Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale 2022

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale, Airtel का Number कैसे निकालें, How To Check Airtel Mobile Number, एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें, Airtel Sim का Number निकलने के तरीके क्या क्या है, Airtel Sim का Code क्या है?

अगर आपको भी अपनी Airtel Sim का Number मालूम नही है और एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकालना नही जानते है तथा आपको इसकी जरूरत है, Airtel Mobile Number निकलना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale, एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकालते है इसी के बारे में बताने वाले है साथ ही साथ बताएंगे कि एयरटेल सिम का नंबर निकलने के तरीके क्या क्या है और आप आसानी से अपनी Airtel Sim का नंबर कैसे निकल सकते है।

सभी टेलीकॉम कंपनियां आए दिन अपने सभी काम के तरीकों को अपग्रेड करती रहती हैं। इसी बीच Airtel Company ने भी अपने सभी कोड को बदल दिया है जिससे कई लोगो को उनका खुद का मोबाइल नंबर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपनी सिम को कुछ महीनो तक उपयोग नही करते है और बाद में उसमे Recharge करवाना चाहते है तो इसके लिए हमे Airtel Sim के Mobile Number की जरूरत पड़ती है। तो चलिए जान लेते है एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर जानने का तरीका क्या है।

Airtel Sim का Number कैसे निकालें

अपनी एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले इसके लिए कुछ लोग कस्टमर केयर को मिस कॉल लगाने वाला तरीका अपनाते है। लेकिन यह तरीका तब काम नही करता जब हमारे फोन में कोई रिचार्ज नही होता है। तो इसके लिए हम कुछ अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।

1.एयरटेल का मोबाइल नंबर कैसे पता करें 

कंपनी के द्वारा कुछ नंबर जारी किए जाते है जिनके माध्यम से Airtel Mobile Number आसानी से निकाला जा सकता है। हम बात कर रहे है Airtel USSD के बारे में, जी हां USSD Code के माध्यम से आप खुद का फोन नंबर पता कर सकते है।

Airtel Sim का Mobile Number पता करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में उस सिम का इंसर्ट होना बहुत जरूरी है जिसका नंबर आप जानना चाहते है। इसके अलावा एयरटेल सिम का एक्टिव होना बहुत जरुरी है इसके बिना आप उसका नंबर पता नहीं कर सकते है।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

  • Airtel Sim का नंबर निकलने के लिए यह सबसे पहला और आसान तारिका है।
  • सबसे पहले जिस सिम का मोबाइल नंबर जानना चाहते है उसे अपने फोन में डाल ले और उसे एक्टिव कर ले।
  • अब अपने मोबाइल फोन में डायलर को ओपन करे और इसमें USSD कोड *282# को डायल करे।
  • यूएसएसडी कोड को डायल करने के बाद कॉल बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप कॉल बटन पर क्लिक करेगे तो आपको मोबाइल स्क्रीन पर एक Flash Message दिखाई देगा।
  • इस मैसेज में आपका एयरटेल मोबाइल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा उसे नोट कर ले और Ok पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े

मोबाइल फोन को साफ कैसे करें | How To Clean Your Smartphone

मोबाइल में कीबोर्ड कैसे लगाए? | मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट कैसे करें

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाए [ Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye ] 


2.मोबाइल में एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले

Airtel Mobile Number को निकलने के कई तरीके हो सकते है लेकिन यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप बिना किसी USSD कोड के अपना Airtel मोबाइल नंबर जान सकते है। इसमें आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर अपना नंबर पता कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Setting को ओपन करना है।
  1. सेटिंग में जाने के बाद About Phone पर क्लिक करना है जिसमे आपको एक Status का ऑप्शन दिखाई देगा।
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
Airtel mobile number kaise pata kare
  1. Status पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जो भी सिम Insert हैं उसका Status दिखाई देगा।
  1. अब आप जिस भी सिम का मोबाइल नंबर चेक करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
Airtel Sim ka code number
  1. Sim Card Status पर क्लिक करने के बाद आपकी एयरटेल सिम का नंबर आपके सामने आ जाएगा।

3.Customer Care Support से Mobile Number कैसे पता करें

अगर आपके मोबाइल में कोई वैलिड रिचार्ज प्लान है तो आपके लिए मोबाइल नंबर निकालना बहुत आसान हो जाता है। अधिकतर लोग Customer Care को कॉल करके अपना नंबर जानना चाहते है लेकिन उन्हें Process का पता नही है। तो चलिए कस्टमर केयर से अपना एयरटेल मोबाइल नंबर कैसे जाने के बारे में जान लेते है।

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में डायलर को ओपन करके 198 या 121 पर कॉल करे।

इसके बाद अपनी भाषा चुने और मोबाइल सर्विसेस के लिए 1 दबाए। 

तो आपको मोबाइल का बैलेंस, सर्विस और वैलिडिटी बताई जाएगी।

अगर आपको मोबाइल नंबर नही बताया जाए तो आप Customer Care से बात करने के लिए 9 दबा दे।

तब आपको Airtel के कस्टमर केयर अधिकारी से बात कराई जाएगी और आपसे सामान्य जानकारी पूछी जाएगी।

इसके बाद वेरिफाई करने के बाद आपको आपका मोबाइल नंबर बता दिया जाएगा।


4.USSD Codes For Airtel Mobile Number 

एयरटेल मोबाइल सर्विसेस द्वारा एयरटेल मोबाइल नंबर जानने के लिए, एयरटेल बैलेंस चेक करने के लिए, वैलिडिटी और पैक डिटेल्स चेक करने के लिए कुछ सामान्य कोड नीचे दिए गए है। जिनकी सहायता से Airtel ka Number Kaise Nikale निकाला जा सकता है।

Airtel Number Check Code 2022

Airtel Number Check*282#*121*9#*121*2#
Airtel Balance Check*123#
Airtel Best Offer*121#
Airtel Packs*121*1#
Data Balance*121*2#
Airtel Call Details *121*7#

5.Airtel Thanks App से Mobile Number पता करे

अपना एयरटेल मोबाइल नंबर निकलने का यह तारीक उन यूजर्स के लिए है जो स्मार्टफोन यूज करते है। स्मार्टफोन में अपना मोबाइल नंबर आप Airtel Thanks App की मदद से जान सकते है। 

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड कर लें।

ऐप को डाउनलोड करके ओपन करने पर अपनी सिम को सिलेक्ट करेगे तो आप उसी सिम से लॉगिन कर पाएंगे।

ऐप के ओपन होते ही आपको सबसे ऊपर आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा।

Airtel ka number nikale airtel thanks app

Airtel Thanks ऐप की सहायता से आप अपनी सिम में रिचार्ज कर सकते है, वैलिडिटी जान सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते है।

दूसरे फोन पर कॉल करके अपना मोबाइल नंबर जानें

मोबाइल नंबर जानने का यह तरीका कोई बच्चा भी आसानी से समझ सकता है। इसमें आपको अपने मोबाइल से दूसरे के नंबर पर कॉल करना पड़ता है। ध्यान रहे आप जिस Airtel सिम का नंबर जानना चाहते है उसी से कॉल करना है। 

जैसे ही आप दुसरे के मोबाइल पर कॉल करेगे तो दूसरे फोन में आपका नंबर दिख जाएगा और अगर दूसरे फोन में आपका नंबर पहले से सेव है तो आप उसमे भी चेक कर सकते है। इस तरह आप Airtel Ki Sim Ka Number Kaise Nikale पता कर सकते है।


Airtel Mobile Number निकालने से संबंधित कुछ सवाल जवाब 

एयरटेल सिम का नंबर चेक कैसे करें?

एयरटेल सिम का नंबर चेक करने के लिए *282# पर कॉल कर सकते है।

एयरटेल सिम का नंबर निकलने के लिए यूएसएसडी कोड क्या है?

एयरटेल सिम का नंबर निकलने के लिए यूएसएसडी कोड *282# या *121*9# को डायल कर सकते है।

एयरटेल का टोल फ्री नंबर कौन सा है?

एयरटेल का टोल फ्री नंबर 121(Toll Free) है।

एयरटेल सिम का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एयरटेल के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए 198 पर कॉल कर सकते हैं।

अंतिम कुछ शब्द

आज की इस पोस्ट में हमने Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale 2022 में के बारे में जाना है। यहां पर हमने Airtel Mobile Number पता करने के लिए 4 से 5 तरीकों के बारे में बताया है। आशा करते है आपको समझ आ गया होगा कि अपनी एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले। 

अगर आपको अपना मोबाइल नम्बर निकलने में कोई भी परेशानी होती है तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर के साथ ही हमारे अन्य आर्टिकल्स को भी पढ़े। तो चलिए मिलते है ऐसी ही किसी अगली पोस्ट के साथ।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment