इंस्टाग्राम का मालिक कौन है Instagram Ka Malik Kaun Hai 2022

Instagram Ka Ceo Kaun hai, Instagram Ka Malik Kaun Hai, इंस्टाग्राम कहां की कंपनी है, इंस्टाग्राम की खोज किसने की, Instagram किस देश की कंपनी है, Instagram Ka Owner Kaun Hai, इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई थी।

अगर आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है और जानना चाहते है कि Instagram क्या है और यह किस देश की कंपनी है, इसका मालिक कौन है। तो आज की यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है।

आप जानते होंगे कि हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगो की बाढ़ सी आ गई है। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर अपना एक अकाउंट बनाना चाहता हैं और फेमस होना चाहता है और माना जाए तो किसी भी प्लेटफार्म पर आपका एक अकाउंट जरूर होना चाहिए।

आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम की तरफ आकर्षित हो रहा है और वहां पर फोटोज और रील्स बनाकर लोगप्रोयता हासिल कर रहा है। लेकिन बहुत सारे लोग इसके बारे में सवाल करते है कि इंस्टाग्राम का मालिक कौन है और इसका मुख्यालय कहां पर है।

जैसा कि आप सभी जानते है कि इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है तो Instagram के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आज की इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए बिना आपका अधिक समय गवाए पोस्ट को शुरू करते है।

Instagram क्या है?

इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है किसकी सहायता से हम अपनी फोटोज और विडियोज शेयर करके इंटरनेट पर अच्छी कैसी फैन फॉलोइंग प्राप्त कर सकते है। Instagram का नाम लेते ही सेलिब्रिटीज और पॉपुलर लोगो का नाम सामने आने लगता है।

क्योंकि इंस्टाग्राम का उपयोग न केवल हम और आप बल्कि बड़े बड़े सेलिब्रिटीज और पॉलिटीशियन भी करते है। तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक कितनी पॉपुलर ऐप है और बिना कोई सक आप सभी भी Instagram का इस्तेमाल जरूर कर रहे होंगे।

Instagram का नाम सुनते ही आपके मन में भी ये सवाल जरूर आता होगा कि Instagram Ka Malik Kaun Hai, Instagram किस देश का है और Instagram Ka Malik Kaun Hai तो चलिए अब जान लेते है कि इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है, Who Is The Founder of Instagram

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है (Who Is The Owner of Instagram)

अगर Instagram के मालिक की बात करें तो वर्तमान समय में इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है। मार्क जुकरबर्ग एक अमेरिकी है, जो कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के सीईओ भी है। मार्क जुकरबर्ग Instagram को काफी समय से संचालित कर रहे है।

Instagram Ka Malik Kaun Hai, Ceo Kaun hai

यानी की हम कह सकते है कि Facebook और Instagram का Ceo एक ही व्यक्ति हैं। उन्होंने Instagram के अनोखे फीचर्स को देखते हुई इस प्लेटफार्म को खरीदा था। इंस्टाग्राम आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिस पर आप अपनी फोटो को फिल्टर करके और कई तरीके से एडिट करके उसे अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे कि मार्क जुकरबर्ग ने तो इसे बाद में खरीदा था, तो इंस्टाग्राम का असली मालिक कौन है। इंस्टाग्राम के असली मालिक (Founder) Stanford University के दो Student केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर है। Kevin Systrom and Mike Krieger दोनो ने मिलकर ही इस ऐप को बनाया था।

यह भी पढ़े


Instagram App की शुरुआत कैसे हुई? (History of Instagram)

सबसे पहले इंस्टाग्राम की शुरुआत केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने San Francisco में Burbn, एक मोबाइल चैक-इन एप्लीकेशन के रूप में की थी। लेकिन उन्हें समझ आया कि यह Foursquare ऐप से काफी मिलता जुलता है तो उन्होंने इसे एक Photo Sharing ऐप बनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने इस ऐप का नाम बदलकर Instagram रख दिया जो अपने यूजर्स के बीच बहुत ही कम समय में लोकप्रिय बन गया। इंस्टाग्राम पर सबसे पहली पोस्ट पियर 38 में साउथ बीच हार्बर की एक तस्वीर थी, जिसे माइक क्राइगर ने 16 जुलाई, 2010 को शाम 5:26 बजे पोस्ट किया था।

इसके बाद 6 अक्टूबर 2010 को इंस्टाग्राम का iOS Version यानी iPhone के लिए App Store पर ऑफिशियल लॉन्च किया गया। बाद में 7 मिलियन डॉलर की Funding के साथ Instagram Android Version को 3 अप्रैल 2012 को रिलीज किया गया जो काफी कारगर साबित हुआ। 

Instagram कंपनी की स्थापना कब और कैसे हुई?

तो अब Instagram एक ऐसी ऐप बन चुकी थी जिसे पूरी दुनिया के लोगों द्वारा धीरे धीरे उपयोग किया जाने लगा था। बाद ने अप्रैल 2012 में Facebook के वर्तमान सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसे खरीद लिया और एक Independent Company के रूप में स्थापित किया। 

Instagram Mobile App के Play Store पर लॉन्च होने पर The New York Times में केविन सिस्ट्रॉम से एक इंटरव्यू के दौरान Instagram पर चर्चा हुई। इसके बाद Play Store पर प्रत्येक मिनट में इसे लगभग 2000 से अधिक लोगो ने डाउनलोड और इस पर Register किया।

इंस्टाग्राम कंपनी का मुख्यालय कहां है

Instagram का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के केलिफोर्निया शहर में स्तिथ है। इंस्टाग्राम मुख्य रूप से एक अमेरिकन कंपनी है जो कि फोटोज और विडियोज शेयरिंग ऐप और सोशल मीडिया वेबसाइट के लिए काफी फेमस है। इंस्टाग्राम आज पूरी दुनिया में अपनी सर्विसेस को प्रदान कर रही है। 

इंस्टाग्राम को प्ले स्टोर पर 1 बिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जैसे कि आपको ऊपर बताया कि Instagram Ke Malik Mark Zuckerberg भी अमेरिका के रहने वाले है तो इस हिसाब से Instagram एक American कंपनी है जो कि Facebook Inc. यानी Meta Platforms के अंतर्गत ही आती है। 

Instagram का Ceo कौन है?

शुरुआत से ही इंस्टाग्राम के सीईओ Kevin Systrom ही रहे है जिसका जन्म 30 दिसंबर 1983 को अमेरिका में हुआ था। वे पेशे से एक अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर है और उन्होंने अपने एक साथी Mike Krieger के साथ मिलकर दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा Photo And Video Sharing ऐप Instagram बनाया।


FAQ;

1.Instagram का मालिक (Owner) कौन है?

Instagram के Owner फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं जो कि अमेरिका के निवासी है।

2.Instagram के असली मालिक (Founder) कौन है?

इंस्टाग्राम के असली मालिक या फाउंडर केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर है।

3.वर्तमान में इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है?

वर्तमान समय में इंस्टाग्राम के सीईओ Adam Mosseri है जो कि Instagram के नए CEO भी है।

4.इंस्टाग्राम कहां की कंपनी है?

Instagram मुख्य रूप से एक अमेरिकन फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग साइट है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि Instagram Ke Malik Kaun Hai और इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है। आपको यह जानकारी कैसे लगी अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें ताकि यह जानकारी उन्हें भी प्राप्त हो सके है।

इंस्टाग्राम ऐप से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट के जरिए बता सकते है और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हमारी साइट Digital Peoples के अन्य ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़े।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment