Google Play Store Me Password Kaise Dale, Google Play Store Par Lock Kaise Lagaye, How To Set Password on Play Store App, प्ले स्टोर पर लॉक कैसे लगाएं, गूगल प्ले स्टोर में पासवर्ड कैसे सेट करें।
दोस्तो अगर आप भी एक एंड्रॉयड फोन यूजर है तो आप Play Store का उपयोग जरूर से करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि Play Store App पर Fingerprint Lock कैसे लगाते है वो भी बिना किसी ऐप लॉक के। अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही है।
क्योंकि आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम गूगल प्ले स्टोर पर लॉक कैसे लगाएं, प्ले स्टोर को लॉक कैसे किया जाता है इसी के बारे में जानेंगे। तो चलिए बिना आपका अधिक समय लिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते है Play Store को Lock करने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
आपने देखा होगा कई बार ऐसा होता है कि हम अपने फोन को रख देते है तो हमारे कुछ दोस्त या फिर फैमिली मेंबर्स उसमे कुछ अनजान ऐप्स डाउनलोड कर लेते या बच्चे मोबाइल में बहुत सारे गेम्स डाउनलोड कर लेते है जो मोबाइल में काफी स्पेस घेर लेते है।
साथ ही साथ बिना किसी मतलब के ऐप्स डाउनलोड करने से हमारे फोन को नुकसान भी पहुंच सकता है। रोजाना आप देखते ही होंगे कि फोन का डाटा चोरी होने की खबरे सामने आती रहती है तो इससे बचने के लिए हमें अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में पासवर्ड जरूर रखना चाहिए।
Google Play Store क्या है?
गूगल प्ले स्टोर एक गूगल का ही एंड्रॉयड एप्लीकेशन स्टोर है जो Android Apps को डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है। अगर आप अपने मोबाइल फोन में कोई भी ऐप इंस्टॉल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले मोबाइल में Google Play Store ऐप को ओपन करना होता है।
यहां से आप कोई भी Android App आसानी से डाउनलोड कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड ऐप्स को डाउनलोड करने आपकी काफी मदद करता है। गूगल प्ले स्टोर का इंटरफेस इसे बहुत आसान बनाता है इसी वजह से आज हमारे फोन में Google Play Store पहले से ही Install करके दिया जाता है।
गूगल के इस ऐप स्टोर यानी Google Play Store में आपको किसी भी ऐप से संबंधित जानकारी जैसे App की Download Size, App की Ratings, यूजर्स के Review आदि प्राप्त हो जाते है। जिससे आप उस ऐप को अपनी आवश्यकता अनुसार डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए अब जान लेते है कि Play Store Lock कैसे करें।
Google Play Store पर Password कैसे डालें
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को Lock करना चाहते है क्योंकि कोई भी आपका फोन लेते ही उसमे ऐप डाउनलोड करने लगता है या फिर बच्चे फोन में बहुत सारे गेम्स भर लेते है जिससे आपका मोबाइल फोन हैंग होने लगता हैं और आपको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
मगर चिंता की कोई बात नही है इस परेशानी से बचने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को करके आसानी से अपने Play Store Account पर एक Strong Password सेट कर सकते है।
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें जहां पर आप पासवर्ड लगाना चाहते है।
Step 2. Google Play Store ओपन करने पर आपको दाईं ओर ऊपर की तरफ कोने में एक प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step 3. प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद मेनू में आपको एक Setting का ऑप्शन दिखाई देगा इसे ओपन करें।
Step 4. इसके बाद आपको Family वाले ऑप्शन में जाकर Parental Controls को ओपन करना है।
Step 5. Parental Controls में आने पर आपको यह ऑप्शन Off दिखाई देगा वहां से इसे On कर देना है।
Step.6 जब आप इसे On करेगे तो आपको एक सिक्वेरिटी पिन डालने के लिए कहा जाएगा, वहां पर 4 डिजिट का एक यूनिक Pin डाल दे।
Step 7. अब इसके Enable होने पर आपको एक काम और करना है। आप जो भी App या Movies Restrict करना चाहते है उन्हे अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
बस इतना करने पर आपके मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर पिन सेट हो जाएगा और जब भी कोई आपके फोन में नया ऐप डाउनलोड करेगा तो उसे यह पिन डालना होगा। तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसान तरीके से Google Play Store Ko Lock कर सकते है।
यह भी पढ़े
गूगल प्ले स्टोर में Biometric Authentication कैसे ऑन करें
गूगल प्ले स्टोर को लॉक करने के लिए आप फिंगरप्रिंट का भी इस्तेमाल कर सकते है शायद यह बात आपको अभी तक पता भी नही होगी। तो चलिए जान लेते है कि कैसे Google Play Store पर Fingerprint Lock Set करते है। फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- प्ले स्टोर पर Biometric Authentication सेट करने के लिए सबसे पहले इसे अपने स्मार्टफोन में ओपन कर ले।
- इसके बाद साइड में ऊपर की तरफ प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद Setting का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करेंl
- जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Authentication का ऑप्शन आएगा इसे ओपन करें।
- अब यहां पर Biometric Authentication पर क्लिक करें, क्लिक करने पर आपको अपने Gmail का पासवर्ड डालना है।
- अपनी जीमेल का पासवर्ड डालने के बाद ok पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आप अपने गूगल प्ले स्टोर अकाउंट पर Fingerprint Authentication ऑन कर सकते है। इसके बाद कोई भी आपके फोन में अनजान ऐप्स डाउनलोड या इंस्टॉल नही कर पाएगा।
अंतिम शब्द
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि गूगल प्ले स्टोर को लॉक कैसे करते है और गूगल प्ले स्टोर पर पासवर्ड कैसे लगाएं। आशा करते है आपने इसे पूरा जरूर पढ़ा होगा अगर पूरा पढ़ा है तो आप जान गए होंगे कि गूगल प्ले स्टोर पर लॉक कैसे डालते है।
अगर आपको इसे लगाने में कोई भी परेशानी आती है या आपका कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में हमे कॉमेंट करके बता सकते है। हम आपको जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
always i used to read smaller posts which also clear their motive, and that is also happening with
this article which I am reading at this time.
This is fantastic blog. A fantastic read. I’ll certainly be back.