अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि Google Tum Pagal Ho हालांकि यह सवाल आपमें से बहुत सारे लोग Google Assistant से पूछते है कि गुगल तुम पागल हो? तो क्या आपको पता है कि इसके जवाब में गूगल की ओर से क्या जबाव आता है।
हो सकता है आपको भी यह सवाल सुनने के बाद काफी अजीब लग रहा होगा, लेकिन जब आप गूगल से पूछते है कि google tum pagal ho kya तो इसके जवाब में गूगल की तरफ से भी बड़ा ही मजेदार रिप्लाई आता है।
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम यह सवाल लाइव करके पूछने वाले है और गूगल से आप जो भी सवाल पूछते है उनके सभी के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है। तो आज की इस पूरा अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि यह पोस्ट बहुत ही मजेदार होने वाली है।
Google Tum Pagal Ho (गूगल तुम पागल हो)
दोस्तो आपने भी देखा होगा कई लोग अक्सर गूगल से सवाल करते रहते है जैसे Google Tum Pagal Ho, Google Kya Tum Pagal Ho, गूगल कैसे हो, तुम्हारा नाम क्या है, तुम्हारा जन्मदिन कब है आदि सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते रहते है।
तो क्या अपने भी Google Assistant से कोई ऐसा प्रश्न पूछा है? अगर आप भी नही जानते कि Google Assistant क्या है तो सबसे पहले आपको बता दें कि गूगल असिस्टेंट एक गूगल के द्वारा बनायी गई Voice Assistant है जिसे Google Assistant कहते है।
गूगल असिस्टेंट की बात करें तो यह मुख्य रूप से Android Operating Systems जैसे हमारे एंडॉइड फोन में मौजूद रहती है। गूगल असिस्टेंट के बारे में शायद आपने भी सुना होगा की यह बोलने पर हमारे सवालों का जवाब देती है। जब हम कोई प्रश्न पूछते है तो गूगल असिस्टेंट उसका जबाव बोलकर देती है।
गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछें Google Kya Tum Pagal Ho
जब आप गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछते है की गूगल google tum pagal ho तो इस पर गूगल असिस्टेंट का जवाब आता है गलती के लिए माफी मैं अभी सीख रही, पक्का आपकी मदद से बेहतर हो जाऊंगी। जब भी आप गूगल असिस्टेंट से कोई सवाल पूछते है तो उसका हमेशा मजेदार जवाब मिलता है।
गूगल के इन सवालों का जवाब बहुत लोग अपने मनोरंजन के लिए पूछते रहते है। गूगल आपके सभी सवालों का जवाब फनी तरीके से देता है ताकि आप उससे और भी सवाल पूछ सके। आप गूगल से Hello Google Tum Pagal Ho जैसे और भी सवाल पूछकर गूगल के मजे ले सकते है।
यह नहीं पढ़े
Google Tum Pagal Ho Kya (गूगल तुम पागल हो क्या?)
गूगल असिस्टेंट के कुछ सवालों का इस तरह भी आता है जैसे अगर आप Google Assistant से सवाल करते हैं कि गूगल तुम पागल हो? तो इसके जवाब में गूगल असिस्टेंट कहता है “अगर मुझसे कुछ गलत हुआ है तो माफी चाहता हूं। आप चाहे तो फीडबैक भेज सकते है।”

Google Assistant On है या नही कैसे जानें?
अक्सर लोगो का यह सवाल रहता है कि वे गूगल असिस्टेंट से काम करवाना चाहते है लेकिन उन्हें पता नही कि उनके फोन में गूगल असिस्टेंट चालू है या नही तो इसके लिए हम आपको बताते है कि आप कैसे पता कर सकते है कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट चालू है या नहीं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को अनलॉक कर लेना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल में इंटरनेट होना बहुत जरूरी है तो अपने डाटा कनेक्शन को ऑन कर लीजिए।
- अब आपको मोबाइल के माइक्रोफोन (माइक) के पास जाकर Ok Google या Hey Google बोलना है।
- इतना करते ही अगर आपके फोन में Google Assistant का Pop-up स्क्रीन पर ऑन हो जाता है।

- तो समझ जाइए की आपके फोन में Google Assistant पहले से ही इनेबल है।
- यदि Google Assistant ओपन नही हुआ तो आप समझ जाएंगे कि यह आपके डिवाइस में ऑन नही है।
गूगल असिस्टेंट कैसे चालू करें
अगर आप भी गूगल असिस्टेंट से गूगल तुम पागल हो गए क्या? ऐसे ही मजेदार सवाल पूछना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट को चालू करना पड़ता है तभी आप Google Assistant की मदद से सवाल पूछ सकते है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
1.सबसे अपने अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को ओपन करके Google Assistant को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
2.इसके बाद गूगल असिस्टेंट को ओपन करके सब कुछ अपने अनुसार सेटअप कर लीजिए।
3.अब वापस से होम स्क्रीन पर जा जाए और Google Assistant पर क्लिक करें तो इस तरह Google Assistant ओपन हो जाएगा।
4.इतना करने के बाद आप गूगल बाबा से कोई भी सवाल कर सकते है।
5.गूगल बाबा आपके सभी सवालों का जवाब एकदम फनी तरीके से देते हैं।
गूगल असिस्टेंट से संबंधित कुछ मजेदार सवाल
गूगल क्या तुम गुस्सा हो?
आपने कभी गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछने की कोशिश की है Google Kya Tum Gussa Ho? इसके जवाब में भी गूगल की ओर से बहुत ही बढ़िया उत्तर आया है जो है “यह असंभव है मेरे दोस्त! आप मेरे कोड को खुशी से भरते हैं।😉 लेकिन मैं उत्सुक हूं: कि मैने ऐसा क्या किया जिससे आपने यह पूछा?”

Google Tum Pagal Ho Gaye Ho?
सबसे पहले आपको बता दे कि गूगल कोई व्यक्ति या इंसान नही है जो कभी भी पागल हो सकता है यह एक मशीनरी है और यह बहुत ही एडवांस सिस्टम है जो कभी भी पागल नही हो सकता है। हम यह सवाल सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए गूगल असिस्टेंट से पूछते है।
Google Kya Main Pagal Hun?
अगर हम गूगल से यह सवाल करते है कि गूगल क्या मैं पागल हूं तो इसके उत्तर में गूगल बहुत ही दुखी होता है और पूछता है “क्या मैं कुछ मदद कर सकता हूं 😔
Google Tum Pagal Ho FAQ:
1.Google Are You Crazy?
गूगल का जबाव Maybe, I do just sit here all day waiting to here two specific words.
2.Hello Google Tum Pagal Ho?
गूगल कोई आदमी नही है जो वह पागल हो सकता है यह कहना ही गलत है कि गूगल तुम पागल हो।
3. Google Are You Mad?
गूगल कहता है कि वह कभी कभी गलती कर देता है लेकिन वह उससे सीखता भी है।
अंतिम कुछ शब्द
तो दोस्तो आशा करते है कि आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए होंगे कि गूगल से “Google Tum Pagal Ho” पूछने पर आखिर क्या जवाब आता है। हालांकि बहुत सारे लोग गूगल असिस्टेंट से इस तरह के सवाल अपने मनोरंजन के लिए पूछते रहते हैं।
Google Assistant के मजे लेने के लिए आप भी गूगल से पूछ सकते है Kya Google Tum Pagal Ho, Google Tum Kaise Ho, Google Kya Tum Pagal Ho आदि। तो आखिरकार आपको यह पोस्ट कैसे लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं।
साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें ताकि वे भी गूगल से पूछ सके कि गूगल क्या तुम पागल हो? अगर आपको गूगल के कोई अन्य सवाल का उत्तर जानना है तो नीचे दिए गए बॉक्स में कॉमेंट करें।