CCTV Camera Ko Mobile Se Connect Kaise Kare, CCTV Ko Mobile Par Live Kaise Kare, CCTV Camera Mobile Se Kaise Jode, How To Connect CCTV Camera To Phone, सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें, सीसीटीवी कैमरा मोबाइल पर कैसे चलाए, CCTV Camera को मोबाइल पर Live कैसे देखें?
आपने देखा ही होगा आजकल हर जगह CCTV कैमरे लगने लगे है चाहे फिर वो आपका घर हो, दुकान हो, ऑफिस हो, बैंक हो या फिर आपकी कोई फैक्ट्री बगेरा हर जगह आपको CCTV Camera लगे हुए नजर आएंगे। आज यह इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि दिन प्रतिदिन लोगो के घरों और दुकानों में चोरियां हो रही है।
आजकल कहीं पर भी देखो चोरी होना एक आम बात हो गई है और अब इसके लिए काफी लोग जागरूक हो गए हो और उन्होंने एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है। अब लोग चोरों से बचने के लिए अपने घरों, दुकानों और भी अन्य जगहों जैसे हॉस्टिप्टल आदि पर भी सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल करने लगे है।
अगर आपकी भी कोई दुकान है या आप अपने घर की सुरक्षा बड़ाना चाहते है तो आपको भी अपने घर में CCTV Camera लगवा लेना है। सीसीटीवी कैमरा न केवल आपके घर या ऑफिस की चोरी होने से बचाता है बल्कि यह चोरों को चोरी करने से पहले चार बार सोचने पर भी मजबूर कर देता है।
सीसीटीवी लगे होने से आपके घर की सुरक्षा काफी हद तक बड़ जाती है यहां तक की कई बार चोरों को भी पकड़वा देती है। जैसे हो सकता है कभी आप अपने घर पर नही है या बाहर गए हुए है तो इस समय आप अपने सीसीटीवी फोटोज या वीडियो को लाइव मोबाइल पर कैसे देख सकते है।
अगर आप भी अपने मोबाइल फोन पर सीसीटीवी कैमरे से जोड़ना चाहते है या लाइव देखना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बताने वाले है कि सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें या सीसीटीवी को मोबाइल पर लाइव कैसे देखे। तो पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े।
सीसीटीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के फायदे
सबसे पहले हम जान लेते सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट करने या मोबाइल पर लाइव देखने के फायदे क्या है। अगर आप अपने दुकान या ऑफिस में लगे हुए CCTV कैमरा को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लेते है तो आप इसे लाइव देख सकते है।
ऐसा होता है कि कई बार आप दुकान पर नही है तो घर पर बैठकर भी अपने मोबाइल पर लाइव देख सकते है की कौन कौन ग्राहक आया है और गया है। इस तरह आप अपनी दुकान पर नजर रख सकते है। कई बार आपको घर से भी कुछ दिनों के लिए बाहर जाना पड़ जाता है तो आप घर में लगे हुए सीसीटीवी को मोबाइल पर देख सकते है।
CCTV Camera को Mobile से कनेक्ट कैसे करें
तो चलिए अब बारी आती है कि CCTV Camera को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करते है। इसके लिए सबसे पहले आपके घर में जो सीसीटीवी का सिस्टम लगा हुआ है उसके DVR को इंटरनेट से कनेक्ट करना पड़ता हैं। आप DVR को CAT6 केवल के माध्यम से इंटरनेट से जोड़ सकते है।
अब आपको देखना होगा कि क्या DVR को इंटरनेट कनेक्शन मिल चुका है। इसके लिए आप DVR को ऑन करें और नेटवर्क ऑप्शन में जाकर Instaon पर क्लिक कर दे तब आपको Online का स्टेटस दिखाई देगा अगर आपको ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन दिखाई दे तो नेटवर्क सेटिंग में जाकर DHCP ऑप्शन को इनेबल कर देना है।
अपने सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कनेक्ट करने से पहले हमे कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे आप जो भी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) का उपयोग कर रहे है वह किस कंपनी का है, एचडी कैमरा कौन सी कंपनी का है आदि। क्योंकि जब हम इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट करते है तो हमे इसी कम्पनी का ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है।
विभिन्न कंपनियों के अपने अलग अलग मोबाइल एप्लीकेशन होते है जो निम्न प्रकार है –
Digital Video Recorder (DVR) | Mobile App |
CP Plus DVR | gcMob / cMob App |
Hikvision DVR | iVMS-4500 App |
Panasonic DVR | PMOB App |
Dahua DVR | gDMASS Plus |
Apollo DVR | XMEye |
TVT DVR | Super Cam Plus |
Secureye | SECUREYE |
अब आप जिस भी कंपनी के DVR को मोबाइल से कनेक्ट करना चाहते है या मोबाइल पर लाइव देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है जो कि नीचे बताए गए है।
- Internet Cable Connection / Wifi Router
- DVR का नाम
- DVR का सीरियल नंबर
- DVR का Username और Password
यह भी पढ़े
CCTV Camera Ko Mobile Se Connect Kaise Kare
अब कुछ आसान स्टेप्स से जान लेते है सीसीटीवी को मोबाइल पर लाइव कैसे देखें –
1)सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर जिस कंपनी का DVR है उसके अनुसार ऊपर दी गई टेबल में देखकर मोबाइल एप डाउनलोड कर लें।
2) अगर आपके यहां CP Plus का कैमरा लगा हुआ है तो इसके लिए gCMOB ऐप को डाउनलोड कर ले और इसे ओपन कर ले।
3) gCMOB ऐप को ओपन करने के बाद Next पर क्लिक करे और Camera को सिलेक्ट करें और फिर से Next पर क्लिक कर दे।


4) अब ऐप आपके सामने ओपन हो जाएगी, कैमरे को मोबाइल पर लाइव करने के लिए आपको लॉगिन करना है अगर आपने रजिस्टर नही किया है पहले ईमेल डालकर रजिस्टर कर लीजिए।
5) अब अपना Username और Password डालकर लॉगिन कर लें और अपने कैमरा को मोबाइल पर लाइव देख सकते है।

इस तरह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी दुकान, ऑफिस या घर में लगे हुए CCTV Camera को Mobile से कनेक्ट कर सकते है और नजर रख सकते है।
CCTV Camera से जुड़े कुछ सवाल जवाब
1.क्या सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल पर लाइव देख सकते है?
हां, सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल पर लाइव देखा जा सकता है।
2.सबसे अच्छा सीसीटीवी कैमरा कौन सा है?
भारत में सबसे अच्छे कैमरा ब्रांड CP Plus और Hikvision ही है इसके बाद Dahua भी काफी भरोसेमंद है।
3.मोबाइल से कनेक्ट होने वाला कैमरा कौन सा हैं?
CP Plus Camera को आप मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते है।
अंतिम कुछ शब्द
आज की इस पोस्ट में हमने आपको सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें के बारे में बताया है। आशा करते हैं आपने यह पोस्ट पूरी जरूर पढ़ी होगी तो अब आपको समझ आ गया होगा कि CCTV Camera Ko Mobile Se Kaise Jode आदि के बारे में।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तो और अन्य लोगो के साथ शेयर जरूर करें जिससे हमे आप तक और भी ऐसी जानकारी पहुंचने में आसानी हो। अगर आपको सीसीटीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के कोई भी परेशानी आए तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।