Google पर अपना Photo कैसे डालें; सिर्फ 5 मिनट में

Google की पहचान क्या है ये तो आप जानते ही होंगे। गूगल को हर कोई एक सर्च इंजन के रूप में जनता है, हम ऐसा कह सकते है कि यह दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन है। लेकिन Google पर अपना Photo कैसे डालें यह बहुत काम लोग जानते है।

आज की यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए भी हो सकती है अगर आप भी जानना चाहते है कि Google Par Apna Photo Kaise Dale गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें यह इतना भी आसान काम नही है, क्योंकि गूगल पर आप किसी भी तरह डायरेक्ट अपना फोटो नही लगा सकते।

अगर आप गूगल में अपना फोटो लगाते है तो आपकी भी एक पहचान बनेगी और यह आपके लिए बहुत बड़ी बात होगी। गूगल पर खुद का फोटो लगाने के लिए हम गूगल नही बल्कि दूसरे सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है और इनकी सहायता से अपना फोटो गूगल में देख सकते है।

अगर आप भी गूगल सर्च इंजन में अपना फोटो लगाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अंत तक जरूर पढ़िए ताकि आपको फोटो लगाने में कोई भी परेशानी न आए। इस पोस्ट को पड़कर आप जान जाएंगे कि गूगल में फोटो लगाने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Google पर अपना Photo कैसे डालें?

यहां पर हम जानने वाले है कि गूगल पर अपनी फोटो अपलोड करने का तरीका क्या है। आप में से बहुत सारे लोग इंटरनेट पर अपना फोटो अपलोड करके उसे देखना चाहते होंगे। लेकिन गूगल की अधूरी जानकारी के कारण आप गूगल पर अपना फोटो नही देख पा रहे होंगे।

बहुत सारे लोग जानना चाहते होंगे कि किस तरह गूगल पर उनका फोटो दिख जाएगा। आपको सीधे तरीके से बता दे कि गूगल एक सर्च इंजन है आप गूगल पर सीधे फोटो अपलोड नही कर सकते ऐसा कोई भी तरीका नही है। इसके अलावा Google पर अपना फोटो कैसे डालें के लिए अन्य कुछ तरीके है।

गूगल पर अपना फोटो डालने के लिए आप सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग कर सकते है। आप सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Instagram, Youtube आदि के माध्यम से गूगल पर आ सकते है और अपना फोटो देख सकते है। तो चलिए Google पर अपना Photo कैसे डालें विस्तार से जान लेते है।

1. गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें (Social Media की सहायता से)

गूगल पर अपना फोटो कैसे अपलोड करे यह जानने का पहला तरीका यह है कि आप सोशल मीडिया की सहायता से अपना फोटो गूगल पर देख सकते है। आप में से सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और उस पर अपने फोटो अपलोड भी करते होंगे।

आप जो भी फोटोज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड करते है उन्हें गूगल पर देखना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपको फोटो अपलोड करते समय कुछ खास बातो का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आपने अभी तक सोशल मीडिया अकाउंट नही बनाया है तो Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Linkedin, Quora आदि पर अपना अकाउंट बना लें।

अकाउंट बनाते समय याद रखे कि प्रोफाइल को अपने नाम पर ही बनाना है। अब आप जो भी फोटो गूगल पर देखना चाहते है उसे यहां पर अपलोड कर दे। Upload करने से पहले अपनी Photo को Rename जरूर कर लें और अपलोड करते समय Description में भी वही नाम डाले जिससे गूगल को समझने में आसानी होगी।

इसके साथ ही ध्यान रखे आपका Social Media अकाउंट Public होना चलिए। अगर Private है तो उसे Public कर ले क्योंकि गूगल के पास प्राइवेट अकाउंट को इंडेक्स करने की अनुमति नही होती है। बस इतना करने के बाद अपनी फोटो को अपलोड कर दे। इसके कुछ दिनों बाद गूगल पर अपना नाम सर्च करके फोटो को देख सकते है।

Google Par Apna Photo Kaise Dalen

यह भी पढ़े

मोबाइल फोन को साफ कैसे करें

मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट कैसे करें

Mera Email ID Kya Hai कैसे पता करें


2. Google पर अपना Photo कैसे अपलोड करें (YouTube Channel से)

आपने कभी ये सोचा है कि यूट्यूब से भी आप अपने फोटो को गूगल पर देख सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि गूगल यूट्यूब पर अपलोड किए गए विडियोज के साथ फोटोज को भी रैंक करता है।

