अगर आप भी एक बैंक के उपयोगकर्ता है तो आपको अपने पैसे निकालने के लिए या ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ATM Card की जरूरत जरूर पड़ती होगी। तो आपके मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि ATM Se Paise Kaise Nikale तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे।
जब भी कोई व्यक्ति 18 साल से ऊपर का होता है तो उसे बैंक की ओर से एक एटीएम कार्ड प्रोवाइड कराया जाता है। लेकिन कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती है और वे नही जानते कि एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कैसे करते है और एटीएम से पैसे कैसे निकालें आदि।
चूकी यह आपके साथ भी हुआ होगा तो चिंता की कोई बड़ी बात नही है जब हमारे हाथ में ATM Card पहली बार आता है तो हमे नही पता होता कि एटीएम मशीन को कैसे ऑपरेट करते है तो हम ATM Card को मशीन में लगाने से पहले 10 बार सोचते है कि कुछ गलत न हो जाए।
इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ATM Card Se Paise Kaise Nikale, ATM से पैसे निकालने के सबसे सुरक्षित तरीके के बारे में बताएंगे। अगर आप भी एटीएम से पैसे कैसे निकालें सीखना चाहते है तो आज की इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
ATM क्या है?
आज के समय में ATM कार्ड बैंक से पैसे निकालने का सबसे अच्छा ऑप्शन बन गया है जिससे अब हमे बैंक में जाकर लंबी लाइनों में नही लगना पड़ता है। अगर आपको अपने बैंक से पैसे निकालना है तो एटीएम कार्ड का उपयोग करके आसानी से पैसे निकाल सकते है।
ATM एक बैंक से पैसे निकालने की मशीन है या कह सकते है यह एक Automated Teller Machine है। इसका आविष्कार सबसे पहले 1967 में जॉन एड्रियन शेफ़र ने किया था और इसका भारत में इस्तेमाल सन 1887 में शुरू हुआ था। एटीएम मुख्य रूप से दो तरह के होते है।
भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ही है। शायद आपको पता नही होगा कि डेबिट कार्ड को ही हम एटीएम कार्ड या शॉपिंग कार्ड भी कहते हैं। तो चलिए जान लेते है कि एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकालें।
यह भी पढ़े
एटीएम से पैसे कैसे निकालें (ATM Se Paise Kaise Nikale)
अगर आपका खाता किसी भी बैंक अकाउंट में है और आप कहीं से भी पैसे निकालना चाहते है तो आपको पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड और इसके 4 अंको के पिन की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास ATM नही है तो आप बैंक में जाकर वहां से अपना एटीएम प्राप्त कर सकते है।
तो यहां पर हम आपको ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में बताने जा रहे है। सभी बैंकों के एटीएम मशीन से पैसे निकालने का तरीका लगभग एक समान ही रहता है। तो चलिए हम SBI ATM Se Paise Kaise Nikale विस्तार से जान लेते है।
Step By Step ATM Se Paise Kaise Nikale
किसी भी ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको सिर्फ कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करके आप एटीएम से पैसे निकाल सकते है।
1. किसी भी एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास की कोई एटीएम मशीन पर जाना होगा।
2. अब आपको सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालना है ध्यान रहे जब आप मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालते है तो उसमे दिए गए चिप वाले हिस्से को ऊपर की तरफ रखना है और चिप को आगे की ओर रखकर एटीएम मशीन में डाल देना है।

