में
किसी का भी IP Address कैसे पता करें
1)Go To IP Logger Website
अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति का आईपी एड्रेस मालूम करना चाह रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक लिंक Create करनी पड़ती है। यह लिंक किसी भी यूजर के आईपी एड्रेस को Track कर सकती है यह लिंक एक Tracker की तरह ही काम करती है। Link Create करने के लिए आपको IP Logger वेबसाइट पर जाना है। यह वेबसाइट आप अपने मोबाइल या Desktop में ओपन कर सकते है।
2)Create A Link
जैसे ही आप iplogger.org वेबसाइट ओपन करेगे तो यहां पर आपको एक लिंक डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमे किसी भी वेबसाइट का लिंक डालकर आप एक शॉर्ट लिंक क्रिएट कर सकते है। इसके लिए आप Google Image की लिंक भी डाल सकते है या फिर किसी Social Networking साइट का भी इस्तेमाल कर सकते है। तो आप Instagram.com या कोई अन्य वेबसाइट डालकर Create A Short Link पर क्लिक करें।

3)Copy And Share Link
अब आपके सामने एक Short Link आ जाएगी तथा इसके सामने एक Copy करने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां से लिंक को कॉपी करें और जिस व्यक्ति की लोकेशन पता करना चाहते है उसे यह लिंक WhatsApp, Messenger या Instagram के द्वारा भेज दे जिससे वो इस लिंक पर क्लिक करें।

4)Go To Website
जैसे ही वो व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करेगा उसका आईपी एड्रेस और लोकेशन आपको पता चल जाएगा। इस IP Address और Location को जानने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना है और उसी Page को बार बार Refresh करते रहना है जैसे ही कोई User Link पर क्लिक करेगा तो उसका आईपी एड्रेस और लोकेशन नीचे दिए गए Analytics में नजर आ जाएगी।

तो इस तरह आप इंटरनेट की मदद से बहुत आसानी से किसी भी यूजर के आईपी एड्रेस और लोकेशन को पता लगा सकते है। इसके लिए इंटरनेट पर आपको अन्य वेबसाइट भी मिल जाएगी जिनकी मदद से मोबाइल या कंप्यूटर का आईपी एड्रेस लोकेशन पता कर सकते है।
सारांश
तो आज के इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे की किसी का भी IP Address कैसे पता करते है। IP Address से Location कैसे निकलते है। इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके Android IP Address पता करना बहुत आसान है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आआई है तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे।
अगर आपको Mobile IP Address या Computer IP Address निकालने में कोई भी परेशानी आती है तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट से संबंधित अपडेट और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे हिन्दी ब्लॉग Digitalpeoples.in के अन्य पोस्ट को पढ़ सकते है।