जैसे आप यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करते है तो इसके Thumbnail में अपनी फोटो का यूज कर सकते है। इस तरह वे सभी फोटोज गूगल पर देखे जा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप अपनी Gmail ID से YouTube पर एक चैनल बना ले और कुछ वीडियो अपलोड कर दे।

वीडियो अपलोड करते समय उसका Title और Description दोनो अच्छे से डालना है। इसके कुछ दिनों बाद आप इसे गूगल पर सर्च करके देख सकते है। इस तरह गूगल पर सर्च करके यूट्यूब वीडियो के Thumbnail पर आप अपनी फोटो को देख सकते है।

Google Par Apna Photo Kaise Dale इसके लिए आप ऊपर बताए गए दोनो तरीके इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप Google पर Professional तरीके से बिना किसी शॉर्टकट अपना फोटो लगाना चाहते है तो नीचे बताए गए तरीके से Google पर अपना फोटो डाल सकते है।


3. गूगल पर अपनी फोटो कैसे लगाए Blog या Website बनाकर

गूगल पर अपना फोटो कैसे लगाए Google पर अपनी खुद की फोटो लगाने का यह एक Professional तरीका है। जिसमे आप अपने अनुसार अपनी फोटो को गूगल में दिखा सकते है और उसे रैंक करवा सकते है। इसमें हम जानेंगे Blog या Website बनाकर Google में अपनी Photo कैसे डालें।

गूगल पर Website बनाने के लिए आप WordPress का उपयोग कर सकते है। यह Website बनाने का एक प्लेटफार्म है जिसमे आपको फ्री Domain Name भी मिल जाएगा।

वेबसाइट बनने के लिए सबसे पहले आपको Wordoress.org पर Visit करना है। यहां से अपनी वेबसाइट को क्रिएट कर ले। वेबसाइट को चलाने की लिए थोड़ी बहुत SEO की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

वेबसाइट बनने के बाद एक अच्छा सा Theme सिलेक्ट करें और उस पर एक पोस्ट क्रिएट कर ले। पोस्ट में आप अपनी फोटो को डाल सकते है या फीचर इमेज में अपनी फोटो का उपयोग कर सकते है।

बस इतना सब करने के बाद पोस्ट को अपलोड कर दें। इसके कुछ समय बाद अपनी फोटो को गूगल पर सर्च करके देख सकते है और दूसरे लोगो को भी दिखा सकते हैं।

तो इन तीन तरीको से आप जान गए होंगे कि Google Par Apna Photo Upload Kaise Kare तो चलिए अब गूगल पर अपना फोटो कैसे डाले से संबंधित कुछ सवाल जवाब जान लेते है जिससे आपको गूगल पर अपना फोटो अपलोड करते समय कोई परेशानी न आए।


Google पर अपना फोटो कैसे लगाए से संबंधित कुछ सवाल (FAQ)

1) गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें?

सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बनाकर आप गूगल पर अपना फोटो अपलोड कर सकते है।

2) क्या गूगल पर सीधे फोटो अपलोड कर सकते है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप गूगल पर सीधे फोटो अपलोड नही कर सकते इसके लिए आप एक वेबसाइट बना सकते है।

3)गूगल में अपना फोटो कैसे देखे?

गूगल पर अपनी फोटोज देखने के लिए आप Google Search का उपयोग कर सकते है।

4) गूगल पर अपनी फोटो कैसे पोस्ट करें?

गूगल पर अपनी फोटो पोस्ट करने के लिए आप Twitter अकाउंट बनाकर उस पर अपना फोटो पोस्ट कर सकते है।


सारांश 

आज की इस पोस्ट में हमने जाना Google पर अपना Photo कैसे डाले Google Par Apna Photo Kaise Dale आपको यह पोस्ट कैसे लगी कॉमेंट करके जरूर बताए। अगर पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ताकि वे सभी भी अपनी फोटो गूगल पर डाल सके।  

टेक्नोलॉजी से जुड़े रहने के लिए, नई नई चीजे सीखने के लिए आप हमारे ब्लॉग Digitalpeoples.in की अन्य पोस्ट को पढ़ सकते है। हम यहां पर मोबाइल, इंटरनेट, गैजेट्स, टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment