गैलरी से Delete Photo Wapas Kaise Laye 2022 का नया तरीका

डिलीट फोटो को वापस कैसे लाए, गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे वापस लाए, डिलीट फोटो गैलरी में वापस लाना, Delete Photo Wapas Kaise Laye, डिलीट Photo को Gallery में वापस कैसे लाते, Mobile में Delete Photo Wapas Laye.

हैलो दोस्तो आज की यह पोस्ट आपके लिए भी हो सकती है क्योंकि आज की पोस्ट में हम जानेंगे Delete Photo Wapas Kaise Laye जो की बहुत आसान है। आज के समय में हर कोई फोटो खींचने का शौकीन है सभी को फोटो खीचना बहुत पसंद होता है।

सभी के मोबाइल फोन में कुछ न कुछ महत्वपूर्ण फोटो जरूर होते है फिर चाहे वे दोस्तो के हो, फैमिली के हो या कोई डॉक्यूमेंट भी हो सकती है। कई बार हम फैमिली वेकेशन पर जरूर जाते है तो वहां की चीजे हम कैमरा में एक याद के रूप में कैद कर लेते है और उन्हें बाद में देखकर उस पल को याद करते है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम उन फोटोज को अपने फोन में देखते है और वह ढूंढने पर भी नही मिलती है या फिर हमसे कभी गलती से Delete हो जाती है तो ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि Delete Hui Photo Wapas Kaise Laye जो हमसे डिलीट हो गए है।

कई बार हमसे हमारी सबसे प्यारी तस्वीर या फिर महत्वपूर्ण Document का फोटो डिलीट हो जाता है तो उस फोटो को वापस गैलरी में कैसे लाए ये जानना बहुत जरूरी है। तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम डिलीट फोटो कैसे वापस लाए के बारे में विस्तार से जान लेते है।

Delete Photo Wapas Kaise Laye 2022

अगर आपके भी मोबाइल या टैबलेट से अनजाने में फोटो डिलीट हो जाते है तो यहां पर आप Delete Photo Recover फ्री में कैसे करते है जानेंगे। अपने मोबाइल या टैबलेट से डिलीट हुई फोटो को वापस लाने के लिए आपको प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना पड़ता है जिसके बारे में हम जानने वाले है।

डिलीट फोटो को वापस लाने के वैसे कई तरीके हो सकते है लेकिन हम यहां पर 2 आसान तरीके जानेंगे जिसने डिलीट फोटो को वापस गैलरी में ला सकते है। इनमे से पहला तरीका है कि हम किसी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने फोन की फोटोज को वापस ला सकते है।

दूसरा और डिलीट फोटो को वापस लाने का सबसे आसान तरीका यह है कि हम बिना किसी ऐप के फोन की गैलरी से फोटो को Recover कर सकते है। तो चलिए हम यहां पर दोनो तरीके जान लेते है आपको जो भी तरीका पसंद आए आप उसका इस्तेमाल कर सकते है। तो सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Delete Photo Wapas Kaise Laye App की मदद से

यहां पर हम एक ऐसी ऐप के बारे में जानने वाले है जिसमे मदद से आप अपनी डिलीट हुई फोटोज या विडियोज को वापस गैलरी में ला सकते है। यदि आप अपनी फोटोज को Recover नही कर पा रहे है तो Diskdigger ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

यह एक बहुत ही बढ़िया Photo Recovery App है जिसे प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से ज्यादा लोग उपयोग कर चुके है इसे प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग प्राप्त है तो आप समझ ही गए होंगे कि यह ऐप कितनी पॉपुलर है। Mobile से Delete Photo को वापस लाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1. इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और Diskdigger Photo Recovery सर्च करके डाउनलोड कर लीजिए या फिर नीचे दिए गए लिंक से Download कर सकते है

Diskdigger Photo Recovery Download

Step 2. अब अपने स्मार्टफोन में ऐप को ओपन करने पर आपके सामने Start Basic Photo Search का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर Delete Photo स्कैन होना शुरू हो जाएगी

डिलीट फोटो गैलरी में वापस लाना

Step 3. इसके साथ ही आपसे एक Storage परमिशन मांगी जाएगी जिसे Go To Setting वाले ऑप्शन में जाकर वहां से Allow कर दे। अब सारी डिलीट हुई फोटो आपके सामने आ जाएगी।

Step 4. तो अब आप जिन जिन फोटोज को वापस Gallery में लाना चाहते है उन्हे Select करके Recover पर क्लिक कर दे, जिससे सिलेक्ट की हुई सभी फोटोज Recover हो जाएगी।

Step 5. इन फोटोज को Save करने के लिए आपसे Location पूछी जाएगी और स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमे से आप दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करके अपने हिसाब से किसी भी फोल्डर में सेव कर ले।

इतना करते ही आपके फोन की गैलरी से Delete Photo वापस से Gallery में आ जाएगी।  Photo Recover करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। यदि आप Phone से डिलीट हुए Song या डॉक्यूमेंट फाइल्स को रिस्टोर करना चाहते है तो इस ऐप को प्रो वर्जन उपयोग कर सकते है।

यह भी पढ़े


Photo Recovery App से डिलीट फोटो गैलरी में लाए 

यह एक मोबाइल से डिलीट फोटो को वापस लाने वाला लाइट ऐप है। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.4 की रेटिंग प्राप्त हुई है और 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है। तो जल्दी इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। 

Photo Recovery App Download

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Photo Recovery ऐप को ओपन करें और Recovery Method 1 पर क्लिक करें।

Delete Photo Wapas Kaise Laye 2022

2. जैसे ही आप Recovery Method 1 पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक स्टार्ट करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।

3. Start बटन पर क्लिक करने पर डिलीट फोटो रिकवर होना चालू हो जाएगी तथा इसमें कुछ प्रोसेसिंग के लिए समय लग सकता है।

4. इतना करने के बाद सभी डिलीट हुए फोटोज रिकवर हो जाएंगे इन्हे देखने के लिए View Recovered Photos पर क्लिक करें।


बिना किसी ऐप के डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें 

आज के समय में दिन प्रतिदिन नए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे है जिनमे एक से बढ़कर एक कमाल के फीचर्स देखने को मिल रहे है। तो अब आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के डाउनलोड किए डिलीट फोटो वापस आ सकते है। 

क्योंकि इनमे से कुछ ब्रांडेड कंपनिया जैसे Realme, Xiaomi आदि अपने मोबाइल में फोटो रिकवर करने का फीचर पहले से ही प्रदान कर रही है। तो अगर आप भी एक Realme फोन के उपयोगकर्ता है तो अब आप Delete Photos Recover करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले मोबाइल की Gallery को ओपन करें तब आपको नीचे की तरफ Photo, Album और Explore के ऑप्शन नजर आएंगे।
  • अब Albums वाले ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे की तरह Scroll करें और Recently Deleted वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप से डिलीट फोटो कैसे वापस लाए
  • इस पर क्लिक करें पर आपके सामने हाल ही में डिलीट की गई या गलती से डिलीट हुई सारे फोटोज सामने आ जाएगी।
  • आप जिन फोटोज को वापस लाना चाहते है उन्हे Long Press करके सिलेक्ट करें और रिस्टोर पर क्लिक कर दें।
  • Restore पर क्लिक करते ही आपके सिलेक्ट किए हुई सभी फोटो गैलरी में वापस आ जाएंगे।

डिलीट फोटो गूगल फोटोज से कैसे वापस लायें 

तो अभी हम हमने जाना की मोबाइल की गैलरी में Purani Delete Photo Kaise Wapas Laye लेकिन अगर आप अपनी फोटोज का बैकअप अपने जीमेल आईडी में रखते है तो गूगल फोटोज में आपकी सभी फोटोज मिल जाती है। 

यदि गूगल के ऐप से भी आपकी फोटोज डिलीट हो गई है तो चलिए Google Photo से Delete फोटो वापस लाए के बारे में जान लेते है। आपको बता दे कि गूगल से फोटो वापस लाने के लिए हमे किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने की जरूरत नही पड़ती है। 

गूगल पहले से ही अपने ऐप Google Photos में Photo Recovery का यह फीचर प्रदान करता है जो की हमारे लिए बहुत काम का फीचर है। आपको बता दे कि गूगल फोटोज से केवल पिछले 60 दिनो में डिलीट हुई फोटोज या विडियोज ही वापस ला सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले Google Photos ऐप को ओपन करें और नीचे दिए गए Library वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2. अब आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसा नीचे फोटो में दिखा रहा है तो अब Bin वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. Bin पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पिछले 60 दिनो में डिलीट की गई सभी फोटोज सामने आ जाएगी।

स्टेप 4. वहां से आप जिस फोटोज को वापस लाना चाहते है उन्हे सिलेक्ट करें Restore पर क्लिक कर सकते है।


पुराने फोटो वापस कैसे लाए से संबंधित पूछे गए कुछ सवाल 

1.डिलीट की गई फोटोज को वापस कैसे निकाले?

डिलीट फोटोज को निकलने के लिए आप Diskdigger ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2.Gallery Se Delete Photo Kaise Laye?

गैलरी से डिलीट की हुई फोटो को आप फोन के Google Photos App से निकाल सकते है। 

3. क्या Diskdigger ऐप से डिलीट वीडियो भी वापस ला सकते है?

हां, डिस्कडिगर के प्रीमियम फीचर की मदद से आप मोबाइल के वीडियो भी वापस ला सकते हैं।

4.व्हाट्सएप से डिलीट फोटो वापस कैसे निकाले?

व्हाट्सएप से डिलीट की गई फोटोज को मोबाइल की गैलरी में जाकर वापस ला सकते है।

अंतिम शब्द

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए, व्हाट्सएप से डिलीट फोटो कैसे वापस लाए, गैलरी से डिलीट हुए फोटोज को कैसे निकाले, Photo Recovery ऐप से पुराने फोटो कैसे वापस लाए आदि।

आशा करते है आपको यह पोस्ट पढ़कर सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर आपका कोई भी प्रश्न रहना है तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है। अगर पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तो के साथ और अन्य लोगो के साथ शेयर जरूर करें।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment