Mobile Phone Ko Saaf Kaise Kare, How To Clean Your Smartphone, Mobile Phone की सफाई कैसे करें, Mobile Screen को साफ कैसे करे, मोबाइल के कवर की सफाई कैसे करे, स्मार्टफोन को साफ करने के तरीके
मोबाइल फोन आज हमारी जेनरेशन के लिए सबसे बड़ा गैजेट साबित हुआ है इसका उपयोग हम कॉलिंग, इंटरनेट और अपने एंटरटेनमेंट के लिए करते है लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल फोन पर कितने बैक्टीरिया पर जाते है।
एक रिसर्च के अनुसार आपके मोबाइल फोन पर 10 से 12 बैक्टीरिया प्रजातियां पाई जाती है। यह बात जानकर आप अपने फोन को फेक भी नही सकते क्योंकि यह बहुत काम की ओर महंगी डिवाइस है तो इस लेख में हम जान लेते है कि आप अपने मोबाइल फोन की सफाई कैसे करें।
अगर आप भी अपने मोबाइल फोन की सफाई ठीक तरीके से बिना किसी नुकसान करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इसे पूरा पढ़िए और उसके बाद आप जान जाएंगे कि Mobile Phone को साफ करने का सही तरीका क्या है।
मोबाइल फोन को आप दिनभर में कई बार छूते है इसलिए इसकी सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है।
तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते है कि स्मार्टफोन को साफ कैसे करे।
How To Clean Mobile Phone In Hindi (मोबाइल फोन को साफ कैसे करे)
वायरस से बचने के लिए हम वैसे ही अपने चेहरे को ढक के रखते है और इससे बचने का हर संभव प्रयास करते है और बार बार अपने हाथो को धोते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे स्मार्टफोन पर कितने बैक्टीरिया हो सकते है जिनसे हमारी हेल्दी लाइफ को बहुत खतरा रहता है।
आज के समय में मोबाइल के बिना कोई रह नही सकता पूरे दिन मोबाइल हमारे हाथों में ही रहता है। कई बार हम मोबाइल चलाते चलाते अपने चेहरे पर भी हाथ लगाते है जो की हमारे लिए बहुत नुकसान दायक सिद्ध हो सकता है।
मोबाइल फोन की सफाई के लिए हमे कुछ जरूरी काम करने है जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है –
कुछ आवश्यक सामग्री लें-
अपने स्मार्टफोन को साफ करने से पहले आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे एक क्लीनर को अपने पास रख ले, एक सूती कपड़ा और उसके साथ एक सॉफ्ट ब्रश भी लें। हो सके तो बैठने के लिए कुर्सी का इस्तेमाल करे और मोबाइल को टेबिल पर रख लें।
मोबाइल को स्विच ऑफ करें-
सफाई शुरू करने से पहले आपको सबसे पहले यह Important काम करना है कि सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर ले और फोन के कवर को हटा दे, अगर बैटरी Removable है तो उसे भी निकलकर अलग रख दे।
मोबाइल को बाहर से साफ करें-
अपने स्मार्टफोन को सबसे पहले आप बाहर से साफ करेगे इसके लिए आपने जो सूती कपड़ा रखा है उस पर मोबाइल फोन साफ करने वाला लिक्विड डाल ले और बिलकुल हल्के हाथों से मोबाइल की सफाई करना शुरू करें।
मोबाइल स्क्रीन को साफ कैसे करें? (How To Clean Your Smartphone Screen)
स्मार्टफोन में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मोबाइल की स्क्रीन ही होती है जिस पर कभी कभी बहुत सारे स्क्रैच भी आ जाते है जिससे फोन को ठीक तरीके से चलाने में भी परेशानी आती है। अगर हम अपने स्मार्टफोन को बेचना चाहे तो उसमे भी हमे परेशानी होती है।
तो चलिए हम जान लेते है कि स्मार्टफोन की टच स्क्रीन को ढंग से साफ कैसे करे और साफ और चमकदार कैसे बनाए।
माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें: अगर आप नही जानते है कि माइक्रोफाइबर कपड़ा कौन सा होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस कपड़े से चस्मे के कांच साफ करते है उसे ही माइक्रोफाइबर कपड़ा कहते है। इससे आप आसानी से अपनी स्क्रीन के स्क्रैच को साफ कर सकते है।
स्क्रीन पर दबाव न डालें: टच स्क्रीन साफ करते समय आपको उस पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिए ज्यादा जोर नही लगाना है नही तो आप अपनी टच स्क्रीन से हाथ धो बैठेंगे। आपको कपड़े को गोल गोल घुमाकर हल्के हाथों से स्क्रीन की सफाई करनी है।
लिक्विड का इस्तेमाल करें: आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन की कंडीशन ज्यादा खराब है या गंदी है तो आप माइक्रोफाइबर कपड़े के साथ साथ स्क्रीन साफ करने वाले लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको आपके पास की ही मोबाइल शॉप पर उपलब्ध हो जाएगा।
Smartphone Speaker की सफाई करने का तरीका (How To Clean Smartphone Speaker)
फोन में मौजूद स्पीकर एक ऐसी डिवाइस है जो बहुत उपयोगी होती है लेकिन इसमें समय के साथ धूल की मात्रा बढ़ती जाती है जिससे इसकी परफॉर्मेंस भी काम होती जाती है और हमे एकदम क्लियर साउंड सुनाई नही देता है। इसकी सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है।
सामान्यता स्मार्टफोन में स्पीकर नीचे की ओर या पीछे की तरफ मौजूद होता है। इसमें काफी छोटे छोटे छिद्र होते है तो आप इसके लिए रुई का इस्तेमाल कर सकते है। रुई को एक माचिस की तीली के ऊपर लगा लें और स्पीकर में डालकर गोल गोल घुमाकर उसकी गंदगी साफ कर लें।
ध्यान रहे रुई को गंदा होने पर उसे बदलते रहे और अगर आपके फोन के स्पीकर में ज्यादा छोटे छिद्र है तो आप इसके लिए एक बारीक दांतो वाले Brush का उपयोग करे, जिससे आपको साफ करने में आसानी होगी।
मोबाइल के कवर को साफ करें
मोबाइल पर कवर लगाना भी बहुत जरूरी होता है ज्यादातर फोन्स पर हम देख सकते है कि सिलिकॉन का कवर लगा हुआ आता है जो कि Transparent होता है। सफेद होने की वजह से उस पर पीलापन देखने को मिलता है।
मोबाइल कवर के पीलेपन को बहुत आसान तरीके से साफ किया जा सकता है। चलिए नीचे मोबाइल कवर को साफ करने के लिए कुछ सही तरीके जान लेते हैं –
- सबसे पहले अपने मोबाइल के कवर को मोबाइल से अलग कर लें।
- अब पानी से भिगो दें और उस पर थोड़ा वाशिंग पाउडर डाल ले और कुछ समय तक इंतजार करे।
- अब एक टूथब्रश लेकर मोबाइल कवर की हल्के हाथों से सफाई करना शुरू कर दें। याद रखे किसी कठोर ब्रश का उपयोग न करें।
- हल्का साफ करने के बाद मोबाइल के कवर को फिर से कुछ समय के लिए पानी में ही छोड़ दें।
- ऐसा करने से कवर की गंदगी काफी हद तक साफ हो जाएगी इसके बाद उसे बाहर निकलकर एक सॉफ्ट टॉबेल पौछ लें।
- जिससे उसका सारा पानी साफ हो जाएगा और आपके मोबाइल का कवर भी अब पीले से सफेद दिखाई देने लगेगा।
मोबाइल फोन को साफ करते समय क्या न करें
स्मार्टफोन की सफाई करते समय आपसे कुछ गलतियां भी हो सकती है जिसकी वजह से आपको अपने स्मार्टफोन से भी हाथ धोना पड़ सकता है। स्मार्टफोन की सफाई करते समय इन बाते का विशेष ध्यान रखें।
कोई लिक्विड सीधे स्मार्टफोन पर न डालें –
जब आप अपने मोबाइल फोन की सफाई कर रहे है और सफाई करने के लिए किसी लिक्विड का इस्तेमाल कर रहे है तो उसे सीधे स्मार्टफोन पर न डाले बल्कि उसे एक कपड़े पर डालकर इस्तेमाल करें।
अगर आप कोई लिक्विड सीधे स्मार्टफोन पर डाल देते है तो आपको अपनी डिवाइस से हाथ धोने पड़ सकते है यानी वह डिवाइस खराब भी हो सकती है।
मोबाइल स्लॉट को लिक्विड से साफ न करें –
आपको पता ही होगा कि मोबाइल के सभी स्लॉट्स जैसे स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट आदि सभी स्लॉट सीधे स्मार्टफोन के मदरबोर्ड से जुड़े होते है। अगर आप इस पर सीधे लिक्विड का इस्तेमाल करते है तो यह स्लॉट के अंदर के भाग को खराब कर सकते है।
ऐसी स्थिति मे आपके स्लॉट काम करना बंद भी कर सकते है और मदरबोर्ड को नुकसान भी पहुंच सकता है तो बेहतर रहेगा कि आप लिक्विड को किसी पतले ब्रश पर डालकर उपयोग करें।
नुकीले औजार का उपयोग न करें –
फोन पर लगी धूल या गंदगी को साफ करने के लिए किसी नुकीले या धारदार औजार का उपयोग न करें। ये आपके स्मार्टफोन के लिए घटक सिद्ध हो सकता है, आपके स्मार्टफोन को नुकसान भी पहुंचा सकते है और इसकी वजह से स्क्रैच भी आ सकते है।
FAQ:
1. मोबाइल फोन को साफ कैसे करें?
मोबाइल फोन को साफ करने के लिए एक क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. मोबाइल स्क्रीन को साफ कैसे करें?
मोबाइल की स्क्रीन पर थोड़ा सा टूथपेस्ट डालकर उसे हल्के हाथों से रगड़ते रहे इसके बाद उसे किसी मुलायम कपड़े से साफ कर दें।
3. कीपैड को साफ कैसे करें?
फोन के कीपैड को आप माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर सकते है।
4. सबसे अच्छा मोबाइल क्लीनर कौन सा है?
मोबाइल क्लीन करने के लिए आपको मार्केट में एक किट मिल जाएगी, जिसमे एक Gel, Brush और Cleaner दिया जाता है।
अंतिम कुछ शब्द:
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने बताया है कि “मोबाइल फोन को साफ कैसे करें” How To Clean Your Smartphone आशा करते है आप मोबाइल को साफ करने का तरीका जान गए होंगे। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को ठीक तरीके से साफ कर सकते है। अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपके काम की अन्य पोस्ट