3. अब आपका कार्ड मशीन में ही रह जाएगा क्योंकि मशीन उसे रीड कर रही होती है तो थोड़ा समय प्रतीक्षा करें। इसके बाद अगर आपका कार्ड मशीन से निकलता है तो निकल लीजिए अगर नही निकलता तो वह पैसे निकालने के बाद ही निकलेगा। अधिकार मशीनों में पैसे निकालने के बाद ही कार्ड निकलता है।
4. अब आपके सामने स्क्रीन पर आपकी भाषा चुनने के लिए ऑप्शन आएगा Select Your Language करके तो आप अपने अनुसार हिंदी या English का चयन कर सकते है। इसके लिए आपको स्क्रीन पर क्लिक कर देना है अगर वहां नही होता है तो ऑप्शन के सामने वाले बटन को Press करें।
5. इसके बाद ATM Machine की स्क्रीन पर आपको अपना खाता चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां से चालू खाता या बचत खाता जिस भी प्रकार का आपका खाता है उसे चुने अब आपको अपना 4 अंको का Pin डालने के लिए कहा जाएगा तो मशीन में अपना एटीएम पिन दर्ज करें।
6. जैसे ही आप एटीएम पिन डालेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल कर स्क्रीन पर आ जाएंगे जिनमे से आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए Withdrawal वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है तो इसके सामने वाले बटन को दबाएं।
7.अब आपको स्क्रीन पर पैसे Enter करने के लिए कहा जाएगा आप जितने पैसे निकालना चाहते है उसे दर्ज करें। ध्यान रहे एटीएम से हमेशा 5 के गुना में ही पैसे निकाल सकते है तो 100 से 10000 तक कोई भी पूरा जैसे 2000 या 5000 लिखकर ही एंटर करें।
8.पैसे एंटर करने के बाद आपको Ok के सामने वाले बटन पर क्लिक कर देना है। अब अगले स्टेप में आपसे पूछा जाएगा क्या आप अपनी पेमेंट की, इस लेन देन की पर्ची Receipt प्राप्त करना चाहते है तो Yes पर क्लिक कर दीजिए।
9.इतना करने के बाद पैसे निकलने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी स्क्रीन पर लिखकर आएगा Transaction Being Proceed या आपके लेन देन की प्रक्रिया चालू है। तो इस समय आपको थोड़ा Wait करना है। इसके बाद मशीन से पैसे बाहर आ जाएंगे।
10. अब आप अपना एटीएम कार्ड भी निकाल सकते है और इस पूरी प्रक्रिया के बाद Cancel बटन को जरूर दबाए जिससे की आपकी लेन देन की प्रक्रिया पूरी हो सके।
SBI एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं
एटीएम से पैसा कैसे निकाले कुछ सवाल
1.क्या बिना पिन डाले एटीएम से पैसे निकाल सकते है?
बिना एटीएम पिन के एटीएम मशीन से पैसे नही निकाल सकते इसके लिए आपको 4 डिजिट पिन की जरूरत पड़ती है।
2.एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते है?
किसी भी एटीएम से आप एक दिन में 1000 से 40,000 रूपए तक निकाल सकते है।
3.बिना एटीएम के पैसे कैसे निकालें?
अगर आपके आप एटीएम नही है तो आप बैंक में जाकर या ऑनलाइन आधार बैंकिंग से अपने खाते से पैसा निकाल सकते है।
4.एटीएम कार्ड कितने दिनों में आता हैं?
एटीएम कार्ड बनकर आपके पते पर आने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है।
अंतिम शब्द
तो आशा करते है कि अब आप जान गए होंगे कि एटीएम से पैसे कैसे निकालें, ATM Se Paise Kaise Nikale आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Atm से पैसे कैसे निकालते है, ATM से पैसे निकालने का तरीका के बारे में विस्तार से बताया है। किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने का तरीका लगभग एक समान ही होता है।
तो आपको यह जानकारी कैसे लगी? अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। यदि आपको एटीएम से पैसे निकालने से संबंधित कोई भी परेशानी आती है तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है। इसी तरह आप हमारे ब्लॉग की अन्य पोस्ट को भी पढ़े।
SBI Atm Se Paise Kaise Nikale, HDFC Atm Se Paise Kaise Nikale, PNB Atm Se Paise Kaise Nikale, BOB Atm Se Paise Kaise Nikale