5G Network क्या है, 5G नेटवर्क के फायदे और नुकसान

5G Network क्या है, 5G नेटवर्क कब लॉन्च होगा, 5G तकनीक के फायदे, नुकसान, 5G नेटवर्क स्पीड, 5G लॉन्च डेट, 5G Network In Hindi, 5G Network Launch In India, 5G Network Speed

दोस्तो आज के समय में आपने देखा होगा ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो इंटरनेट का इस्तेमाल न कर रहा हो। आजकल हर कोई इंटरनेट के जरिए कुछ न कुछ कर रहा है चाहे वो अपना ऑनलाइन बिजनेस हो या फिर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाना या फिर इंटरनेट का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करना।

भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल इस तेजी से बढ़ रहा है कि आज भारत के लगभग 95% लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे है इसलिए भारत सरकार ने कुछ समय पहले देश को डिजिटल बनाने के लिए इसका नाम डिजिटल इंडिया के रूप में भी रख दिया है।

जैसे कि आपने देखा होगा आजकल गवर्नमेंट के सभी ऑफिस में भी इंटरनेट से काम किया जाने लगा है लगभग सब कुछ ऑनलाइन और डिजिटल हो चुका है। चुकी इंटरनेट का इतना उपयोग होने के साथ साथ इसे तेज और बेहतर बनाने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

यह तो आपको भी पता होगा कि अभी तक हम और आप 4G Internet यानी इंटरनेट की 4th जेनरेशन का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन अब हम धीरे धीरे 5G की और बढ़ रहे है और आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम 5G Network क्या है तथा 5G से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से जानेंगे।

5G Network क्या है?

5G नेटवर्क, 4G नेटवर्क की अगली बेहतर जेनरेशन है या कह सकते है 5th जेनरेशन है जो कि 4G इंटरनेट के बाद सबसे तेज होने वाली टेक्नोलॉजी है। आने वाली यह जेनरेशन सबसे तेज और सबसे बेहतर होने वाली है। 5G के इंटरनेट की स्पीड 4G की तुलना में बहुत तेज है। इसकी स्पीड लगभग 1 Gbps तक होने वाली है।

5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी अपनी पुरानी टेक्नोलॉजी से लगभग 10 गुना तेज है। टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में 5G ने मोबाइल नेटवर्क, रेडियो तरंगों जैसे क्षेत्रों में बहुत तरक्की कर ली है। 5G की स्पीड अधिक होने के कारण डाटा को एक यूजर से दूसरे यूजर तक जाने में बहुत कम समय लग रहा है।

भारत में 5जी के लॉन्च होने से तकनीक के अलग अलग क्षेत्रों में फायदे होने वाले हैं। इस नई इंटरनेट तकनीक से भारत की आर्थिक, राजनीति और रक्षा क्षेत्र में बहुत अच्छी प्रगति देखने को मिल रही है। हालांकि 5G के आने से हमे कुछ और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता।

5G Launch Date In India 

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 अक्टूबर 2022, शनिवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत की गई। इस टेक्नोलॉजी से उच्च गति का इंटरनेट कम समय में Transfer करने की उम्मीद है तथा यह एनर्जी और नेटवर्क क्षमता में भी वृद्धि करेगा।

मोदी ने कहा कि 5जी सेवाएं एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा, 2जी, 3जी और 4जी के समय भारत Technology के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था लेकिन 5G के साथ, भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है। पहली बार भारत टेलीकॉम सेक्टर में ग्लोबल स्टैंडर्ड स्थापित कर रहा है।”

इस कार्यक्रम में बोलते हुए, भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी शनिवार को आठ शहरों में 5G सेवाएं शुरू करेगी, और 2024 तक पूरे देश को कवर करेगी, पीटीआई ने बताया। इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio दिसंबर 2023 तक देश भर में 5G टेलीकॉम सेवाएं लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़े

5G कैसे काम करता है

तो इससे पहले आपने जाना 5G क्या है तो अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर 5G काम कैसे करता है? तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि 5G बहुत ही एडवांस सिस्टम है इसके नेटवर्क प्रसारण के लिए किसी भी टावर को लगाने की जरूरत नही पड़ती है।

इसका प्रसारण बिजली के खंबो पर लगे हुए छोटे छोटे सेलों के माध्यम से किया जा सकता है। खंबों पर लगे हुए छोटे मिलीमीटर तरंग स्पेक्ट्रम सेल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। इस तकनीक के लिए किसी महंगे लाइसेंस या विशेष अनुमति की आवश्यकता नही होती है। 

5G टेक्नोलॉजी के आने से डिजिटल मेमो और टीडीटी का प्रयोग बड़ सकता है। MIMO (मल्टीपल इनपुट और मल्टीपल आउटपुट) यह टेक्नोलॉजी लगभग 950 MBPS की स्पीड तक इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगी। तो चलिए अब जान लेते है 4G नेटवर्क और 5G नेटवर्क में क्या अंतर है?

4G और 5G नेटवर्क में क्या अंतर है

4G Network 5G Network 
4G नेटवर्क 4th जेनरेशन का मोबाइल इंटरनेट सिस्टम है।जबकि 5G नेटवर्क, 5th जेनरेशन का मोबाइल इंटरनेट सिस्टम है।
4G इंटरनेट की अधिक से अधिक डाउनलोड स्पीड 1 Mbps तक है।5G इंटरनेट की अधिक से अधिक डाउनलोड स्पीड 10 Mbps तक है।
4G मोबाइल के (LTE) कम्युनिकेशन सिस्टम पर काम करता है। यहां तक कि 5G नेटवर्क वायरलेस सिस्टम पर भी काम कर सकता है।
4G नेटवर्क की लेटेसी बहुत ज्यादा लगभग 10 ms तक थी5G नेटवर्क की लेटेसी 5ms (मिली सेकंड) है जो कि बहुत बढ़िया है।

5G नेटवर्क की विशेषताएं क्या है

1. 5जी नेटवर्क स्पीड एक सेकंड में 20जीबी की है जो इंटरनेट यूजर्स के लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाली है। इस टेक्नोलॉजी से इंटरनेट के सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा।

2. 4G की तुलना में 5G नेटवर्क में आप 10 जीबी की किसी फाइल को 1 सेकंड में डाउनलोड कर सकते है वहीं 4G में आप 1 सेकंड में 1 जीबी तक डाउनलोड कर सकते।

3. 5G नेटवर्क में इंटरनेट की लेटेंसी बहुत ही कम है आपको बता दे इंटरनेट लेटेंसी जितनी कम होगी डाटा ट्रांसफर उतनी ही तेज गति से होगा।

4. 5G नेटवर्क में आपको High Resolution Capacity मिलती है जो High Bandwidth आधार की टेक्नोलॉजी है।

5. यह टेक्नोलॉजी उच्च गुणवत्ता वाली सेवाए प्रदान करने के क्षमता रखती है साथ ही 5G के आने से सभी रिमोट कंट्रोल सेवाओं में बढ़ोत्तरी होगी।

5G नेटवर्क के फायदे (5G Network Benefits)

  • इंटरनेट की 5G तकनीक के आने से भारत में एक होने वाले इंटरनेट आधारित सभी कामों में तेजी से विकास होगा।
  • 5G नेटवर्क के आने से डाउनलोड तथा अपलोड की जाने वाली फाइलों की स्पीड तेज हो जाएगी।
  • भारत में 5G से रिसर्च सेंटर, गवर्नमेंट कॉलेज और ऑनलाइन स्टडी सैंटर्स में तेजी से विकास होगा।
  • 5G Network के लॉन्च होने से AI पर आधारित मशीनों का बेहतर और तेज गति से इस्तेमाल हो सकेगा।
  • गेमिंग इंडस्ट्री में 5G से बहुत फायदा होगा इससे सर्वर में बहुत तेजी से काम होगा और Gaming Smooth हो जाएगी।
  • 4G से 5G में आने वाली मशीनों में बिजली की खपत भी काफी हद तक कम हो जाएगी।

5G नेटवर्क से होने वाले नुकसान

भारत में 5G के लॉन्च होने से क्या लाभ है यह तो आपने जान लिया लेकिन जब भी कोई नई टेक्नोलॉजी आती है तो इसके कुछ न कुछ नुकसान जरूर होते है जो हमे पता होने चाहिए। हालांकि 5G नेटवर्क, 4G के मुकाबले काफी बेहतर और फायदेमंद है लेकिन इससे होने वाले नुकसान को नजर अंदाज नही किया जा सकता है।

  • सबसे पहला 5G नेटवर्क, 4G के मुकाबले के सामान्य व्यक्ति के लिए महंगा पड़ सकता है।
  • दुसरा 5G नेटवर्क को सभी जगह उपलब्ध होने में 2024 तक का समय लग सकता है।
  • मार्केट में अभी के समय 5G नेटवर्क पर काम करने वाली मशीन बहुत ही कम है।

FAQ;

1.5G नेटवर्क को कब लॉन्च किया जाएगा?

5G को दूसरे देशों में साल 2021 में ही लॉन्च किया जा चुका है।

2.भारत में 5 Network Launch Date क्या है?

भारत में 5 Network को 1 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया है।

3.भारत में कहां कहां पर 5G की सेवा उपलब्ध है?

भारत के कई बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बंगलौर, पुणे, लखनऊ आदि शहरों में 5G सेवा शुरू हो चुकी है।

अंतिम कुछ शब्द

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना 5G नेटवर्क क्या है, 5G India में कब आएगा, 5G के फायदे और 5G के नुकसान के बारे में जाना साथ ही जाना कि भारत में 5G नेटवर्क के लॉन्च होने से क्या लाभ होगा। तो आशा करते है आपको यह जानकारी पढ़कर पता चल गया होगा कि 5G कैसे काम करता है।

अगर आप 4G से 5G में मूव करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है। अगर आप Airtel, Jio जैसी सिम का उपयोग कर रहे है तो शायद आपके मोबाइल में भी 5G का सपोर्ट मिल रहा होगा हालांकि अभी तक यह सेवा सभी शहरों में उपलब्ध नही है।

I Am a Professional Bolg Writer and Also a Blogger. Love to learn about Technology and New Gadgets.

Leave a Comment