नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि किसी भी Video Se Photo Kaise Nikale तथा वीडियो से फोटो निकलने के क्या क्या तरीके है साथ ही जानेंगे कि निकली गई फोटो की क्वालिटी कैसे बढ़ाए।
दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि हम सोशल मीडिया पर कोई वीडियो देख रहे है या कोई मूवी देख रहे है और हमे उसका कोई सीन पसंद आ जाता है, तो हम उसे अपने फोन में कैसे सेव कर सकते है या उस फोटो को अपनी गैलरी में कैसे सेव कर सकते है। आज हम इसी के बारे में जानेंगे।
जब हमे किसी वीडियो की फोटो पसंद आ जाती है और उसे सेव करना चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि वह फोटो कही पर भी उपलब्ध नही है न ही गूगल पर और न ही दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर तो ऐसे में हम उस फोटो को डाउनलोड नही कर सकते।
लेकिन अब आपको यह आर्टिकल पढ़कर कोई समस्या नही होगी कि वीडियो में से फोटो कैसे निकाले क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 या 4 तरीको के बारे में बताने वाले है जिनसे आप आसानी से कुछ ही मिनट में अपनी पसंद के वीडियो में से फोटो को निकाल पाएंगे।
साथ ही आप जानेंगे कि निकली हुई फोटो की क्वालिटी को HD में कैसे सेव करें। तो सबसे पहले हम जान लेते है Video Se Photo Kaise Nikale तो चलिए बिना आपका अधिक समय गवाए आर्टिकल को शुरू करते है।
किसी भी Video Se Photo Kaise Nikale 2022
किसी भी वीडियो से फोटो निकलने के लिए सबसे पहले तो हमारे पास वह वीडियो डाउनलोड होना जरूरी है अगर डाउनलोड नही है तो वीडियो डाउनलोड कैसे करें से पड़कर आप उस वीडियो को डाउनलोड कर लें। तो अब हम यहां पर वीडियो से फोटो कैसे निकालते है के बारे में अलग अलग तरीके से जानेंगे।
Video To Photo Converter App से फोटो निकले
आपको बता दे वीडियो में से फोटो निकलने के लिए आप Video To Photo Converter ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप से आप वीडियो के किसी भी पार्ट में से क्लिप को निकाल सकते है या अपनी पसंदीदा फोटो निकल सकते है। इस ऐप से निकले हुए फोटोज सीधे आपके फोन की गैलरी में Save हो जाएंगे।
Step 1) फोटो निकलने के लिए सबसे पहले Video To Photo Converter ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
Step 2) इसके बाद ऐप्स में जाकर इसे ओपन करे जैसे ही आप Video To Photo Converter App को ओपन करेगे तो यह आपसे Storage की अनुमति मांगेगा जिसे Allow कर लेनी है।
Step 3) अब आपके सामने सीधा Video To Photo यानी वीडियो से फोटो निकलने का ऑप्शन आ जाएगा इस पर क्लिक करके वीडियो को सिलेक्ट कर लें।
Step 4) इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे Capture At Time Image को सिलेक्ट कर लें।
Step 5) बस अब आपके सामने वीडियो क्लिप आ जाएगी इसमें से आप जो भी फोटो निकालना चाहते है उसी समय Capture Button पर क्लिक करे।

Step 6) फोटो कैप्चर करने के बाद उसे सेव करना न भूलें तो इस तरह आप बहुत आसानी से Video To Photo Converter ऐप से फोटोज निकाल सकते है।
यह भी पढ़े
- Instagram Reels Download कैसे करें Without Watermark
- Google पर अपना Photo कैसे डालें; सिर्फ 5 मिनट में
- मोबाइल फोन को साफ कैसे करें | How To Clean Your Smartphone
मोबाइल के वीडियो प्लेयर से वीडियो में से फोटो निकालें
किसी वीडियो में से अपना मनपसंद फोटो निकलकर उसे सेव करना या वॉलपेपर पर लगाना चाहते है या अपने दोस्तो को कोई Funny मूमेंट शेयर करना चाहते है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। Video Se Photo निकलने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है।
जैसे आप अगर विडियोज प्ले करने के लिए मोबाइल के वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल करते है या फिर आप Mx प्लेयर का उपयोग करते है यह तरीका दोनो जगह काम करता है।
इसके लिए सबसे पहले आप उस वीडियो को अपने फोन के वीडियो प्लेयर में ओपन करे जिसमे से आपको फोटो निकालना है।
अब ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है बस आप वीडियो को वहां पर ले जाए जिस पार्ट से आपको वह फोटो निकालना है और उस समय वीडियो को Pause कर दे।
अब आप अपने फोन में स्क्रीनशॉट लेकर बहुत आसानी से उस फोटो को डाउनलोड या सेव कर सकते है।
KineMaster App से Video To Photo Convert करें
KineMaster एक ऐसा वीडियो एडिटर ऐप है जिसके बारे में शायद आपने सुना भी होगा या इसका उपयोग भी किया होगा। यह एक वीडियो एडिट करने वाला बहुत ही पॉपुलर ऐप है लेकिन यह आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगा क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है।
KineMaster को आप क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि KineMaster से आप वीडियो से फोटो भी निकाल सकते है। अगर आप नही जानते कि कैसे करे तो चलिए हम आपको पूरी डिटेल्स में बताने वाले है।
- इसके लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर से KineMaster ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
- KineMaster को ओपन करे और उसमे Create New पर क्लिक करके के बाद आपके हिसाब से फोटो का Ratio चुने।
- अब जिस भी वीडियो से फोटो निकालना चाहते है उसे एडिटिंग के लिए सिलेक्ट कर ले अब आपके सामने बहुत सारे टूल्स सामने आ जाएंगे।
- इसके बाद आपको एक वीडियो की लाइन नजर आएगी वीडियो के जिस पार्ट की फोटो निकालना चाहते है उसे वहां पर सेट करे।
- बस अब आपको स्क्रीन पर बाईं तरफ एक टूल नजर आएगी जिस पर क्लिक करके Capture And Save पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप कैप्चर पर क्लिक करेगे तो वीडियो का फोटो कैप्चर हो जाएगा और सीधा आपके गैलरी में Save हो जाएगा।
वीडियो से निकली हुई फोटो की क्वालिटी बढ़ाए
कई बार ऐसा होता है की आप जिस वीडियो में से फोटो निकाल रहे है उनकी क्वालिटी Hd में नही आती है या खराब आती है। तो फोटो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए एक एप्लीकेशन का उपयोग करके उसे HD में बना सकते है। इसके लिए आप Remini ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और इस ऐप से आप फोटो को Enhance करके उसकी क्वालिटी बड़ा सकते है।
FAQ;
1.क्या किसी वीडियो को फोटो में कन्वर्ट कर सकते है?
हां, Video To Photo Converter ऐप से वीडियो को फोटो में कन्वर्ट कर सकते है।
2.वीडियो से फोटो कैसे बनाते है?
किसी भी वीडियो से फोटो बनाने के लिए स्क्रीनशॉट लेकर उसका फोटो बना सकते है।
3.वीडियो से फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?
वीडियो से फोटो बनाने के लिए KineMaster ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
सारांश
आज के इस लेख में हमने जाना कि Video Se Photo Kaise Nikale किसी भी वीडियो से फोटो निकलना बहुत आसान है। आशा करते है आपको यह लेख पढ़कर समझ आ गया होगा कि वीडियो में से फोटो कैसे निकालते है। अगर फोटो निकलने में कोई भी परेशानी आती है तो बिना सोचे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करें।
तो अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तो के साथ इसे शेयर करें जिससे हमे हौसला मिले और हम इसी ही और जानकारी आप तक पहुंचा सकें। DigitalPeoples की बाकी पोस्ट भी पढे और हमसे जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरूर करें।