DigitalPeoples एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है, जहां पर हम टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, मोबाइल, गैजेट और टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लोगो के साथ शेयर करते है। इससे आप Technology को बेहतर तरीके से जान सके तथा उसका उपयोग अपने लिए भी कर सकें।
DigitalPeoples Blog के Founder Ramveer Singh है। उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत 2022 की शुरुआत में की। वे एक कॉलेज स्टूडेंट है और उन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और लोगो को बताना बहुत पसंद है। इसी सोच के साथ उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत कर दी।
इंटरनेट पर आपको Technology के बारे में बहुत सारे ब्लॉग English में मिल जाएंगे, लेकिन हिंदी में बहुत ही कम ब्लॉग है जो आपको जानकारी दे। हमारा DigitalPeoples को बनाने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि हम टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी आपके साथ हिंदी भाषा में शेयर कर सके।
Technology, Mobile, Internet, Gadgets और Tips And Tricks के बारे में बेहतर तरीके से जानने के लिए आप इस ब्लॉग को पढ़ सकते है।
DigitalPeoples की टीम से Contact करने के लिए नीचे दिए गए Address पर Mail कर सकते हैं।
Mail ID – digitalpeoplesmanage@gmail.com